twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कॉंफिडॆंट हूं मगर ओवर कॉंफिडेंट नहीं

    By Super
    |

    'कसम से" से अपना टेलीविजन सफर शुरू करने वाली प्राची देसाई न सिर्फ एकता कपूर की दुलारी है बल्कि अब वह दर्शकॉं के साथ साथ बॉलीवुड की भी दुलारी हो चुकी हैं. डांस शो 'झलक दिखला जा" जीतने के बाद उन्होंने इस बात का सबूत दे दिया कि दर्शक उन्हें कितना चाहते हैं. उनकी चाहत पर उम्मीद जताते हुए प्राची एक और रिएलिटी शो 'यह है जलवा" में भाग लेने के लिए कमर कसकर तैयार खडी हो चुकी हैं.

    इस शो 'ये है जलवा" में आपको पांच बच्चों को डांस सीखाना है वहीं पिछले डांस शो 'झलक दिखला जा" में आपको डांस सीखाने के लिए मेंटर थे. सो किस तरह की तैयारी की है ?
    देखिए तैयारी तो कोई खास नहीं की है. इस शो में जो प्रतियोगी हैं वह मुझसे भी काफी जोशीले हैं सो मुझे नहीं लगता कि मुझे कोई खास तैयारी करने की ज़रूरत है. मुझे लगता है उन्हें अपने साथ सहज करना मेरे लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है और वही मेरी सबसे बडी तैयारी होगी.


    अभी राखी ने कहा कि इस शो “ये है जलवा" में कोई बहू नहीं है इसलिए मैं इस शो में भाग ले रही हूं. इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगी ?
    इस बारे में मैं यही कहना चाहूंगी कि शायद उन्होंने गौर नहीं किया इस शो में एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार बहुएं हैं. हम सभी बहुएं सिर्फ शो में रहती हैं मगर यहां हम सब वह है जो हम हैं. मुझे लगता है मैं बानी की हैसियत से नहीं प्राची देसाई की हैसियत से इस शो में भाग ले रही हूं. जब राखी ने यह कहा तो साथ ही उसने एक बात और कही थी कि कोई भी बहू 9x चैनल की नहीं है, जिसका उसे डर था.

    आपने कहा था कि आप कॉंफिडॆंट है मगर ओवर कॉंफिडेंट नहीं है हालांकि आप पिछला डांस शो 'झलक दिखला जा" की विजेता रह चुकी हैं ?
    जी हां. यह बिल्कुल सच है कि मैं कॉंफिडेंट हूं मगर ओवर कॉंफिडॆंट नहीं. यकीन मानिए यह बात मैं पूरे दिल से कह रही हूं. मैं एक शो जीत चुकी हूं मगर मैं मेहनत करना छोड नहीं सकती. मैं इस शो में उससे भी अधिक मेहनत करूंगी क्योंकि दर्शकों की अपेक्षाएं मुझसे काफी बढ चुकी है. उन्होंने अपने अमूल्य वोटों से मुझे जीताया है और मुझे उनकी अपेक्षाओं पर अब खरा उतरना है. इस शो में मुझे पांच लोगों को डांस सीखाना है और उन्हें जीताना है. उनके सपनों को सच करने के लिए मुझे और मेहनत करनी पडेगी.

    आपको नहीं लगता यह अपेक्षाएं आपके लिए दबाव साबित हो रही हैं ?
    जी नहीं. यह किसी प्रकार का दबाव नहीं है मगर कई बार बहुत रिहर्सल, शूटिंग और अधिक मेहनत करने के कारण हम काफी थक जाते हैं. मगर दर्शकों की तरफ से कभी कोई दबाव नहीं रहता है. उनकी तरफ से होने वाला दबाव काफी फायदेमंद साबित होता है क्योंकि वह आपको चाहते हैं तभी आपसे अपेक्षाएं रखते हैं.

    'ये है जलवा" के आपके ग्रुप 'मस्ती की पाठशाला" की आप टिचर हैं तो खुद कितनी मस्ती करती हैं ?
    मैं बहुत ज़्यादा मस्ती करती हूं. मुझे खुशी है कि मुझे मेरी उम्र के कॉलेज के बच्चो का साथ मिला है. मैंने दो साल से कॉलेज की शक्ल ही नहीं देखी है सो इसके माध्यम से मुझे उनके साथ थोडे कॉलेज के दिन ताज़ा करने का मौका मिलेगा. रिहर्सल के अलावा हम काफी साथ साथ घूमते हैं.

    अभी आपने कहा कि दो साल से आपने कॉलेज की शक्ल ही नहीं देखी तो क्या आप उनके साथ कॉलेज की कुछ बातें भी शेयर करती हैं ?
    देखिए अभी तो मैंने सिर्फ दो तीन दिन ही उनके साथ शूटिंग की है. इन कुछ दिनों में मुझे नहीं लगता है कि वह मेरे साथ कम्फर्टेबल हो गए हैं मगर फिर भी मैं कोशिश कर रही हूं कि मैं उन्हें कम्फर्टेबल महसूस करवाने में सफल हो सकूं. मुझे लगता है अभी वह मुझसे थोडे हिचकिचा रहे हैं. हालांकि पहले दिन जब वह आए तो वह मुझे मैम कहकर पुकारने लगे. मेरे मना करने पर फिलहाल अभी वह प्राची तक पहुंचे हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि वह मेरे साथ काफी सहज हो जाए जिससे हम और भी ज़्यादा मज़े कर सके.

    इस शो के अलावा फरहान अख्तर के साथ आपने एक फिल्म साइन की है उसके बारे में बताइए ?
    जी हां. उस फिल्म का नाम 'रॉक ऑन" है. उसकी शूटिंग अभी जारी है. हम दोनों की यह पहली फिल्म है इसलिए हम दोनों काफी मेहनत कर रहे हैं. यह फिल्म पूरी तरह से मुम्बई पर आधारित है और मैं मुम्बई की छोरी की भूमिका निभा रही हूं. यह अनुभव मेरे लिए काफी यूनिक है. मुझे यह देखकर काफी हैरानी हो रही है कि फरहान अख्तर जितने अच्छे निर्देशक हैं उतने ही अच्छे वह अभिनेता भी हैं. इससे ज़्यादा इस फिल्म के बारे में बताने की मुझे अभी आज्ञा नहीं है.

    अच्छा यह बताइए कि यह किरदार आपसे कितना रिलेट करता है ?
    यह मुझसे 50 प्रतिशत मिलता जुलता है. हां 'बानी" के किरदार से यह काफी अलग है. यह किरदार मेरी तरह आत्मविश्वासी तथा मेहनती है.

    बहू से प्रतियोगी और अब नायिका बन चुकी हैं. अपने इस सफर से संतुष्ट हैं ?
    मैं बहुत ज़्यादा खुश हूं और इससे ज़्यादा की उम्मीद मैं नहीं कर सकती हूं. मेरी कोशिश यही है कि मुझे अभी जो एक मौका मिला है उसे मैं न गवाऊं. मेरे ख्याल से कोई भी नहीं चाहेगा कि इतना अच्छा मौका वह चूक जाएं सो इसके लिए मैं काफी मेहनत भी कर रही हूं.

    फिर भी कोई अपेक्षाएं है कि अब मुझे यह भी चाहिए ?
    मेरा कोई पर्टिक्यूलर सपना नहीं है. बचपन से मेरी ख्वाहिश थी कि मैं एक नायिका बनूं और वह ख्वाहिश मेरी पूरी हो चुकी है. अभी यही आशा करती हूं कि जितना मिला है उसे संभाल कर रख सकूं.

    एक बहू के तौर पर आपको दर्शकों ने काफी अपनाया, क्या एक नायिका के तौर पर आपको वह अपनाएंगे ?
    देखिए मैं उनसे यही प्रार्थना कर सकती हूं कि अब तक उन्होंने मेरा जितना साथ दिया है आगे भी इसी तरह देते रहें. अगर मैने अपने कैरियर को रिस्क पर रखकर नायिका बनने का फैसला किया है तो सिर्फ इसलिए क्योंकि मुझे अपने दर्शकों पर पूरा भरोसा है. मैं भी उन्हें उतना चाहती हूं जितना कि वह मुझे चाहते हैं. उनके बल पर आज मैं बहू से एक रिएलिटी शो जीत गई और दूसरे शो को जीतने की तैयारी में लगी हुई हूं. मुझे यकीन है दर्शकों का भरोसा मुझ पर बरकरार रहेगा.

    इन दिनों टेलीविज़न और फिल्म दोनो जगह आप काफी व्यस्त है सो समय का बंटवारा कैसे करती हैं ?
    मुझे लगता है इस बात को लेकर मुझसे ज़्यादा मेरी मम्मी परेशान हैं. 'कसम से" की कुछ दिनों की शूटिंग बाकि है सो फिल्म की शूटिंग के साथ साथ मैं इसकी शूटिंग में भी व्यस्त थी. अब यह शो भी शुरू हो गया है जिसके लिए मुझे अब और समय की ज़रुरत है. मगर ठीक है कोशिश कर रही हूं.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X