Just In
- 16 min ago
क्रिमिनल जस्टिस: अधुरा सच- पंकज त्रिपाठी और श्वेता बसु प्रसाद ने किया ऐसा काम, निर्देशक ने की तारीफ
- 1 hr ago
देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी दूसरी बार बनेंगे पैरेंट्स, चार महीने पहले दिया था बेटी को जन्म
- 1 hr ago
बिपाशा बसु -करण सिंह ग्रोवर बनेंगे माता-पिता, बेबी बंप के साथ रोमांटिक फोटो- हमारे जीवन की नई रोशनी
- 1 hr ago
'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए इन लोकेशन पर पहुंचे अली अब्बास जफर, बड़े पैमाने पर शूट होगी फिल्म!
Don't Miss!
- Lifestyle
'Friends With Benefits Relationships: रूल्स जो आपको जरूर पता होने चाहिए
- Automobiles
इलेक्ट्रिक वाहन के लिए महिंद्रा के साथ इस दिग्गज कंपनी ने मिलाया हाथ, टाटा मोटर्स और हुंडई की बढ़ेगी परेशानी
- Finance
ये है कामयाबी : गैराज से शुरू किया Business, आज है 26 हजार करोड़ रु का मालिक
- News
छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों का बढ़ा 6 % DA, शिक्षक संगठन ने दी यह प्रतिक्रिया,पढ़िए खबर
- Education
BPSC AAO Prelims Admit Card 2022 Download Link बीपीएससी एएओ एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Travel
श्रीकृष्ण के इस मंदिर में बदले जाते हैं दिन में पांच बार ध्वज, वजह है काफी रोचक
- Technology
आपके घर को और भी स्मार्ट बनाते है ये सुपर कूल स्मार्ट गैजेट्स
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
कार्तिक आर्यन के साथ फोटो खिंचवाते हुए Awkward दिखीं सारा अली खान, तेज़ी से कार्तिक से दूर भागीं, Viral Video
बॉलीवुड के मशहूर एक्स कपल कार्तिक आर्यन और सारा अली खान, हाल ही में एक इवेंट में साथ दिखाई दिए। इस इवेंट में जब दोनों आमने सामने हुए तो उन्हें एक साथ कैमरों के लिए पोज़ भी करना पड़ा। उनके साथ वरूण धवन और कियारा आडवाणी भी दिखाई दिए। कार्तिक और सारा कैमरों के सामने पोज़ कर रहे थे लेकिन सारा इस दौरान काफी Awkward दिखाई दीं।
जैसे
ही
उन्हें
मौका
मिला
वो
तुरंत,
स्टेज
से
उतर
कर
बिना
कैमरों
की
ओर
देखें
और
बिना
मीडिया
के
सवालों
का
जवाब
दिए,
वहां
से
भागती
हुई
दिखाई
दीं।
उनका
ये
वीडियो
इंटरनेट
पर
तेज़ी
से
वायरल
हो
रहा
है।
हालांकि, फैन्स अपने फेवरिट जोड़ी #Sartik को साथ में देखकर काफी खुश थे और अगर सारा अली खान, कार्तिक आर्यन के साथ तस्वीरें खिंचवा लेतीं तो फैन्स का भी दिन बन जाता। गौरतलब है कि हाल ही में एक इंटरव्यू में जब कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या पिछली फिल्मों के दौरान उनके अफेयर की खबरें केवल पब्लिसिटी स्टंट था तो कार्तिक ने इसे नकारते हुए कहा, मैं भी इंसान हूं, हमारे इमोशन भी होते हैं। इसमें कुछ स्टंट नहीं होता है।
हालांकि,
एक
इंटरव्यू
के
दौरान,
सारा
अली
खान
ने
अपने
और
कार्तिक
आर्यन
की
डेटिंग
की
खबरों
पर
कोई
रिएक्शन
नहीं
दिया
था।

सारा अली खान ने किया था एलान
ये सारा सिलसिला शुरू हुआ सारा अली खान के एक जवाब से। कॉफी विद करण पर सारा अली खान ने करण जौहर से कहा कि किसे डेट करना चाहोगी तो सारा ने जवाब दिया - कार्तिक आर्यन। इसके बाद वो हर इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र करती गईं। करण जौहर ने सारा से ये भी पूछा कि क्या वो ये प्रपोज़ल कार्तिक आर्यन तक पहुंचा दें तो सारा ने जवाब दिया बिल्कुल। इसके बाद से ही दोनों के बीच की केमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आने लगी।

पापा ने पूछा पैसा
सारा अली खान, करण जौहर के इस शो पर अपने पिता सैफ अली खान के साथ आई थीं। जब करण जौहर ने सैफ अली खान से सारा की पसंद कार्तिक के बारे में पूछा तो सैफ अली खान का जवाब था - क्या उसके पास पैसा है? अगर उसके पास पैसा है तो वो मेरी बेटी को रख सकता है। बाद में कार्तिक से मीडिया ने सारा के इस एलान के बारे में जब सवाल किया तो कार्तिक का जवाब था - मैं पैसा कमा रहा हूं।

रणवीर ने करवाई पहली मुलाकात
इसके बाद तो जैसे पूरा बॉलीवुड इन दोनों को मिलवाने में जुड़ गया। एक अवार्ड फंक्शन के दौरान, सारा अली खान, अपने सिंबा को स्टार रणवीर सिंह के साथ पहुंची थीं। वहां रणवीर ने सारा की मुलाकात कार्तिक से करवाई। इस फंक्शन का वीडियो काफी वायरल हुआ था। करण जौहर ने इस बात का क्रेडिट भी लिया कि दोनों की फिल्म लव आजकल 2 इसी काउच से बनना शुरू हुई। हालांकि काफी पहले से इम्तियाज़ अली की फिल्म में कार्तिक आर्यन के होने की बात थी।

काफी गहरी हो गई दोस्ती
इसके बाद दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई। क्योंकि कॉफी विद करण के ही एक एपिसोड में कार्तिक ने सारा को फोन लगाया और सारा ने तुरंत फोन उठाया। माना ये भी गया कि सारा और कार्तिक के बीच की सारी दास्तान केवल इस फिल्म के लिए एक पब्लिसिटी स्टंट है और इसे केवल फिल्म लव आजकल के पहले, दोनों की जोड़ी को फेमस करने के लिए किया जा रहा है।

केवल फिल्म में किया डेट
कारण जो भी हो लेकिन सारा अली खान और कार्तिक आर्यन साथ में बेहद क्यूट लगते हैं और फैन्स को इनकी जोड़ी को परदे पर देखने का इंतज़ार था। लेकिन लव आजकल की रिलीज़ के बाद और फिल्म के फ्लॉप होते ही दोनों की जोड़ी पर भी ब्रेक लग गया। सारा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो केवल फिल्म में कार्तिक को डेट कर रही थीं।

नहीं चली थी फिल्म
भले ही ये फिल्म नहीं चली थी लेकिन फैन्स को कार्तिक और सारा की जोड़ी काफी पसंद आई थी। लव आजकल के बाद सारा अली खान को कार्तिक के अपोज़िट भूल भुलैया 2 और सत्यनारायण की कथा के लिए अप्रोच किया गया लेकिन सारा ने कार्तिक के अपोज़िट ये दोनों ही फिल्में रिजेक्ट कर दीं।