twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लेस्बियन और गे का साथ देने पर मैडोना पर 10 मिलियन का जुर्माना

    |

    Madona
    रशिया। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड में होमोसेक्सुअलीटी हॉट टॉपिक बन गया है। आजकल कई जानी मानी हस्तियां होमोसेक्सुअलिटी को अपना समर्थन दे रही हैं। अब खबर आई है कि हॉलीवुड की जानी मानी पॉप सिंगर मैडोना को होमोसेक्सुअलिटी का समर्थन देने पर रशियन एक्टविस्ट द्वारा 10.5 मिलियन डॉलर का जुर्माना देने को कहा गया है। इन एक्टिविस्ट का कहना है कि मैडोना ने लोगों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है और गलत संदेश दिया है।

    मैडोना ने 9 अगस्त को रशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सेंट पीटर्सबर्ग के सबसे बड़े कॉन्सर्ट हॉल में अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान कहा कि हमारे देश में 'गे' और 'लेस्बियन' को समानता का अधिकार मिलना चाहिए साथ ही उन्होंने कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों में गुलाबी रंग का बैंड बांटा और कहा कि होमोसेक्सुअलिटी के समर्थन में जो लोग हैं वो अपना हाथ उठाएं। साथ ही मैडोना ने लेस्बियन के ग्रुप पुसी राइट के समर्थन में भी अपना आवाज उठाई। इससे पहले बैंड के तीन सदस्यों को फरवरी में मासकॉ में और्थोडॉक्स चर्च के खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर दो साल की जेल का सजा भी दी गई है।

    इस केस को फाईल करने वाले रशिया एक्टिविस्ट के ग्रुप ने पुलिस से कहा कि मैडोना के इस एक्ट पर एक्शन लिया जाए। उनका कहना था कि इस कॉन्सर्ट में लगभग 25,000 हजार लोग मौजूद थे जिनमें से कई 12 साल से कम के बच्चे थे। वकील एलेक्जेन्डर पोचुयेव ने बताया कि "ये मुकदमा मैडोना लुइस वेरोनिका किकोन, कॉन्सर्ट ऑर्गनाइजर्स और कॉन्सर्ट हॉट के खिलाफ दायर किया गया है।" इस मुकदमें कहा गया है कि मैडोना ने वहां के कानून को तोड़ा है जिसमें नाबालिगों में होमोसेक्सुअलिटी का प्रमोशन को अपराध कहा गया है।

    English summary
    Madona sued for 10.5 million dollars for supporting lesbians and gay in her concert held on 9th August in Russia. She complained about growing intolerance
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X