हाल ही में फिल्म और मॉडलिंग इंडस्ट्री में शोषण को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के कैपेंन चल रहे हैं। जहां इसकी शिकार हुई स्टार्स अपने बात कहती नजर आ रही हैं। इसी तरह का कैंपेल है #MeToo, इस कैंपेन ने कई बड़ी-बड़ी हस्तियों का घिनौना चेहरा सबसे सामने ला दिया है। इसी कैंपेन एक जाने माने सेलेब्रिटी इतना परेशान हो गए कि बेहद शर्मनाक बयान दे बैठे। उनके इस बयान के बाद जमकर बवाल हो रहा है।
[सलमान से बात तक नहीं करती थीं ये एक्ट्रेस, हुआ था बड़ा झगड़ा, अब साथ करेंगी काम]
मशहूर डिजाइनर कार्ल लजेरफेल्ड ने हाल ही तंग आकर विवादित बयान दे डाला है। उनका कहना है कि न सिर्फ #MeToo कैंपेन में शामिल मॉडल्स को इंडस्ट्री छोड़ने की सलाह दी है बल्कि काफी भद्दी-भद्दी बातें भी गई हैं। उनकी ये बातें सुनकर सिर्फ इंडस्ट्री ही नहीं मीडिया भी हैरान है। और तो और उन्होंने यौन शोषण के लिए बने नियमों पर भी सवाल उठा डाले।
उन्होंने ये बयान एक ईवेंट के दौरान दिया था। जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हर कोई उनकी ऐसी हरकत पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिख रहा है। आगे जानें कार्ल लजेरफेल्ड का पूरा स्टेटमेंट और जानें उन्होंने कही कैसी-कैसी बातें-
ये है बयान
कार्ल लजेरफेल्ड ने कहा कि मैं तो #MeToo आंदोलन से तंग आ चुका हूं, अगर ऐसा ही है तो ऐसे लोग जिन्हें पैंट उतारने में परहेज है, उन्हें तो मॉडलिंग ही छोड़ देनी चाहिए, ऐसे लोगों के लिए मठ ही बेस्ट जगह है।
पैंट खींचने पर आपत्ति है तो..
जिन लोगों को हाथ छूने, पैंट खींचने पर आपत्ति है, उन लोगों से मैं बस यही कहना चाहता हूं कि वो लोग मॉडलिंग की दुनिया में कदम ना रखें और अगर हैं भी तो उन्हें मॉडलिंग छोड़ देनी चाहिए बल्कि ऐसे लोग किसी मठ में चले जाएं।
इससे भी परेशानी
कार्ल लजेरफेल्ड यही पर नहीं रूके, उन्होंने ये भी कहा युवा मॉडल्स को यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए जो नियम बने हैं, वो भी गलत है।
ये तो गलत है
उन्होंने कहा कि मैंने कहीं पर पढ़ा कि पोज देने से पहले मॉडल से पूछना चाहिए कि वह सहज महसूस कर रही है या नहीं, तो ये गलत है।
ये भी कहा
अगर आप किसी प्रोडक्ट के लिए मॉडलिंग कर रहे हैं तो ऐसा काम के दौरान बार-बार ये पूछा पाना असंभव है कि आप सहज है या नहीं। कार्ल ने कहा कि ये मेरे निजी विचार हैं, इसका कार्ल टेंपलर से कोई लेना-देना नहीं है और वो ना ही उनका बचाव कर रहे हैं।
मॉडल की अंडरवियर खींचने का मामला
हालांकि डिजाइनर ने यह कहा कि वह कार्ल टेंपलर का बचाव नहीं कर रहे हैं, जो शूटिंग के दौरान बिना इजाजत के एक मॉडल की अंडरवियर खींचने के मामले में फंसे हैं। मॉडल की अंडरवियर खींचने की घटना फरवरी में सामने आई थी।
ये है कैपेंन
हाल ही में फिल्म और मॉडलिंग इंडस्ट्री में शोषण को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के कैपेंन चल रहे हैं। जहां इसकी शिकार हुई स्टार्स अपने बात कहती नजर आ रही हैं।
कईयों का चेहरा आया सामने
इसी तरह का कैंपेल है #MeToo, इस कैंपेन ने कई बड़ी-बड़ी हस्तियों का घिनौना चेहरा सबसे सामने ला दिया है।
Related Articles
जितेंद्र पर लगा यौन शोषण का आरोप, कजिन ने दर्ज कराई शिकायत
जायरा वसीम छेड़छाड़ मामला..आरोपी ने दिया बड़ा बयान
#SHAME: वो टांगे ऊपर नीचे रगड़ता रहा, बत्ती बुझी रही....फूट फूटकर रोईं दंगल एक्ट्रेस
सिंगर यश वडाली पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
SHOCK..बाहुबली की एक्ट्रेस की हॉटनेस देखकर पगलाया..अश्लीलता से छूने लगा..देखें तस्वीरें
बाहुबली की देवसेना के साथ छेड़छाड़..सेल्फी के बहाने लगाया इधर-उधर हाथ..देखें तस्वीरें
SHOCK..'उसने प्राइवेट पार्ट्स को छूने की कोशिश की..मैं चिल्लाई'..एक्ट्रेस ने किया खुलासा
एक्ट्रेस के कपड़े उतरवाए..फिर किया ये काम..सामने आईं शर्मनाक तस्वीरें..SHOCK
इस एक्ट्रेस का साइको दीवाना..भेज रहा था अश्लील तस्वीरें..बोला चाहने लगा हूं
यूट्यूब पर सनसनी मचाने वाले सीईओ पर आरोप, बंद कमरे में करता था ये हरकतें
#TooMucH: अबू आज़मी के बेटे ने रूस्तम एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की तुलना वेश्या से की!
#BangaloreCase..सलीम खान ने पीएम मोदी से की कड़ा कदम उठाने की अपील..आमिर ने घटना को बताया शर्मनाक
S*X लाइफ पर सलमान की एक्स भाभी का चौंकाने वाला बयान, भौचक्की रह गईं होस्ट भी