twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'हीरोज' करियर की महत्वपूर्ण फिल्म है: सोहैल

    By Super
    |

    सोहैल अपनी हर फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं। फिलहाल एक बार फिर एक नए अंदाज़ में वह समीर कार्णिक की फिल्म 'हीरोस" में दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आएंगे। आइए जानें एक्टिंग के अलावा फिल्म निर्माण और निर्देशन के फ्रंट में वह क्या कर रहे हैं।

    प्रश्न - 'हैल्लो" के बाद 'हीरोस" आनेवाली है। नर्वस हैं या उत्साहित ?

    उत्तर - दअसल मैं काफी बेचैन हूं क्योंकि इस फिल्म का इंतज़ार मुझे काफी दिनों से था। इस फिल्म की खासियत यह है कि इसमें सभी किरदारों के साथ पूरा न्याय किया गया है। मुझे लगता है यह मेरे कैरियर की सबसे बडी फिल्म है।

    प्रश्न - 'हीरोस" में अपने किरदार के बारे में बताइए ?

    उत्तर - इस फिल्म में मेरा नाम समीर है मगर सभी मुझे सांड कहकर बुलाते हैं क्योंकि वह दिमाग से मोटा है, अर्थात काफी मूर्खतापूर्ण हरकतें करता है। उसकी ज़िन्दगी में कोई लक्ष्य नहीं है। बिना मेहनत किए उसे अमेरिका जाना है क्योंकि उसके अनुसार उसका एकमात्र सपना यही है। मैं और वत्सल मुख्यत: मीडिया स्टूडेंट हैं। कॉलेज के प्रोजेक्ट के लिए हमें एक फिल्म बनानी होती है सो हम निकल पडते हैं। हम अपनी यात्रा में सफल होते हैं और एक ऐसी फिल्म बनाते हैं जिसमें हमारे हीरोज़ वो होते हैं जो आर्मी से जुडे बिना लोगों की भलाई में लगे रहते हैं।

    प्रश्न - अपने सभी को स्टार के बारे में क्या कहना चाहेंगे ?

    उत्तर - सभी के साथ अनुभव काफी अच्छा रहा। मेरे ऑपोज़िट अमृता अरोरा है। वह हमारे परिवार का हिस्सा होने के कारण उनके साथ एक सहजता रही मगर सबसे अधिक मैं प्रीति से प्रभावित हुआ। यह मेरी उनके साथ पहली फिल्म है और मैं इस फिल्म से ही उनका फैन बन गया। वह ना सिर्फ बेहतरीन कलाकार हैं बल्कि बेहतरीन इंसान भी हैं। अगर उन्हें कोई आपत्ति ना हो तो मैं भविष्य में उनके साथ ज़रूर काम करना चाहूंगा। सन्नी देओल बहुत अच्छे लगे। वह इतने प्रोफेशनल हैं कि सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ध्यान देते हैं। वह दुसरों की तरफ कभी नहीं देखते।

    प्रश्न - शूटिंग के दौरान आपने और वत्सल ने बाइक से काफी यात्रा की। कोई यादगार पल ?

    उत्तर - मै जब अठारह साल का था तब से बाइक की सवारी कर रहा हूं मगर कभी बाइक से गिरा नहीं। इस फिल्म में वत्सल की कृपा से मुझे यह अनुभव भी मिल गया।

    प्रश्न - इस फिल्म का नाम पहले “मेरा भारत महान" था। पर्सनली आपको क्या लगता है 'हीरोस" बेहतर था या 'मेरा भारत महान" ?

    उत्तर - आम तौर पर एक फिल्म के लिए कई टाइटल रखे जाते हैं। इस फिल्म के लिए भी 'मेरा भारत महान" के साथ 'शहज़ादे" और 'हीरोस" टाइटल तय किए गए थे। इन तीन नामों को लेकर काफी विवाद था कि इस फिल्म का टाइटल आखिर क्या होना चाहिए। अंत में यह तय हुआ कि पहले हम फिल्म बनाते है, उसके बाद सोचते हैं कि कौन सा टाइटल अधिक जंचेगा। जब हमनें फिल्म देखी तो ऐसा लगा इसके लिए "हीरोस" एकदम सटीक और यूनिवर्सल टाइटल है।

    प्रश्न - इस पूरी फिल्म का यादगार अनुभव कैसा था ?

    उत्तर - मैंने पूरी दुनिया देखी है मगर भारत घूमने के बाद ऐसा लगा हमारे भारत से अच्छा कोई देश नहीं है। हम फिज़ूल में शूटिंग के लिए विदेशी ज़मीं का सहारा लेते हैं। मुझे लगता है इस फिल्म से मैंने रियल इंडिया की खोज की।

    प्रश्न - इस फिल्म में एक खास सीन में आप बिना शर्ट के नज़र आए हैं। इस पर भाई सलमान खान के क्या कमेंट थे ?

    उत्तर - हां उन्होंने मुझे देखते ही कहा, “अरे तुम इतने मोटे क्यों लग रहे हो"। तब मैने उनसे यही कहा, “क्योंकि मैं इस फिल्म में सांड बना हूं ना"। यह सुनकर वह ज़ोर ज़ोर से हंसने लगे। वाकई मैं इस फिल्म में मोटा नज़र आ रहा हूं क्योंकि वह चाहते थे कि मैं थोडा आलसी और वत्सल से बडा दिखूं। जब मैं यह सीन कर रहा था तब मेरे दिल में बार बार यह ख्याल आ रहा था कि इस सीन के बाद लोग ना चाहते हुए भी मुझे सलमान भाई से कंपेअर करेगे सो मैं कोशिश भी क्यों कर रहा हूं। मगर फिर भी यह फिल्म की मांग थी।

    प्रश्न - समीर कार्णिक की पिछली फिल्म 'नन्हें जैसलमेर" असफल रही थी। इस फिल्म के दौरान उनके साथ काम करके कैसा लगा ?

    उत्तर - उनके साथ काम करके मैंने यही जाना कि एक निर्देशक के तौर पर समीर काफी बेहतरीन हैं। उनकी पिछली फिल्म फ्लॉप होने का कारण उनकी कहानी थी क्योंकि टेक्नीकली वह काफी मजबूत हैं। मुझे लगता है इस बार उन्होंने सही कहानी पकडी है। यह सिर्फ मेरा नहीं सभी कलाकारों का कहना है वर्ना सलमान भाई, प्रीति, मिथुन सर और सन्नी सर कभी तैयार नहीं होते। सभी का मानना था कि यह फिल्म बहुत अच्छी बनेगी और उन्होंने यह कर दिखाया।

    प्रश्न - कभी ऐसा होता है कि जब आप दुसरे निर्देशक के निर्देशन में काम करते हैं तो किसी सीन को लेकर उन्हें कोई सलाह दें क्योंकि आप खुद एक निर्देशक हैं ?

    उत्तर - देखिए हमारी जो भी बातचीत होती है वह कहानी पर होती है। सेट पर पहुंचने के बाद हम तब तक कोई बातचीत नहीं करते जब तक कि उसमें कोई बदलाव हो। अगर निर्देशन कहानी में कोई बदलाव करता भी है तो उसे कलाकार को इसका स्पष्टिकरण देना पडता है। अगर कलाकार उससे सहमत हो तो ठीक है वर्ना बदलाव का फैसला बदल दिया जाता है। मगर मैं ऐसा नहीं करता।

    प्रश्न - तो क्या अगर यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि सोहैल खान निर्देशक होने के बावजूद निर्देशकों के नायक हैं ?

    उत्तर - जी हां बिल्कुल क्योंकि एक निर्देशक होने के नाते मैं दुसरे निर्देशकों की इज़्ज़त करता हूं।

    प्रश्न - अपने सभी को स्टार को एक वाक्य में डिफाइन करें तो ?

    उत्तर - सन्नी देओल - स्ट्रॉग, बॉबी देओल - निश्चयी, सलमान खान - बेहतरीन, डिनो मोरिया - दोस्त, प्रीति ज़िंटा - प्रोफेशनल।

    प्रश्न - आपके अनुसार सरदार की पोशाक में सन्नी और सलमान, इन दोनों में सबसे बेहतर कौन लग रहा है ?

    उत्तर - मेरे अनुसार सरदार की पोशाक में सन्नी देओल ही सबसे अच्छे लगते है मगर फिज़िक में सलमान भाई।

    प्रश्न - पिछली तीन फिल्मों में सलमान भाई के साथ काम करके अब उनके साथ काम करना कैसा लगता है ?

    उत्तर - काफी सहज और अच्छा। हम एक दुसरे को अच्छी तरह से समझते हैं, जो हमारे काम में दिखाई देती है। सलमान भाई खुद भी यह मानते हैं कि एक अच्छी फिल्म के लिए टीम वर्क का बहुत ज़रूरी है। यह सिर्फ सलमान भाई की बात नहीं है। दरअसल सभी कलाकार यदि एक दुसरे को कॉम्प्लिमेंट करते हुए काम करें तो उसका प्रभाव फिल्म में दिखाई देता है।

    प्रश्न - पिछली तीनों फिल्मों में सलमान भाई के साथ आपकी केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था। क्या आनेवाली फिल्मों में वह जादू बरकरार रहेगा ?

    उत्तर - देखिए तीनों फिल्में काफी अलग जॉनर की है। 'मिस्टर एंड मिसेस खन्ना", 'वीर" तथा 'हीरोस" में से 'मिस्टर एंड मिसेस खन्ना" ऐसी फिल्म है जिसमें दर्शकों का मनोरंजन हो क्योंकि यह फिल्म रोमांटिक होने के साथ साथ लाइट नोट पर बनाई गई है।

    प्रश्न - फिल्म निर्माण, निर्देशन और अभिनय में से क्या सबसे अधिक पसंद है ?

    उत्तर - फिल्म निर्माण। मुझे ढेर सारे टैलेंट को कैमरे के सामने लाना बहुत अच्छा लगता है। साथ ही जब आप फिल्म निर्माता हो तो आप सभी चीज़ों से जुडे रहते हैं। इससे बहुत सारी चीज़ें सीखने का मौका मिलता है।

    प्रश्न - फिलहाल 'अमर अकबर एंथोनी" की क्या स्थिति है ?

    उत्तर - जैसे ही 'पार्टनर 2" खत्म हो जाए तब यह फिल्म अगले साल सितंबर अक्तूबर माह में शूटिंग के लिए फ्लोर पर चली जाएगी।

    प्रश्न - भविष्य में कोई खास किताबी किरदार निभाना चाहेंगे ?

    उत्तर - इस सवाल का जवाब देना थोडा मुश्किल है क्योंकि मैं किताबें नहीं पढता सिर्फ फिल्में देखता हूं।

    प्रश्न - हमनें यह भी सुना है कि आप, सलमान भाई, गोविन्दा और डेविड धवन मिलकर 'टॉम एंड जेरी" बनाना चाहते हैं ?

    उत्तर - अभी कुछ खास सोचा नहीं है। फिलहाल 'टॉम एंड जेरी" टाइटल मैंने रजिस्टर कर लिया है। इसमें दो कलाकारों की कॉमेडी को दर्शाने का ख्याल है। पहले काफी लोगों को लगा था कि वह 'पार्टनर 2" है मगर जी नहीं यह अलग फिल्म है और वह अलग। 'पार्टनर" नाम दर्शकों में एक ब्रांड बन चुका है और मैं उसकी शुद्धता बरकरार रखना चाहता हूं।

    प्रश्न - अपनी आनेवाली फिल्मों के बारे में बताइए ?

    उत्तर - मेरी आनेवाली फिल्मों में 'किसान", 'मैं और मिसेस खन्ना" और 'वीर" प्रमुख हैं।

    सिनेमा की खबरें: हर रोज फ्री एसएमएस

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X