twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'मौत से पहले रोया करते थे जैक्सन'

    By Staff
    |

    Michael Jackson
    दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन के पूर्व प्रबंधक डायटर वेसनर का कहना है कि बच्चों के यौन शोषण के आरोप लगने के बाद जैक्सन दवाओं का सेवन ज्यादा करने लगे थे और वह प्राय: रोया करते थे।

    वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक वेसनर ने कहा कि मरने से पहले जैक्सन की बहुत दयनीय हालत हो गई थी और वह नशे की लत व कमजोरी से जूझ रहे थे।

    वेसनर ने दावा किया है कि जैक्सन अक्सर रोया करते थे क्योंकि वह सोचते थे कि उनसे कोई प्यार नहीं करता। उनकी नशे की लत और बढ़ गई जब 2003 में मार्टिन बशीर के वृत्तचित्र में जैक्सन से बाल यौन शोषण के मामले में सवाल किए गए थे।

    पूर्व प्रबंधक ने कहा, "इन्हीं वजहों से जैक्सन टूट चुके थे और उनकी मौत भी हुई। पहले वह दवाओं के आदी नहीं थे लेकिन बाद में यह उनकी यह जरूरत बन गई। जिन लोगों ने उन्हें दवाएं दीं उन्हें जानना चाहिए था कि वे क्या कर रहे हैं। उन्हें उनके आस-पास कभी नहीं होना चाहिए था।"

    वेसनर 1996-97 में जैक्सन के प्रबंधक रहे। उनका कहना है कि जैक्सन उन दिनों भी दवाओं का सेवन करते थे। गौरतलब है कि बीते गुरुवार जैक्सन की लास एंजेलिस में मौत हो गई थी।

    नेवरलैंड में दफनाए जाएंगे जैक्सन

    दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन को इस सप्ताहांत उनकी सबसे पसंदीदा जगह नेवरलैंड में सुपुर्द-ए खाक किया जाएगा। जैक्सन की बीते गुरुवार को मौत हो गई थी।

    वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक जैक्सन के शव को लास एंजेलिस से 130 किलोमीटर दूर नेवरलैंड ले जाया जाएगा। जहां कभी जैक्सन का आलीशान घर हुआ करता था।

    लास एंजेलिस में शुक्रवार सुबह 10 बजे से जैक्सन की शवयात्रा लास एंजेलिस के सड़कों से गुजरने के दौरान वहां बड़ी संख्या में लोगों के मौजूद रहने की संभावना है।

    एक सूत्र ने बताया, "जैक्सन का परिवार उनकी अंतिम विदाई को खास बनाना चाहता है। वे सबको चौंकाना चाहते हैं। हालांकि इसको अभी गुप्त ही रखा गया है।"

    सूत्र ने कहा कि जैक्सन हमेशा कहते थे कि नेवरलैंड ने उन्हें नौजवान बनाए रखा। उल्लेखनीय है कि जैक्सन ने 1988 में नेवरलैंड खरीदा था लेकिन कर्जो से घिरने के बाद वह इसे 2003 में छोड़कर चले गए थे।

    इस्लामिक परंपरा से हो सकता है जैक्सन का अंतिम संस्कार

    दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन का अंतिम संस्कार इस्लाम धर्म की परंपरा के मुताबिक हो सकता है।

    वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी है, "जैक्सन का परिवार मुस्लिम परंपराओं से उनका अंतिम संस्कार करने पर विचार कर रहा है क्योंकि उनका मानना है कि जैक्सन की ऐसी ही इच्छा रही होगी।"

    सूत्र ने बताया, "जैक्सन के भाई जर्मेन परिवार को विशेष संस्कारों के बारे में बता रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि उनके भाई को मुस्लिम परंपरा के मुताबिक ही दफन किया जाना चाहिए।"

    गौरतलब है कि जैक्सन ने 2008 के आखिर में इस्लाम स्वीकार कर लिया था। बाद में उन्होंने अपना नाम मिखाइल रख लिया था।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X