twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    भारत में फिल्‍म का प्रचार हो: क्रूज

    By Super
    |

    Tom Cruise in film Valkyrie
    हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज नाजियों पर आधारित अपनी नई फिल्म 'वॉल्केरी' का भारत में भी प्रचार करना चाहते हैं।

    क्रूज इन दिनों फिल्मकार ब्रायन सिंगर के साथ एशिया और यूरोप में फिल्म के प्रचार के लिए निकले हुए हैं और इसी दौरान क्रूज ने भारत आने की इच्छा जताई है।

    सिंगर ने सियोल से आईएएनएस को फोन पर बताया, "क्रूज अपनी फिल्म के प्रचार के लिए भारत आना चाहते हैं। उनकी 16 साल की मानस पुत्री आइजबेला ने भारत के बारे में उन्हें काफी कुछ बताया है और तभी से क्रूज भारत आने के लिए उतावले हो रहे हैं। मैं भी जानता हूं कि भारत हॉलीवुड फिल्मों के एक बड़े बाजार के रूप में उभर रहा है।"

    'वॉल्केरी' की कहानी द्वितीय विश्व युद्ध पर आधारित है। इस ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की फिल्म में जर्मनी के कुछ अधिकारियों को वहां के नाजी तानाशाह एडॉल्फ हिटलर की हत्या का षडयंत्र रचते दिखाया गया है।

    क्रूज ने इस फिल्म में कर्नल क्लाउस वोन स्टाउफेनबर्ग की भूमिका निभाई है, जो हिटलर के खिलाफ षडयंत्र रचने वालों में मुख्य किरदार निभाते हैं।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X