twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फॉर्मूला एक्शन फिल्में करना चाहता हूं- अभय देओल

    |

    (सोनिका मिश्रा) सोचा ना था, रांझना, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, शंघाई जैसी बेहतरीन और लीक से हटकर फिल्में करके अपना खुद का एक जोनर क्रिएट करने वाले एक्टर अभय देओल पहली बार बतौर निर्माता वन बाय टू फिल्म से जुड़े हैं। अभय देओल के नाम के साथ भले ही देओल सरनेम जुड़ा हो लेकिन अभय कभी भी खुद को देओल परिवार के साथ जोड़ना पसंद नहीं करते। हालांकि वनइंडिया के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अभय ने कहा कि वो भी देओल की तरह कुछ एक्शन फिल्में भी करना चाहते हैं। वन बाय टू में अभय और उनकी रियल लाइफ पार्टनर प्रीती देसाई भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

    आइये जानते हैं प्रीती के साथ पहली बार स्क्रीन पर रोमांस करके अभय को कैसा लगा।

    वन बाय टू में पहले आप एक्टिंग नहीं करना चाहते थे। फिर बाद में आपने हां कर दी। इसके पीछे क्या वजह थी?

    पहले तो मुझे ऐसा लगा कि अगर मैं फिल्म प्रोड्यूस कर रहा हूं तो फिल्म में एक्टिंग कैसे करुं। चूंकि ये मेरी बतौर निर्माता पहली फिल्म थी तो मैं चाहता था कि सिर्फ फिल्म को प्रोड्यूस ही करुं ना कि एक्टिंग भी। इसके अलावा कहीं ना कहीं मुझे ये भी महसूस हो रहा था कि अगर मैंने अपनी ही प्रोड्यूस की गयी फिल्म में लीड रोल किया तो कहीं लोगों को ये ना लगे कि अरे ये तो खुद ही फिल्म का निर्माण करके उनमें काम कर रहा है। क्योंकि यहां पर लोगों की सोच बहुत ही छोटी होती है। लेकिन जब वन बाय टू की कहानी पूरी हुई और फिल्म पर काम शुरु हुआ तो मुझे कहीं ना कहीं लगा कि मैं अगर फिल्म में काम करुं तो कहीं ना कहीं मुझे फिल्म के लिए बजट भी मिल जाएगा और मैं इस किरदार के साथ बेहतर तरीके से जस्टीफाय भी कर सकूंगा।

    वन बाय टू के आप निर्माता भी थे और एक्टर भी। कैसा रहा ये एक्सपीरिंयस?

    सबसे पहली और मजेदार बात ये हुई कि फिल्म की शूटिंग करते हुए जब भी मुझे गुस्सा आता था तो मैं सबसे पहले चिल्लाता था कि कहां है फिल्म का प्रोड्यूसर उसे बुलाओ। और तब मुझसे कहा जाता था कि आप ही तो प्रोड्यूसर हैं तो आइने के सामने खड़े होकर खुद से ही बात कर लीजिये। तो मैं किसी तरह के टैंट्रम नहीं शो कर पाया। मेरी कंपनी मे मेरा एक पार्टनर है संजय कपूर। तो फिल्म की शूटिंग शुरु होते समय उसने मुझसे कहा कि फिल्म की शूटिंग के समय सेट पर तुम प्रोड्यूसर नहीं होगे। सिर्फ फिल्म के एक्टर होगे। तो मैं बहुत ही रिलैक्स हो गया और फिर पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान कभी भी मुझे ये एहसास नहीं हुआ कि फिल्म को मैं प्रोड्यूस कर रहा हूं। बल्कि मैं सिर्फ फिल्म के लीड एक्टर की ही तरह पेश आ रहा था।

    फिल्म की शूट के दौरान किसी तरह की मुश्किल आने पर बतौर निर्माता आप रिएक्ट नहीं करते थे?

    मेरे पार्टनर ने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि मुझे शूट के दौरान होने वाली किसी भी मुश्किल का पता ना चले। हमने शूट बहुत ही अच्छी तरह से किया और मुझे इस बात की खुशी है कि हमने अपने शेड्यूल से दो दिन पहले ही अपना शूट खत्म कर लिया था। किसी भी तरह की कोई मुश्किल ही नहीं आई।

    बतौर निर्माता फिल्म की सक्सेस आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण है?

    हर एक्टर और प्रोड्यूसर की तरह मैं भी चाहता हूं कि मेरी सारी फिल्में सफल हों। अगर आप फिल्म में सिर्फ एक्टर हों या फिर सिर्फ प्रोड्यूसर आप चाहते हीं कि आपकी फिल्म अच्छी कमाई करे। बतौर एक्टर आप इसलिए चाहते हैं कि आपकी फिल्म कमाई करे ताकि आपको आगे फिल्में मिलें। और बतौर प्रोड्यूसर अगर आपकी फिल्में कमाई नहीं करती हैं तो आपको आगे मुश्किल होती है क्योंकि फिर अच्छे एक्टर्स आपके प्रोडक्शन हाउस में काम नहीं करना चाहते हैं क्योंकि वो भी पहले ये देखते हैं कि इस प्रोडक्शन हाउस ने कितनी हिट फिल्में दी हैं।

    प्रोडक्शन के बाद फिल्मों के निर्दे्शन का क्या प्लान है?

    मैं चाहता हूं कि मैं भविष्य में फिल्में डायरेक्ट करुं। लेकिन अगर आप ये कहें कि मैंने प्रोडक्शन हाउस इस सोच के साथ शुरु किया है कि मैं अपनी ही प्रोड्यूस की गयी फिल्मों को डायरेक्ट कर सकूं तो ये गलत होगा। मैं अभी डायरेक्शन के बारे में कुछ नहीं सोच रहा हूं और ना ही डायरेक्टर बनना चाहता हूं। अभी मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। अभी मैं एक्टिंग से प्रोडक्शन में आया हूं और बहुत कुछ नया सीख रहा हूं। तो मैं अभी निर्देशन में नहीं जाने की सोच रहा हूं। जो नया मेरे सामने है उसे ही सीख रहा हूं। पर मैं चाहता हूं ये भी हो।

    निर्मता बनने के बाद आपने सबसे पहली चीज क्या सीखी?

    निर्माता बनने के बाद मेरी सबसे पहली लर्निंग थी कि मैं अब बहुत ही धैर्यवान हो गया हूं और ज्यादा डिप्लोमैटिक हो गया हूं। जो कि इस फील्ड के लिए बहुत जरूरी है। ये एक बहुत ही बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा। मेरी पूरी टीम बहुत ही बेहतरीन थी और हमने साथ में बहुत मजा किया। हमारा स्टूडियो तो बहुत पहले ही आ गया था जब हमने शूटिंग शुरु की थी। मैने पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान खुद को बहुत ही ब्लैस्ड महसूस किया कि मुझे इतने अच्छे पार्टनर मिले साथ काम करने को।

    आगे की इंटरव्यू के कुछ अंश स्लाइडों में -

    English summary
    Abhay Deol says in his exclusive interview with Oneindia that after becoming Producer he first learn to become more diplomatic. Talking about his girlfriend and One By Two actress Preeti Abhay said He and Preeti are already married. Abhay said Preeti is very fine actress and also had grown up from one movie only.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X