Just In
- 3 min ago
सलमान खान के बिग बॉस 14 और अंतिम टीम ने किया बायो बबल शूट का आयोजन, कोविड से बचाव का नया पैतरा
- 15 min ago
ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' इस साल होगी थिएटर्स में रिलीज
- 1 hr ago
सत्यमेव जयते 2: जॉन अब्राहम के खतरनाक एक्शन सीन की तस्वीर- हाथ की दिखने लगी नसें
- 1 hr ago
लता मंगेशकर को ट्रोल कर रहे यूजर को पड़ी अदनान सामी की लताड़, ऐसे किया मुंह बंद
Don't Miss!
- News
झारखंडः अंधविश्वास के नाम पर नवजात के पेट पर दागे जाते हैं गर्म सलाखें, कांप जाएगी रूह
- Automobiles
Bridgestone Launches New Tyre For CVs: ब्रिजस्टोन ने कमर्शियल वाहनों के लिए लॉन्च किया नया टायर
- Sports
ISL-7 : शानदार फॉर्म में चल रही मुंबई का सामना हैदराबाद से
- Lifestyle
प्रेग्नेंसी में करीना कपूर की जान है काफ्तान, दिखने में सुंदर और स्टाइलिश लुक- जानें आप कितने में खरीद सकते है
- Finance
Maruti दे रहा मिनटों में Car खरीदने का मौका, कंपनी ने शुरू की स्मार्ट फाइनेंस स्कीम
- Education
Pune University SOS Admission 2021: पुणे विश्वविद्यालय एसओएस एडमिशन 2021 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
जैक्सन: मृत्यु के कारण की जाँच शुरु
'किंग ऑफ़ पॉप' के नाम से चर्चित 50 वर्षीय माइकल जैक्सन के निधन के बाद उनकी मृत्यु के कारण का पता लगाया जा रहा है. अनेक देशों में फैले उनके प्रशंसकों और अमरीकी राष्ट्रपति समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. जैक्सन के निधन पर अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ-साथ बीटल सर पॉल मैकार्टनी, मैडोना और कई जानी-मानी हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है.
पचास वर्षीय माइकल जैक्सन का गुरुवार को लॉस एंजेलेस में निधन हो गया. साँस रुकने की शिकायत के बाद स्थानीय समय के मुताबिक़ गुरुवार दोपहर के आसपास पैरामेडिक्स टीम को उनके लॉस एंजेलेस स्थित घर पर बुलाया गया.
बाद में उन्हें शहर के उकला हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया. लेकिन दो घंटे बाद डॉक्टरों ने उनकी मौत की घोषणा कर दी. हालांकि मौत के कारण स्पष्ट न होने के कारण माइकल जैक्सन के शव का पोस्टमार्टम भी किया जा रहा है ताकि सही कारण सामने आ सके.
माना जा रहा है कि अपने जीवनकाल में लाखों म्यूज़िक एलबम बेचने के बावजूद अपनी मृत्यु के समय जैक्सन ख़ासे कर्ज़ में डूबे हुए थे.
कैसे हुई मृत्यु?
लॉस एंजेलेस की आपात सेवा की ओर से जैक्सन के घर से की गई फ़ोन कॉल की रिकॉर्डिंग को सार्वजनिक किया गया है.
इसमें फ़ोन करने वाले व्यक्ति को ये कहते सुना जा सकता है कि जैक्सन होश खो बैठे हैं और सांस नहीं ले रहे हैं और उनका ख़्याल उनके निजी डॉक्टर रख रहे हैं.
लॉस एंजेलेस के जाँचकर्ता अब ये सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटे हैं कि विश्वविख्यात गायक की मृत्यु कैसे हुई. लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि टॉक्सिकोलोजी के परिणाम आने में छह से आठ हफ़्ते का समय लग सकता है.
जैक्सन अगले महीने लंदन में कई शो करने वाले थे
उनके दोस्तों और सहयोगियों ने कहा है कि उनके दर्द निवारक दवाओं के सेवन से वे चिंतित थे.
'एक घंटे तक कोशिश की'
जैक्सन परिवार की ओर से उनके भाई जरमेन जैक्सन ने पत्रकारों को बताया कि डॉक्टरों ने एक घंटे तक उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
उन्होंने कहा, "मैं मीडिया से अनुरोध करता हूँ कि इस मुश्किल घड़ी में वे हमे अकेला छोड़ दें."
माइकल जैक्सन की मौत की ख़बर आते ही अस्पताल के बाहर प्रशंसकों का ताँता लगना शुरू हो गया था. दुनियाभर से माइकल जैक्सन के लिए शोक संदेश आ रहे हैं.
लॉस एंजेलेस पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि माइकल जैक्सन जैसे व्यक्तित्व को देखते हुए डकैती और हत्या के संदेह की भी जाँच की जा रही है लेकिन अभी तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं.
लोकप्रियता
माइकल जैक्सन ने अपना संगीत करियर अपने परिवार के पॉप ग्रुप द जैक्सन फ़ाइव के साथ शुरू किया था.
लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इस क्षेत्र में अपना स्थान बनाया. बिली जॉन और बैड जैसे सुपरहिट संगीत अलबम से उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल हुई.
माइकल जैक्सन: कुछ तथ्य पूरा नाम: माइकल जोसेफ़ जैक्सन जन्म: 29 अगस्त, 1958, गैरी, इंडियाना, अमरीका सबसे बड़े हिट अलबम: आई वॉन्ट यू बैक, डॉन्ट स्टॉप टिल यू गेट एनफ़, बिली जॉन, बैड, ब्लैक और व्हाइट, अर्थ सांग
वर्ष 1982 में रिलीज़ हुआ उनका संगीत अलबम थ्रिलर अब तक का सबसे ज़्यादा बिकने वाले अलबम है.
माइकल जैक्सन ने ब्रिटेन में भी कई बेहतरीन संगीत अलबम बनाए थे और 13 ग्रैमी अवार्ड्स भी जीते थे.
जैक्सन को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएँ थी. लेकिन अगले महीने वे लंदन से अपना 'कमबैक' कॉंसर्ट शुरू करने वाले थे.
चिंता
पूर्व में उस समय चिंता व्यक्त की जाने लगी थीं, जब उनके चार कॉंसर्ट स्थगित कर दिए गए थे.
लेकिन आयोजकों ने स्पष्टीकरण दिया था कि शो आयोजित करने में होने वाली मुश्किलों के कारण तारीख़ों को आगे बढ़ाया जा रहा है.
वे कई साल बाद कॉंसर्ट करने वाले थे. जैक्सन ने अपने प्रशंसकों और मीडिया के बीच घोषणा की थी कि यह लंदन में उनका आख़िरी शो होगा.
पचास वर्षीय माइकल जैक्सन पिछले कई सालों से वित्तीय और क़ानूनी संकट झेल रहे थे और वर्ष 2001 के बाद से उन्होंने कोई बड़ा लाइव शो नहीं किया था.
परेशानी का दौर
इससे पहले माइकल जैक्सन वर्ष 2006 में 'वर्ल्ड म्यूज़िक अवॉर्ड्स' के दौरान अपने प्रशंसकों के बीच आए थे और तब उन्होंने अपने गाने 'वी आर द वर्ल्ड' की कुछ पंक्तियाँ गाकर सुनाई थीं.
जैक्सन का जीवन विवादों से घिरा रहा
उन्होंने अपना आख़िरी वर्ल्ड टूर 12 साल पहले किया था. 1996-97 में उन्होंने दुनिया के 58 शहरों में 82 लाइव शो किए थे.
लेकिन इसके बाद से वे उन सभी बातों के लिए चर्चा में रहे जो उनके संगीत से संबंधित नहीं थीं.
वे अपनी व्यक्तिगत कहानियों, स्वास्थ्य और वित्तीय संकट के कारण चर्चा में रहे.
पाँच महीने चली अदालती सुनवाई के बाद वर्ष 2005 में उन्हें बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप से बरी किया गया. इस बीच वे अपनी हज़ारों निजी वस्तुओं की नीलामी रोकने की कोशिशों में लगे रहे.
माइकल जैक्सन का पूरा नाम माइकल जोसेफ़ जैक्सन था. वे 29 अगस्त 1958 को अमरीका के इंडियाना प्रांत के गैरी में पैदा हुए.
उन्हें पॉप के बादशाह के तौर पर जाना जाता था. उन्हें वैको-जैको भी कहा जाता था.
उनके बेहतरीन गीतों में आइ वॉन्ट यू बैक, डोंट स्टॉप टिल यू गेट एनफ़, बिली जॉन, बैड, ब्लैक और व्हाइट, अर्थ सॉंग शामिल हैं.