twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    धूम को स्टार पावर की जरुरत नहीं- अभिषेक बच्चन

    |

    धूम 3 के इंसपेक्टर जय दीक्षित यानी अभिषेक बच्चन का मानना है कि धूम सीरीज को किसी भी स्टार पावर की जरुरत नहीं है। आमिर खान, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा इन सभी की जरुरत धूम को नहीं है। धूम खुद में एक हिट सीरीज है और अगर फिल्म में ये स्टार्स ना भी हों तो लोग फिल्म देखने आएंगे ही। क्योंकि वो फिल्म से बहुत जुड़ चुके हैं। धूम 3 फिल्म को बहुत ज्यादा हाइप मिल रहा है क्योंकि फिल्म में आमिर खान इस बार विलेन का किरदार निभा रहे हैं। लेकिन कहीं ना कहीं इस वजह से जय और अली के किरदार निभा रहे अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा फिल्म के प्रमोशनल ईवेंट्स से काफी दूर रहे।

    आइये जानते हैं सात साल बाद एक बार फिर से इँस्पेक्टर जय का किरदार अभिषेक बच्चन के इंटरव्यू के कुछ अंश-

    - सात साल बाद आप फिर से जय दीक्षित के किरादर में वापस आ रहे हैं। क्या कोई बदलाव है इस किरादर में या सबकुछ पहले ही जैसा है?

    जय दीक्षित का ये एक कंफर्ट जोन है। सात साल भी वो पहले की ही तरह है और उसके किरदार में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं आए हैं। ये बहुत ही अच्छा एक्सपीरियस हैं कि इतने सालों बाद भी आप पहले ही जैसे हैं। धूम में जय के किरदार के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नही किया गया है।

    - धूम की परिभाषा क्या है आपके लिए?

    धूम मेरे लिए एक फिल्म नहीं है। धूम से मेरी कई सारी इमोशनल चीजें जुड़ी हुई हैं। धूम मेरी पहली हिट फिल्म थी, धूम फिल्म के जरिये मुझे कई सारे अच्छे दोस्त मिले। इसके हर एक सीक्वल में काम करना बहुत ही मेमोरेबल रहा। यहां तक कि पहले पार्ट में जो कि बहुत ही छोटी सी फिल्म थी उदय और मैं बात कर रहे थे कि जब हम धूम के बारे में सोच रहे थे तो किसी को नहीं पता था कि ये इतनी बड़ी और हिट फ्रेंचाइजी बन जाएगी। हम सिर्फ कुछ नया लाना चाहते थे। आदि आदित्य चोपड़ा और मैंने सोचा था कि किस तरह से एक्शन जोनर को एक नयी परिभाषा दी जाए एक नया एक्सपीरियंस बनाया जाए। कूल बनाएं यंग बाईक को इनवॉल्व करें। किसी को पता नहीं था कि हम इसका तीसरा पार्ट बनाएंगे।

    - धूम 3 में फिर से सात साल पुराना किरादर निभाने के लिए आप कैसे तैयार हुए? बोर नहीं फील हुआ कभी एक ही जैसा किरदार निभाते निभाते?

    जब धूम 3 बनने वाली थी उदय ने मुझे कॉल किया और पूछा कि क्या आपको आदित्य का कॉल आया। तो मैंने कहा कि हां आया उससे पहले आमिर का कॉल आया। उदय ने मुझसे पूछा कि क्या तुम ये फिल्म कर रहे हो मैंने उससे पूछा कि क्या तुम ये फिल्म कर रहे हो। हम दोनों का जवाब यही था कि अगर तुम कर रहे हो तो मैं भी कर रहा हूं। तो हम दोनों शुरु हो गये। धूम बहुत ही फन था, मैं और उदय दोनों जय और अली के किरदार को इतना अच्छी तरह से पहचान गये हैं इतना अच्छी तरह से जान गये हैं कि हम सोते हुए भी अपने किरदार प्ले कर सकते हैं। हम इन किरदारों को इंज्वॉय करते हैं जीते हैं सिर्फ निभाते नहीं हैं।

    - अपने परिवार या अपने दोस्तों में सबसे ज्यादा धूम कौन मचाता है?

    अपने परिवार में और अपने दोस्तों के सर्कल में सबसे ज्यादा धूम तो मैं ही बनाता हू।

    - उदय चोपड़ा ने कहा कि वो धूम 3 के बाद एक्टिंग नहीं करेंगे। अगर धूम 4 बनी तो क्या आप बिना उदय के लिए फिल्म करेंगे?

    उदय ने तो बहुत पहले ही एक्टिंग छोड़ दी थी। उसने 2013 में ही लॉस एंजेल्स जाकर प्रोड्यूसर बनने की ठान ली थी। वो सिर्फ धूम 3 के लिए वापस आए हैं। क्योंकि अली का किरादर उनके दिल के बेहद करीब है। अगर धूम 4 बनी तो मैं उसे जरुर लेकर आउँगा। जब भी लोग फिल्में करनी होती हैं तो लोग बहुत सी प्लानिंग करते हैं प्लॉटिंग करते हैं। लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसी फिल्में करते हैं जिनमें मजा होता है।

    - धूम 3 में आपके साथ कोई लेडी लव है?

    फिल्म में मेरे साथ कोई लेडी लव नहीं है। धूम 2 में वो प्रेग्नेंट थी लेकिन धूम 3 से वो गायब ही गयी है।

    - आपका प्रमोशन क्यों नहीं हुआ। अभी भी आप सात साल बाद भी इंस्पेक्टर जय ही हैं?

    अगर मैं एसीपी से बड़े पोस्ट पर जाएगा तो उसका सारा डेस्क जॉब हो जाएगा। तो वो धूम कैसे मचाएगा। फनी पार्ट तो कट ही हो जाएगा।

    मुझे लगता है कि आप गलत इँसान से ये सवाल पूछ रही हैं। इस सवाल का जवाब अच्छी तरह से सिर्फ मार्केटिंग के लोग ही दे सकते हैं जब भी वो मुझे आने को कहते मैं आता था। आखिर ये मेरी फिल्म है तो मुझे फिल्म को प्रमोट तो करना ही है। लेकिन कुछ ईवेंट थे जिनमें वो लोग मुझे नहीं बुलाना चाहते थे तो मै नहीं गया। इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता। धूम मेरी फिल्म है मैं धूम का हीरो हूं। ये तो मुझसे कोई नहीं छीन सकता। फिल्म में बड़े स्टार भी हो सकते हैं और छोटे स्टार भी लेकिन धूम की जहां तक बात है तो धूम यानी जय और अली। अगर जय और अली फिल्म में नहीं होंगे तो धूम फिल्म नहीं होगी।

    - 100 करोड़ क्लब के बारे में आपका क्या सोचना है?

    हम हमेशा 100 करोड़, 200 करोड़ क्लब की बात करते हैं। लेकिन आखिर ये क्लब हैं कहां। मैं तो आज तक नहीं ढूढ़ पाया। ऑडियंस को इससे फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म का कलेक्शन कितना था। उन्हें सिर्फ इतना पता है कि फिल्म अच्छी है या बुरी है। और लोगों को यही याद रहता है। सिर्फ इंडस्ट्री ही इस बात की केयर करती हैं। मैंने 55 फिल्में की हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि अच्छी एडिटिंग किसे कहते हैं। लेकिन जब लोग फिल्म देखकर बाहर निकलते हैं तो कहते हैं कि फिल्म की एडिटिंग अच्छी नहीं थी। तो लोगों को कुछ कहना है बस। मेरे लिए सिनेमा एक इमोशनल चीज है। जिसे महूसस कर पाएं और आपका एंटरटेनमेंट हो।

    - आमिर का कहना है कि धूम के लिए लेस इज मोर। आपका क्या कहना है इस बारे में?

    सबकी अपनी अपनी सोच है। मुझे लगता है कि धूम फिल्म को किसी स्टार की जुररत नहीं है। इसे ना ही आमिर की जरुरत है ना ही उदय की और ना ही अभिषेक की। ये धूम है ये अपने आप में ही सफल फिल्म है। धूम में मुझे नहीं लगता कि इसका बहुत ज्यादा प्रमोशन करने की जरुरत है। मैं आमिर की इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं कि धूम के केस में आपको हर जगह जाकर फिल्म का प्रमोशन करने की जरुरत नहीं है।

    - धूम फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्मों में किस तरह का बदलाव पाते हैं आप?

    मेरे लिए धूम की तीनों फ्रेंचाइजी अलग अलग फिल्में थीं। तीनों में सबकुछ अलग, नया और फन से भरा हुआ था। फिल्म में तीन लड़के थे और हमने कुछ नया दिखाने की कोशिश की और हमारा तुक्का लग गया। हम गोवा गये वहां पर शूट किया। एक चोरी होती है जिसके पीछे एक शातिर चोर होता है। चोर पकड़ा नहीं जाता और सुपर कॉप को बुलाया जाता है और चोर पुलिस के खेल के अंत में चोर को पुलिस पकड़ लेती है। धूम में हमने सिर्फ जॉन के किरदार से शुरुआत की और इंटरवल के पहले जय को इंट्रोड्यूस किया। धूम 2 में हमने कुछ नया करने के चक्कर में रोमांस का एंगल डाला और सुनहरी का किरदार इंट्रोड्यूज किया। धूम 3 में अगर हम वही चीज करते तो दर्शक भी कहते कि सात साल बाद कम से कम कुछ नया तो करना चाहिए था इस बार हमने विलेन को काफी इमोशनल वजहें दी हैं जिनकी वजह से वो चोरी करता है। तो इस तरह से तीनों फिल्मों में विलेन के किरदार में कुछ नया डालने की कोशिश की गयी है।

    आगे की इंटरव्यू के कुछ अंश स्लाइडों में -


    English summary
    Abhishek Bcahchan says Jai and Ali are the hero of Dhoom 3. Without Jai and Ali there will be no Dhoom series. Abhishek also said he has an objection with people on calling Aamir only Mr Perfectionist because according to him every actor wants to be perfect and wants to do perfect movies.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X