twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शिवाय का #FirstReview: पहाड़ चढ़ते रह गए अजय देवगन - केआरके!

    शिवाय का पहला रिव्यू दिया है बॉलीवुड के नं 1 क्रिटिक यानि कि केआरके और ऐसा लग रहा है कि वो शिवाय की जगह कोई कॉमेडी फिल्म देखने चले गए।

    |

    तो शुरू से शुरू करते हैं - केआरके को तो सब जानते ही हैं, वही जो कुछ भी बोलते हैं और सब कुछ बोलते हैं, पर जो भी है बोलते ज़रूर हैं।

    केआरके को तो जानते ही होंगे अरे वही शख्स जो बिग बॉस में आकर बोतल फेंक कर फेमस हो गया था?

    shivaay-film-review-by-krk-is-downright-hilarious

    फिर से एक बार ट्राई करते हैं, केआरके को तो जानते ही होंगे? वही जिसने देशद्रोही नाम की फिल्म बनाई थी और उसमें ग्रेसी सिंह ने उसके साथ डांस किया था।
    [#Really: क्या करण जौहर ने की काजोल के साथ ऐसी बद्तमीज़ी?]

    ओफ्फो...केआरके, अरे वही जिसने कभी किसी की इज़्जत ना करने की कसम खाई है। जो आलिया भट्ट के बिकीनी को पैंटी कह देता है???

    क्या यार...वही केआरके जिसे बॉलीवुड में हर इंसान झेलता है पता नहीं क्यों! जिसकी वेबसाइट का उद्घाटन अमिताभ बच्चन ने किया था।
    [अजय देवगन ने एक ही बयान से बॉलीवुड की धज्जियां उड़ा दीं!]

    छोड़िए ताज़ा ताज़ा याद दिलाते हैं वही केआरके जिसने एक फोन कॉल में ये माना कि उसने ऐ दिल है मुश्किल की तारीफ करने के लिए 25 लाख लिए थे और ये फोन कॉल टेप करके अजय देवगन ने ट्विटर पर डाल दी थी।

    खैर उसी केआरके ने शिवाय का लाइव रिव्यू दिया है। और कोई भी किस हद तक Irritating हो सकता है ये आपको शिवाय का केआरके रिव्यू पढ़कर समझ आ जाएगा।

    देखिए केआरके ने लाइव शिवाय पर क्या क्या ट्वीट -
    हालांकि केआरके की अंग्रेज़ी ज़्यादा कुछ समझ नहीं आई पर हमने कोशिश पूरी की है। तो शिवाय की कहानी शुरू होती है 9 साल पुरानी एक याद से और 15 मिनट से अजय देवगन साहब पहाड़ पर चढ़ रहे हैं।

    30 मिनट हो गए हैं और अजय देवगन साहब पहाड़ ही चढ़ रहे हैं। शायद उन्होंने पहाड़ों को दिखाने के लिए ही फिल्म बनाई है।

    शिवाय एक शानदार खराब फिल्म है। अगर इस फिल्म से तुलना की जाए तो आपको हिम्म्तवाला शोले और एक्शन जैक्सन जैसी फिल्म भी मुगलेआज़म लगेगी।

    मैं पहले ही साफ कर दूं कि शिवाय बुल्गारिया में फैले वेश्यावृत्ति पर आधारित एक फिल्म है। अब बुल्गारिया की समस्या सुलझाने के लिए भारत की जनता ये फिल्म क्यों देखें ये आप ही जानिएगा।

    एक सीन में अजय देवगन कहते हैं कि भारत का हर इंसान भ्रष्ट है। ज़बान संभाल के सर आप हर भारतीय को भ्रष्ट नहीं कह सकते।

    हर अजय देवगन फैन को मेरा चैलेंज है कि अगर शिवाय सोमवार तक चल गई तो मैं आज के बाद मैं किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा।

    अगर शिवाय चल गई बॉक्स ऑफिस पर तो मैं ज़िंदगी भर अजय देवगन के ऑफिस में नौकर का काम करूंगा। ये मेरा हर किसी से वादा है।

    NOTE: अब अजय देवगन फैन्स यानि कि ADIANS से हमारी गुज़ारिश है कि शिवाय को इतना हिट तो कर दें कि कमाल आर खान सबको TORCHER करना बंद कर दे।

    वैसे KRK के इस रिव्यू के बारे में अपनी टिप्पणियां हमारे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दें।

    English summary
    Shivaay film review by KRK is downright hilarious.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X