twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आज भी कायम है 'टॉम एंड जेरी' का जलवा

    By Neha Nautiyal
    |

    Tom and Jerry
    मशहूर कार्टून टेलीविजन कार्यक्रम 'टॉम एंड जेरी' 70 वर्ष का हो गया है लेकिन दर्शकों के दिलों में इसके प्रति प्यार जरा भी कम नहीं हुआ है। एक सर्वेक्षण में पाया गया कि इस मशहूर टीवी कार्यक्रम को देखने वाले कुल लोगों में आधे से अधिक व्यस्क हैं।

    बच्चों के लिए मुख्य रूप से तैयार इस कार्टून धारावाहिक में आने वाले कई वर्षो तक दर्शको को अपने मोहपाश में बांधे रखने क क्षमता है। अपने 70वें जन्मदिन के अवसर पर यह कार्टून जोड़ी पहली बार भारत पहुंची। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मॉडल 'टॉम' और 'जेरी' की पोशाक पहने बॉलीवुड संगीत पर थिरकते दिखे।

    'टॉम' और 'जेरी' ने 'लव आज कल' फिल्म के गाने पर डांस किया। उन्हें नाचता देख बच्चे उत्साह से भर गए और वो भी उनके साथ नाचने लगे। टर्नर इंटरनेशनल के दक्षिण एशिया क्षेत्र के निदेशक कृष्णा देसाई ने बताया, 'टॉम' और 'जेरी' कला का एक उत्कृष्ठ नमूना हैं। 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी इनकी लोकप्रियता कम नहीं हो रही है। हमने पता लगाया है कि टीवी पर यह कार्यक्रम देखने वाले आधे से अधिक लोग व्यस्क हैं।"

    चण्डीगढ़ में अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के बाद 'टॉम' और 'जेरी' अब मुंबई का रुख करेंगे। मुंबई में इनके सम्मान में एक रेलगाड़ी को उनके रंगों में रंगा जाएगा। 'टॉम' और 'जेरी' का प्रसारण लोकप्रिय टीवी चैनल-कार्टून नेटवर्क पर होता है और अपने चहेते चरित्रों का जन्मदिन मनाने के लिए यह चैनल मार्च और अप्रैल में विशेष प्रसारण करेगा। भारत में कार्टून नेटवर्क चैनल का प्रसारण 1995 से हो रहा है।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X