twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    भारत में आकर संपूर्ण भारतीय बन गईं पेरिस हिल्‍टन

    By Ajay Mohan
    |

    मुंबई। तीन दिन पहले जब हॉलीवुड की मॉडल पेरिस हिल्‍टन एक फैशन वीक में गोवा आयीं तो उन्‍हें देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अपने देश के कल्‍चर के रंग में रंगीं हिल्‍टन ने रैम्‍प पर सबका दिल जीत लिया, लेकिन महज तीन दिन में उन्‍हें भारत से प्रेम हो गया और वो संपूर्ण भारतीय परिधान में आ गईं।

    पेरिस हिल्‍टन फैशन वीक के बाद मुंबई के बांद्रा स्थित एक अनाथालय गईं, जहां के बच्‍चों के लिये वो किसी सैंटा क्‍लॉज से कम नहीं थीं। उन्‍होंने बच्‍चों से मुलाकात की और उन्‍हें ढेर सारे तोहफे दिये। पेरिस हिल्‍टन से मिलकर बच्‍चे भी काफी खुश हुए। इन बच्‍चों की खुशी कहिये या फिर भारत की मिट्टी की सुगंध। हिल्‍टन यहां की फैन हो गईं और उन्‍होंने सिद्धीविनायक जाने का फैसला किया।

    सिद्धीविनायक, जहां हर किसी की मनोकामना पूर्ण होती है और हर रोज हजारों लोग गणपति के दर्शन के लिये आते हैं, वहां हिल्‍टन गईं। उनकी इस यात्रा की खासियत यह थी कि वो भगवा वस्‍त्रों में वहां पहुंचीं। अगर वो सिर्फ इन वस्‍त्रों में वहां जातीं और दर्शन करके चली आतीं तो अलग बात थी, लेकिन वस्‍त्र धारण करने के बाद वो गुड मॉर्निंग, गुड आफ्टरनून करना भूल गईं। जो मिलता, वो उससे नमस्‍ते करतीं। वो भी हाथ जोड़ कर।

    भारत के रंग में रंगी हिल्‍टन ने जब सिद्धीविनायक के मंदिर में प्रवेश किया तो दीवार और चौखट पर मत्‍था टेका और शीर्ष झुकाते हुए मंदिर में प्रवेश किया। मंदिर के अंदर की वास्‍तुकला से वो जितनी ज्‍यादा प्रभावित हुईं, उससे कहीं ज्‍यादा गणपति के लिये उनके मन में श्रद्धा दिखाई दी।

    वैसे कुल मिलाकर देखा जाये तो इस विदेशी बाला ने भारत का दिल जीत लिया।

    देखें तस्‍वीरों में-

    English summary
    After coming to India Hollywood model Paris Hilton adopted Indian rituals during her vist to Bandra orphanage and Siddhivinayaka Temple in Mumbai.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X