twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    भाग मिल्खा भाग के गाने ही फिल्म की यूएसपी होंगे- प्रसून जोशी

    |

    भाग मिल्खा भाग से जाने माने एथिलीट मिल्खा सिंह की जिंदगी को बड़े परदे पर उतारने के लिए फिल्म के निर्देशक से लेकर फिल्म के राइटर, एक्टर सभी अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहे हैं। भाग मिल्खा भाग की कहानी से लेकर फिल्म के गाने और फिल्म के स्क्रीनप्ले तक पर प्रसून जोशी ने काफी मेहनत की है। प्रसून जोशी से जब हमने पूछा कि भाग मिल्खा भाग फिल्म की यूएसपी क्या है तो उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी ही फिल्म की यूएसपी है। भाग मिल्खा भाग के बारे में और भी बहुत कुछ जानने के लिए वनइंडिया की रिपोर्टर सोनिका मिश्रा के साथ हुई प्रसून जोशी की बताचीत के कुछ अंश यहां पढ़िये।

    भाग मिल्खा भाग से पहले भी आपने कई हिट फिल्मों के गाने लिखे हैं। इस फिल्म में आप डायलॉग, गाने, और स्क्रीनप्ले सबकुछ लिख रहे हैं। कैसा एक्सपीरियंस रहा?

    भाग मिल्खा भाग में मैंने स्क्रीनप्ले, गाने, कहानी और डायलॉग सभी पर काम किया है। फिल्म मिल्खा जी की लाइफ पर आधारित है। फिल्म के दौरान फरहान अख्तर जैसे अनुभवी और बेहतरीन एक्टर, डायरेक्टर, राइटर के साथ भी काफी वक्त गुजारने को मिला। साथ ही फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ भी काफी अच्छा एक्सपीरिंयस रहा। मिल्खा जी की जिंदंगी के कुछ रोचक पहलुओं और उनकी जिंदगी को करीब से महसूस करने का मौका मिला।

    कितना वक्त लगा भाग मिल्खा भाग के गाने लिखने में?

    Prasoon Josh Interview

    लगभग 4 साल का वक्त लगा। फिल्म के गाने रोमांटिक भी हैं भावनात्मक भी हैं। फिल्म में हर तरह के गानों को डाला गया है। फिल्म के गाने लिखने में वक्त इसलिए लगा क्योंकि हमें भाग मिल्खा के गानों में थोड़ा उस वक्त का भी फील डालना था। आजकल की फिल्मों में जिस तरह के गाने आ रहे हैं उनसे थोड़ा हटकर ऐसे गाने लिखने थे जो कि लोगों को मिल्खा जी के वास्तविक जीवन और उनकी भावनाओं का फील दे सकें।

    फरहान अख्तर खुद भी बहुत अच्छे राइटर हैं तो कभी गानों को लेकर वो आपसे कुछ डिस्कशन करते थे या कुछ अपनी भी राय सामने रखते थे?

    फरहान अख्तर एक बहुत ही अच्छे एक्टर और इंसान हैं। भाग मिल्खा भाग के दौरान जहां पर उनकी जरुरत थी वहां पर उनकी मदद भी ली। लेकिन फरहान ज्यादा इंटरफेयर नहीं करते हैं क्योंकि वो फिल्म में लीड एक्टर हैं तो फिल्म के गानों, डायलॉग्स और बाकी चीजों पर कम ध्यान देकर वो सिर्फ और सिर्फ अपनी एक्टिंग पर ध्यान लगाते थे। और कहना पड़ेगा कि उन्होंने इस किरदार में अपनी पूरी जान डाल दी है।

    भाग मिल्खा भाग एक रियल स्टोरी है। फिल्म के डायलॉग किस तरह के हैं?

    भाग मिल्खा भाग के डायलॉग लिखने के लिए हमें उस वक्त को दोबारा से महसूस करना पड़़ा। उस वक्त में जाना पड़ा। भाग मिल्खा भाग के डायलॉग लिखने के लिए बहुत वक्त लगा। मिल्खा जी से मिलकर उनकी जिंदगी को सुना, समझा और फिर उनकी जिंदगी को ध्यान में रखकर कुछ ऐेसे डायलॉग लिखे जो कि लोगों को मिल्खा जी की जिंदगी से जोड़ेंगे।

    भाग मिल्खा भाग में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी काम कर रहे हैं। उनके बारे में कुछ बताइये?

    योगराज सिंह बहुत ही सिंपल और अच्छे टाउन टू अर्थ इंसान हैं। ये उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है लेकिन उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। फिल्म में योगराज सिंह ने मिल्खा के कोच का किरदार निभाया है।

    भाग मिल्खा भाग की अगर यूएसपी की बात करें तो वो क्या है?

    भाग मिल्खा भाग की यूएसपी फिल्म की कहानी है। फिल्म के गानों में वास्तविकता डालने और फिल्म के डायलॉग मिल्खा की जिदगी से पूरी तरह रिलेट करते हुए लिखे गये हैं। फिल्म को देखने के बाद मिल्खा जी की जिंदगी लोगों की आंखों के सामने आ जाएगी।

    English summary
    Bhaag Milha Bhaag movie story is the USP of the film says Prasoon Joshi. Prasoon Joshi said that they worked for almost 4 years on the script and songs of the film. Bhaag Milkha Bhaag movie is based on the life of Milkha Singh.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X