twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मुश्किल था फ्रीडा पिंटो के लिए राजस्थान की लड़की का किरदार

    |

    Frieda Pinto
    मुम्बई में जन्मी और पली बढ़ी अभीनेत्री फ्रीडा पिंटो अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'तृष्णा' में एक राजस्थान में रह रही एक लड़की का किरदार निभा रही हैं और उनके अनुसार यह किरदार उनके अब तक के करियर का सबसे मुश्किल किरदार था।

    तृष्णा के किरदार के बारे में बताते हुए फ्रीडा पिंटो ने कहा "कभी कभी मुझे लगता है कि इस फिल्म ने मेरे अंदर कुछ नहीं छोड़ा। मेरे अंदर से सब कुछ निकाल लिया है। जब मैं मुम्बई में स्लमडॉग मिलियनेयर की शूटिंग कर रही थी तब मुझे लग रहा था कि मैं अपने घर में ही शूट कर रही हूं। लेकिन गांव में शूटिंग करते समय मुझे ऐसा लगा कि मैं किसी दूसरी दुनिया में हूं। मैंने बहुत कुछ सीखा गाय का दूध निकालना भी।"

    'तृष्णा' में फ्रीडा पिंटो ने राजस्थान में अपने परिवार के साथ रही एक लड़की तृष्णा का किरदार निभाया है। जय सिंह (रिज अहमद) अपने पिता के होटल बिजनेस में हाथ बंटाने के लिए भारत आता है। तृष्णा के पिता की जीप खराब हो जाने की वजह से तृष्णा खुद जय के होटल काम करने जाती है और उसी दौरान तृष्णा और जय को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। लेकिन अपने परिवार के रीति रिवाजों और अपने सपनों के बीच तृष्णा फंस जाती है।

    अपनी अगली फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत आने का विचार कर रहीं फ्रीडा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों में ही काम करेंगी। बल्कि अब तक उनके द्वारा किये गए रोल काफी हद तक भारत से जुड़े हुए हैं। उन्होने कहा "ये सिर्फ आपकी सोच का फर्क है। स्लमडॉग मिलियनेअर की पूरी शूटिंग मुम्बई में हुई थी और उस फिल्म की पूरी कास्ट भी इंडिया की ही थी फिर आप उसे इंडियन फिल्म क्यों नहीं कह सकते? बल्कि भारत के बाहर लोग इसे भारतीय फिल्म ही कहते हैं। मैने इम्मोरटल फिल्म में भारतीय निर्देशक तर्सेम के साथ काम किया था वो एक बेहतरीन निर्देशक हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि मेरी अगली फिल्म तृष्णा के निर्देशक मिशेल विंटरबॉटम हैं लेकिन उसके सह-निर्माता अनुराग कश्यप हैं और यह एक भारतीय कहानी पर आधारित है।"

    English summary
    Slumdog Millionaire's actress Frieda Pinto is playing role of urban girl in her upcoming movie Trishna. She says this role was the toughest role of her career.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X