twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    नए अनुबंध पर राज़ी हॉलीवुड कलाकार

    By Staff
    |
    हॉलीवुड कलाकार नए अनुबंध पर राज़ी

    हॉलीवुड स्टूडियो और अमरीकी कलाकारों की मुख्य यूनियन स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड के बीच वेतन को लेकर आख़िरकर सहमति बन गई है. दोनों पक्षों में एक साल से बातचीत चल रही थी और एक समय नौबत हड़ताल तक पहुँच गई थी.

    स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (एसएजी) के सदस्यों ने इस समझौते के पक्ष में मतदान किया जो दो साल के लिए लागू होगा और इसमें फ़िल्म और प्राइम टाइम टीवी शो दोनों शामिल हैं.

    टीवी और फ़िल्मों में काम करने वाले करीब 120,000 अभिनेता-अभिनेत्रियाँ एसएजी के सदस्य हैं.

    एसएजी का कहना है कि कलाकारों के न्यूनतम वेतन में तीन फ़ीसदी की बढ़ोतरी होगी लेकिन इंटरनेट पर दिखने वाले कलाकारों की फ़ीस में बढ़ोतरी नहीं हुई है. इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी.

    विवाद

    नया अनुबंध तसल्लीबख़्श नहीं है और सदस्यों को 2011 में नई शर्तें मनवाने के लिए तैयार रहना चाहिए.

    नया अनुबंध तसल्लीबख़्श नहीं है और सदस्यों को 2011 में नई शर्तें मनवाने के लिए तैयार रहना चाहिए.

    एसएजी के एक तिहाई से कुछ ज़्यादा सदस्यों ने वोट डाला और 78 फ़ीसदी ने नए अनुबंधों को स्वीकार कर लिया है.

    लेकिन टीकाकारों का कहना है कि साल भर चली बातचीत से स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड को कुछ ख़ास फ़ायदा नहीं हुआ है.

    बातचीत के दौरान स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड में आपस में ही मतभेद रहे. एक अन्य यूनियन अफ़ट्रा से भी एएसजी का मतभेद था.

    एक ओर जहाँ अफ़ट्रा ने इंनरनेट मामले में वेतन पर समझौता कर लिया था वहीं एएसजी बेहतर वेतन के लिए लड़ता रहा.

    इस वजह से पिछले एक साल में कई स्टूडियो ने अपने काम अफ़ट्रा के लोगों को दे दिए. एसएजी के नेता भी नए समझौते को लेकर बटे हुए नज़र आ रहे हैं.

    एसएजी अध्यक्ष ऐलन रोज़नबर्ग ने कहा है कि नया अनुबंध तसल्लीबख़्श नहीं है और सदस्यों से कहा है कि उन्हें 2011 में नई शर्तें मनवाने के लिए तैयार रहना चाहिए.

    लेकिन मुख्य वार्ताकार जॉन मैकगुआर ने इसे ठोस समझौता बताया है.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X