twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    चट सवाल पट जवाब: नौहीद सायरसी

    By Super
    |

    कौन सी फिल्म है जिसने आपको रुला दिया ?
    राज कपूर की सभी फिल्में.

    ऐसा कौन सा शख्स है जिसे आप माफ करना चाहेंगी ?
    मैं कभी किसी से इतना नफरत या नाराज़ होती ही नहीं जिसके लिए मुझे उसे माफ करना पडे. मैं समझती हूं ज़िंदगी बहुत छोटी है. इसे किसी से नाराज़ होने में बर्बाद नहीं करनी चाहिए.

    ऐसी कोई फिल्म जिसे बचपन से लेकर आज तक सौ बार देखी हो ?
    चालबाज़. यह फिल्म मुझे इतनी पसंद है कि इसे मैं हर रोज़ देख सकती हूं.

    अंतिम बार खत किसे लिखा था और कब लिखा था ?
    अपने दोस्तों को और वह भी तीन चार दिन पहले. मुझे खत लिखना बहुत पसंद है.

    आपका फेवरिट गैजेट कौन सा है ?
    मेरा गेम बॉय. यह हमेशा मेरे साथ रहता है.

    आपके सेल फोन का ब्रैंड ?
    सोनी एरिक्सन.

    अंतिम बार छुट्टियां मनाने कहां गई थी ?
    अंतिम छुट्टियां तो मैं भूल भी गई. फिलहाल अभी कल परसों मैं गोआ जाने वाली हूं.

    कौन सी चीज़ आपको रुला सकती है ?
    मुझे किताबें रुला सकती है. खालिद हुसैन की दो किताब है - 'काइट रनर" और '1000 स्प्लेंडिड संस". इन दो किताबों को मैं जब पढती हूं तब रोती हूं. यह मेरी पसंदीदा किताबें है.

    आप किस तरह से याद किए जाना चाहती हैं एक कलाकार के रूप में या एक इंसान के रूप में ?
    फिलहाल तो मैं यही चाहूंगी कि लोग मुझे कलाकार के तौर पर याद करें.

    कोई खाना बना सकती हैं ?
    हां मैं चावल, दाल, रोटी और ऑमलेट बना सकती हूं.

    आपको किस चीज़ से सबसे अधिक नफरत है ?
    किसी से भी नहीं.

    अगर आपको मौका मिले तो देश के लिए क्या करेंगी ?
    मैं सभी को शिक्षित करना चाहूंगी. हो सका तो कम से कम दसवीं तक की पढाई सभी के लिए कम्पल्सरी कर दूंगी.

    आपका पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन कौन सा है ?
    बिना किसी शक के गोआ.

    अगर स्वयं में कुछ बदलना हो तो क्या बदलेंगी ?
    कुछ भी नहीं.

    आपके पसंदीदा हीरो हीरोइन कौन से है ?
    मेरे पसंदीदा हीरो है आमिर खान, आमिर खान और आमिर खान. हीरोइन में मुझे माधुरी दीक्षित बहुत पसंद है.

    आपके लिए अब तक का खुशनुमा पल कौन सा रहा ?
    मैं बहुत खुशमिजाज़ लडकी हूं. हर दो दिन में मैं अपने लिए एक खुशनुमा पल निकाल लेती हूं. मुझे लगता है खुशियां हमारे आस पास होती है बस हमें उन्हें ढूंढनी पडती है.

    अंतिम बार आपने चैरिटी कब की थी ?
    मैं हर साल चैरिटी करती हूं. मैं प्रोजेक्ट क्रेयोंस का हिस्सा हूं उसमें आप एक बच्चे को एडोप्ट कर सकती हैं. एडोप्ट करने का अर्थ उसे अपने साथ घर में रखना नहीं बल्कि उसके भोजन, शिक्षा तथा कपडों का प्रबंध करना. उसके लिए साल में एक बार कुछ पैसे भरने पडते हैं. कितने पैसे हैं वह मैं आपको नहीं बता सकती.

    वह क्या चीज़ है जिससे आप कभी उबती नहीं ?
    म्यूज़िक. मुझे हर तरह का संगीत बहुत पसंद है.

    रिलैक्स करने के लिए क्या करती हैं ?
    बहुत सोती हूं.

    आपके लिए अब तक की सबसे यादगार जगह कौन सी रही ?
    मेरी हिटलिस्ट में सिर्फ गोआ का ही नाम है.

    आपका फिटनेस शेड्यूल क्या है ?
    मेरा फिटनेस शेड्यूल कुछ भी नहीं है. मैने अभी कुछ दिनों पहले ही फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया है. वैसे मेरे फिटनेश शेड्यूल में जॉगिंग और योगा शामिल है.

    जिम जाती हैं यदि हां तो कौन सा ?
    मुझे जिम जाना बिल्कुल पसंद नहीं है. जब मौका मिले तो मैं एक घंटा स्विमिंग ज़रूर करती हूं.


    आपके खाने में ऐसी कौन सी चीज़ है जो बहुत ज़रूरी है ?
    मेरे लिए खाने में चावल होना बहुत ज़रूरी है मगर जब से मैं अपने फिटनेस पर ध्यान देने लगी हूं तब से मैं चावल से और चावल मुझसे थोडा नाराज़ हो गया है.

    कौन सा खेल सबसे अधिक पसंद है ?
    मुझे बैडमिंटन बहुत पसंद है.

    छुट्टी का दिन कितना मायने रखता है ?
    छुट्टी का दिन मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मेरी कोशिश रहती है कि इस दिन मैं देर से उठूं मगर क्या करूं हर रोज़ आठ बजे उठने के कारण न चाहते हुए भी मेरी आंख आठ बजे खुल जाती है.

    उसे किस तरह गुज़ारती हैं ?
    अगर ज़्यादा दिन की छुट्टियां हो तो मैं कहीं बाहर घूमने चली जाती हूं मगर एक दिन की छुट्टी हो तो मैं अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखना और घूमना पसंद करती हूं.

    सबसे अधिक किस स्त्री पुरूष से प्रभावित हैं ?
    अपने माता पिता से.

    Read more about: interview
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X