Just In
- 38 min ago
वरुण धवन ने दोस्तों के साथ रात भर की बैचलर पार्टी, जानिए कौन कौन था मौजूद!
- 54 min ago
ब्लॅाकबस्टर 'क्रैक' की रीमेक में अजय देवगन- रणवीर सिंह की धमाकेदार एंट्री, मेकर्स का बड़ा खुलासा
- 1 hr ago
वरुण धवन- नताशा दलाल की शादी: सलमान खान ने पोस्टपोन की बिग बॉस वीकेंड का वार की शूटिंग
- 2 hrs ago
वरुण धवन की शादी पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का मजेदार रिएक्शन- 'अच्छा, आज है क्या शादी', VIDEO
Don't Miss!
- News
Republic Day पर भारतीय सेना दिखाएगी ताकत, इस बार इन हथियारों का होगा प्रदर्शन
- Automobiles
Top 5 Affordable Scooter In India: ये हैं भारत में बिकने वाले 5 सबसे किफायती स्कूटर, देखें लिस्ट
- Sports
एंडरसन ने तोड़ा मैकग्राथ का रिकॉर्ड, एशिया में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले पेसर बने
- Education
CGBSE 12th Time Table 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं टाइम टेबल जारी, सीजी बोर्ड 12वीं डेट शीट डाउनलोड करें
- Finance
Union Budget 2021 : हलवा कार्यक्रम का आयोजन आज, जानिए अहम बातें
- Lifestyle
बंधेज टी-शर्ट ड्रेस या ब्रोकेट ब्लेजर, मीरा राजपूत का कौन सा लुक आपको लगा सबसे बेस्ट
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
सलमान खान की रेस 3 OPENING को ज़ोर का झटका: कैंसिल ही समझ लीजिए ये धमाका

रेस 3 जब बनना शुरू हुई तो आए दिन फिल्म को लेकर कोई ना कोई धमाका हो ही जाता था। कभी फिल्म की कास्ट को लेकर तो कभी फिल्म के गानों को लेकर।
फिल्म का म्यूज़िक एल्बम तो काफी दिलचस्प था ही क्योंकि इसमें सलमान का लिखा गाना है - सेल्फिश। वहीं फिल्म के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने एक आईटम नंबर शूट किया था।
लेकिन अब फिल्म काफी लंबी हो चुकी है और माना जा रहा है इससे बेकार की चीज़े हटाई जाने की पूरी कोशिश की जा रही है। अब सोनाक्षी के गाने को लेकर भी दो ही चॉइस है या तो इसे अंत में क्रेडिट्स के साथ इस्तेमाल किया जाए।
[रेस 3 को लगा पहला JHATKA: लीक हो गया क्लाईमैक्स और इतना बोरिंग]
या फिर ये गाना, जिससे फिल्म शुरू होती है, काट दिया जाए। और माना जा रहा है कि जहां तक है कि ये गाना काट ही दिया जाएगा। यानि कि सोनाक्षी सिन्हा का रेस 3 का धमाकेदार कैमियो आप कैंसिल ही समझ लीजिए।
बात करें फिल्म के बाकी गानों की सलमान खान के सेल्फिश गाने को लेकर चल रहे तमाशे से तो आप वाकिफ ही होंगे। बहरहाल, इस गाने से ये भी हिंट मिल चुका है कि हो सकता है फिर से दो भाई, एक ही सेक्रेटरी के पीछे पड़े हों।
[रेस 3 की ओपनिंग सीन है SUPER जबरदस्त, जानिए डीटेल्स]
यानि कि सलमान खान - जैकलीन फर्नांडीज़ और बॉबी देओल का लव ट्राएंगल। दिलचस्प ये है कि सलमान खान का लव ट्राएंगल कभी भी हिट नहीं रहा है। सिवाय कुछ के।

हम दिल दे चुके सनम
सलमान का सबसे बेहतरीन लव ट्राएंगल। ऐश्वर्या राय और अजय देवगन के साथ।

साजन
सलमान खान और संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित के इस प्रेम त्रिकोण को लोगों ने बहुत पसंद किया था।

चल मेरे भाई
अब इस फिल्म में सलमान को लड़की चाहिए तो चाहिए!

हेलो ब्रदर
सलमान खान नहीं उनका भूत इस लव ट्राएंगल का हिस्सा रहता है।

चोरी चोरी चुपके चुपके
सलमान - रानी - प्रीती की तिकड़ी लोगों को पसंद काफी आई थी। हालांकि फिल्म टीवी पर ज़्यादा चली।

हर दिल जो प्यार करेगा
फिल्म उस साल की बेस्ट फिल्मों में से एक थी।

कुछ कुछ होता है
इस फिल्म में एक नहीं, दो दो लव ट्राएंगल थे।

सांवरिया
रणबीर कपूर के डेब्यू से ही सलमान खान उन पर कुंडली मार कर बैठे हुए हैं।

हम तुम्हारे हैं सनम
सबसे अजीब लव ट्राएंगल। वो लव ट्राएंगल जो शाहरूख खान इमैजिन करते हैं पर कभी होता नहीं है।

जीत
सलमान खान और सनी देओल में से ज़ाहिर सी बात है लड़की को सनी देओल चुनना चाहिए था।

बीवी नं 1
घरवाली बाहरवाली वाला लव ट्राएंगल!

प्रेम रतन धन पायो
एक नहीं, दो दो सलमान खान वाला लव ट्राएंगल।

मुझसे शादी करोगी
एक ज़बर्दस्त धुआंधार लव ट्राएंगल!

मैंने प्यार क्यों किया
इस फिल्म में भी एक नहीं दो दो लव ट्राएंगल थे!