twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    BOX OFFICE: दुनिया ही नहीं, भारत में भी दमदार शुरूआत.. बॉलीवुड भी पीछे!

    |

    [बॉक्स ऑफिस] फिल्म 'द रेवेनेंट' के लिए लियोनार्डो डिकैप्रियो को ऑस्कर अवॉर्ड तक से सम्मानित किया जा चुका है। इस फिल्म के रिलीज से ही उम्मीद की जा रही थी कि इस बार लियो ऑस्कर अपने नाम करने वाले हैं। बता दें, 'द रेवेनेंट' को बेस्ट डाइरेक्शन और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए एवार्ड दिया गया।

    खैर, भारत में ये फिल्म 26 फरवरी को रिलीज हुई। इसके साथ ही आई थी मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव की फिल्म 'अलीगढ़'.. और तेरे बिन लादेन- डेड और अलाइव। हैरानी की बात यह है कि दोनों ही फिल्में कमाई के मामले में इस हॉलीवुड फिल्म से पीछे रही।

    #OSCAR: जब लियोनार्डो बने बेस्ट एक्टर.. यहां सुनें उनकी WINNING स्पीच

    जी हां, द रेवेनेंट ने अपने पहले वीकेंड पर 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने 1 करोड़ के साथ ओपनिंग की, जबकि शनिवार को 1.15 करोड़ और रविवार को 1.35 करोड़ की कमाई की।

    वहीं, उम्मीद है कि ऑस्कर में इतना एवार्ड हासिल करने के बाद फिल्म भारत में भी थोड़ी और रफ्तार पकड़ेगी। बहरहाल, यहां देखते हैं कौन सी हॉलीवुड फिल्मों में भारत में किया जमकर कलेक्शन-

    English summary
    Know the 1st Weekend Box Office Collections In India of The Revenant, a movie starring Leonardo DiCaprio.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X