twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शाहरूख से मिलकर शर्मा गयी: श्‍वेता

    By Staff
    |

    Sweta Kumar
    हिमेश रेशमिया की फिल्‍म् कर्ज से बालीवुड में कदम रखने को तैयार श्वेता कुमार कभी शाहरुख से मिलकर मै पूरी लाल हो गई थी। आइए जाने उनकी जिंदगी के अन्‍य पहलुओं को-

    प्रश्न - पहली बार सबसे महंगी चीज़ कौन सी खरीदी थी और क्या थी वह ?
    उत्तर - पहली बार सबसे मंहंगी चीज़ मैंने अपनी बहन के लिए अठारह हज़ार का सेल फोन खरीदा था।

    प्रश्न - पहली बार बाहर झगडा कब किया था ?
    उत्तर - हां मगर वह झगडा मैने नहीं किया था उस लडकी ने शुरू किया था जिससे मैं लडी थी। मुझे याद है चार साल पहले हम सब दोस्त एक कॉफी शॉप में बैठे थे। हम वहां अक्सर जाया करते थे और वहां एक लडकी थी जिसे हमसे ना जाने क्या परेशानी थी। तीन चार दिन तक यूं ही हमें वह परेशान करती रही मगर एक दिन उसने हद कर दी। उसने मेरे पापा और मेरे परिवार के खिलाफ बहुत कुछ बुरा कहा। तब तो मेरा दिमाग ऐसा खराब हुआ कि मैंने उसकी हालत खराब कर दी।

    प्रश्न - पहली बार शर्म से लाल कब हुई थी ?
    उत्तर - शर्म से तो नहीं मगर हां खुशी से लाल ज़रूर हुई थी जब शाहरुख खान से मिली थी। जे डब्ल्यू मैरियट में रितेश के जन्मदिन के दौरान मैं शाहरुख खान से पहली बार मिली थी। उस दिन मैं पूरी लाल हो गई थी।

    प्रश्न - पहला क्रश ?
    उत्तर - मेरा पहला क्रश शाहरुख खान ही थे। जब मैं स्कूल में थी और पहली बार शाहरुख की फिल्म देखी थी तब से मुझे उनसे मोहब्बत हो गई।

    प्रश्न - पहला ऑटोग्राफ देते वक़्त कैसा महसूस किया था ?

    उत्तर - पहला ऑटोग्राफ देते वक़्त काफी दर्द महसूस हुआ था क्योंकि उस समय मैं अस्पताल के बिस्तर पर थी और मेरे हाथ में सलाइन लगी थी।

    प्रश्न - पहला शॉट देते वक़्त कैसा लगा था ?
    उत्तर - मुझे कैमरे से इतना डर नहीं लग रहा था जितना आस पास खडे लोगों को देखकर लग रहा था। शुरूआत में थोडा नर्वस थी मगर जब सतीश जी से मैंने बात की तो मैं काफी सहज हो गई। जब मैंने अपना शॉट दिया तो मुझे लगा ही नहीं कि मेरे पास भीड खडी है।

    प्रश्न - पहली कमाई ?
    उत्तर - कॉलेज के दिनों में मैं अपने मामा अनिल शर्मा ('सुहाग", 'होगी प्यार की जीत" और 'मदहोशी") को असिस्ट करती थी। उनकी तरफ से हर महीने पांच या दस हज़ार रुपए मिलते थे।

    प्रश्न - पहला गम ?
    उत्तर - जब मेरे नाना जी की मृत्यु हुई थी तब वह मेरे लिए पहला गम था।

    प्रश्न - पहली मुस्कान जो आज तक याद है ?
    उत्तर - मुझे मेरी मुस्कान याद है जब मैं पहली बार शाहरुख खान से मिली थी।

    प्रश्न - शूटिंग का पहला दिन ?
    उत्तर - शुरूआत में मैं काफी नर्वस थी मगर उसके बाद पूरा दिन काफी ज़बर्दस्त था।

    प्रश्न - वह पहला मौका जब खुद पर गर्व महसूस हुआ हो ?
    उत्तर - 'कर्ज़" के प्रोमो के दौरान पहली बार खुद को टीवी पर देखकर बहुत अच्छा लगा था।

    प्रश्न - पहली बार जब किसी ने आपको नीचा दिखाने की कोशिश की थी ?
    उत्तर - भगवान की दया से ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।

    प्रश्न - पहली बार जब अपने काम से उबे हों ?
    उत्तर - जी नहीं। ऐसा कभी नहीं हुआ है जब मैं अपने काम से उबी हूं।

    प्रश्न - पहली बार जब किसी को मिस किया ?
    उत्तर - जी हां। 'कर्ज़" की शूटिंग के लिए जोहानिसबर्ग में बीताए दो महीनों के दौरान मैंने अपने परिवार को काफी मिस किया।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X