twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'दि डार्क नाइट राइसेस' के साथ खत्म हो जाएगी बैटमैन सीरीज

    |

    चार साल बाद बैटमैन सीरीज का तीसरा और आखिरी भाग आज 20 जुलाई को रिलीज होगा। 'दि डार्क नाइट राइसेस' नाम की इस फिल्म के साथ ही बैटमेन क्रिस्टोफर नोलन की बैटमैन सीरीज खत्म हो जाएगी। वर्ष 2008 में बैटमैन का दूसरा भाग 'दि डार्क नाइट' रिलीज हुआ था।

    The Knight Rises

    निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने बैटमैन की अब तक की दोनों फिल्मों को शूट करने के लिए डिजिटल तकनीकी के बदले वास्तिवक लगने वाली तकनीकि का प्रयोग किया है। अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए नोलन ने कहा "दि डार्क नाइट राइसे एक वास्तविक महाकाव्य की तरह बनाई गई है जिसकी शूटिंग तीन महाद्वीपों में की गई है। और इसमें काफी रोमांचक स्टंट सीक्वेन्स डाले गए हैं। साथ ही फिल्म में एक से बढ़कर एक नये गैजेट्स और गाड़ियों का प्रयोग किया गया है।"

    फिल्म की शुरुआत होती है पुलिस कमिश्नर जेम्स गोर्डसन(गेरी ओल्डमैन) से जो हार्वी डेन्ट (ओरोन एखार्ट) के गुनाहों में शामिल होने के लिए आज भी शर्मिंदा महुसूस कर रहा होता हैं। लेकिन वो यह फैसला करते हैं कि इस सच को वो गौथम के नागरिकों पर जाहिर नहीं होने देंगे। क्योंकि अभी गौथम के निगारिक इस सच को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। तभी आतंकवादी लीडर बाने (टॉम हार्डी) किसी तरह इस सच को जान जाता है और इस सच को गौथम की कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रयोग करने का प्लान बनाता है।

    दूसरी तरफ गौथम शहर में किसी तरह के जुर्म की कोई उम्मीद ना होने से बैटमैन शहर में नज़र नहीं आता है। बैटमैन का अवतार ब्रूस वायने (क्रिस्टीन बैले)एक बड़े से बंगले में आराम से रह रहा होता है। लेकिन गौथम शहर में बैन द्वारा स्टॉक एक्सचैंज पर हमले की खबर सुनकर ब्रूस एक बार फिर बैटमैन के रुप में वापस आता है।

    दि डार्क नाइट राइसेस में इस बार ऐने आथवे 'कैटवुमेन' सेलीना केले के रुप में नजर आएगी। अपने इंटरव्यू के दौरान ऐने ने बताया कि वो बैन की सहयोगी का किरदार निभाएंगी और बैटमैन के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताते हुए नज़र आएंगी।

    बैटमैन के फैन्स जो पिछले चार साल से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह फिल्म एक तोहफे से कम नहीं होगी। निर्देशक निलोन का कहना है कि यह एक बेहतरीन फिल्म है और दर्शकों ने इससे पहले ऐसी फिल्म देखी ही नहीं हागी। फिल्हाल फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जोरो शोरों से चल रही है पहले तीन दिनों के शो लगभग भर चुके हैं। अब देखना है कि रिलीज होने के बाद फिल्म क्या कमाल दिखाती है।

    English summary
    Hollywood most awaited film The Dark Knight Rises is releasing on 20th July. Nilon says it's going to be a very out-of-the-world experience for the viewers as they will be seeing something completely unique that no one has ever done before.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X