twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पर्दे पर ओबामा का बचपन

    |

    Barack Obama
    दुनिया के सबसे ताकतवर आदमी पर एक इंडोनेशियाई फिल्मकार फिल्म बना रहे हैं। खबर है कि एक इंडोनेशियाई फिल्मकार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर एक फिल्म बना रहे हैं। जिसमें ओबामा के बचपन के जीवन को दिखाया जायेगा। एक समाचार ऐजेंसी के मुताबिक जून में जब ओबामा जब इंडोनेशिया यात्रा पर होंगे तभी इस फिर्व का प्रदर्शन किया जायेगा। फिल्म के सह-निर्देशक डेमियन डेमेत्रा को उम्मीद है कि इससे इंडोनेशिया और अमेरिका के बीच रिश्ते बेहतर होंगे।

    देखें :रितिक का जलवा

    फिल्म को 'ओबामा अनाक मेंतेंग' नाम दिया गया है। यह फिल्म डेमियन के उपन्यास पर आधारित है। उपन्यास का लोकार्पण मार्च 2010 में हुआ था। इसमें ओबामा के 1967 से 1970 तक के जीवन को फिल्माया गया है। इस दौरान वह अपनी मां स्टेनले एना दुनहेम के साथ जकार्ता के मेंतेंग में रहते थे। दुनहेम ने इंडोनेशियाई लोलो सीटोरो से विवाह किया था।

    डेमियन ने बताया, 'बाल कलाकार हसन फारुक अली ने ओबामा के बचपन का किरदार निभाया है। उस वक्त ओबामा 12 वर्ष के थे।'फिल्म की शूटिंग जारी है। सिनेमाघरों में 17 जून को इसका प्रदर्शन होगा।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X