twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    2009 ऑस्कर पुरस्कारो की सूची

    By Staff
    |

    हॉलीवुड अभिनेता शॉन पेन और अभिनेत्री केट विंसलेट सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के ऑस्कर पुरस्कार से नवाजे गए हैं। जबकि मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक समेत कुल आठ ऑस्कर पुरस्कार मिले हैं।

    विंसलेट को फिल्म 'द रीडर' के लिए और शॉन पेन को 'मिल्क' के लिए पुरस्कृत किया गया है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त करने के बाद विंसलेट ने कहा, "यदि मैं यह कहूं कि मैंने भाषण की तैयारी नहीं की थी तो यह गलत होगा। मैं आठ वर्ष की उम्र से ही बाथरूम में शैंपू की बोतल ट्रॉफी की तरह हाथ में थामकर ऐसे ही बोलती रही हूं। लेकिन अब यह शैंपू की बोतल नहीं है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मेरा सपना साकार हो गया।"

    दूसरी ओर समलैंगिकों के मुद्दे पर बनी फिल्म 'मिल्क' में सशक्त अभिनय के लिए शॉन पेन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पेन ने कहा कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा, "मैं फिल्म के लेखक, निर्माता और खासकर निर्देशक का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।"

    फिल्म 'मिल्क' की पटकथा के लिए डस्टिन लांस ब्लैक को भी ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया है। फिल्म का निर्देशन गुस वान सैंट ने किया था। यह फिल्म 'मिल्क' नाम के एक व्यक्ति की कहानी है।

    सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार पेनलोप क्रूज को फिल्म 'विकी क्रिस्टिना बारसिलोना' में अभिनय के लिए दिया गया। हॉलीवुड अभिनेता हीथ लेजर को मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार मिला है। लेजर को उनकी फिल्म 'द डार्क नाइट' में जोकर की नकारात्मक भूमिका के लिए यह सम्मान दिया गया।

    उल्लेखनीय है कि मादक पदार्थो के अत्यधिक सेवन के कारण जनवरी 2008 में लेजर की मौत हो गई थी। उनकी मां, पिता और बहन ने उनके स्थान पर ऑस्कर पुरस्कार ग्रहण किया।

    भारत में बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'स्माइल पिंकी' को ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया है। मिर्जापुर की लड़की पिंकी की जिंदगी की कहानी पर बनी इस फिल्म को बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर पुरस्कार मिला है।

    फिल्म 'द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन' को सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन का ऑस्कर पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार डोनाल्ड ग्राहम बर्ट और विक्टर दे.जोल्फो को 'द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन' के कला निर्देशन के लिए मिला।

    फिल्म 'द डचिस' में कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए डिजाइनर माइकल ओ कॉनर को ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया। रविवार को कोडक थियेटर में आयोजित पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ मेकअप के लिए 'द क्यूरिस केस ऑफ बेंजामिन बटन' को ऑस्कर मिला है। फिल्म में मेकअप का काम ग्रेग कैनॉम ने किया था।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X