TRENDING ON ONEINDIA
-
5 कारण, तलाक की नौबत के बीच साथ रहने को मजबूर शिवसेना-BJP
-
stock market : 8 दिन की गिरावट से उबरे बाजार, आज शानदार तेजी
-
फोन में दुनिया में क्रांति ला देगा OPPO F11 PRO
-
शादी में बचे हैं कुछ दिन तो ऐसे करें लंबे बाल
-
Gully Boy: रणवीर सिंह की फिल्म के Remake का ऐलान- इस बार ये सुपरस्टार मचाएगा धमाल
-
'पाकिस्तान के साथ सभी खेलों में संबंध खत्म करे भारत'
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
''कबीर खान के साथ सलमान ट्यूबलाइट करना ही नहीं चाहते थे....''
अब जबकि ट्यूबलाइट फ्लॉप हो चुकी है। कहानियों का सिलसिला शुरु हो चुका है.. हाल ही में सलमान खान के एक करीबी ने एक डेली वेबसाइट से शेयर किया है कि सलमान खान को पहले से अंदाजा था कि ट्यूबलाइट फ्लॉप होगी।
'सलमान, शाहरूख शानदार हैं.... लेकिन आमिर खान की बात ही अलग है..'
उन्होंने कहा, सलमान खान फिलहाल कबीर खान के साथ फिल्म करना ही नहीं चाहते थे.. कबीर के पास एक और स्क्रिप्ट थी, जो वो सलमान के साथ करना चाहते थे। लेकिन सलमान को लगा कि उस फिल्म में काफी मेहनत लगती.. और सुल्तान, टाईगर जिंदा है के बाद सलमान कुछ आसान करना चाहते थे।
सलमान ने ट्यूबलाइट को सिर्फ इसीलिए हां कहा क्योंकि उन्हें लगा कि इसमें शारीरिक तैयारी ज्यादा नहीं करनी होगी। वहीं, बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो के बाद सलमान एक और ऐसी फिल्म करना चाहते थे.. जहां उनकी छवि भोले भाले सलमान की हो..
लेकिन जब ट्यूबलाइट पूरी बनकर सामने आई.. तो सलमान को भी लगा कि यह थोड़ा ज्यादा हो गया। बहरहाल, यहां जानें ट्यूबलाइट क्यों हुई बॉक्स ऑफिस फेल-
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी 1962 के भारत- चीन युद्ध के इर्द- गिर्द घूमती है.. साथ ही गांधीजी के आदर्शों की बात करती है.. साथ ही दोस्ती, भाईचारे की बात करती है..
कुल मिलाकर एक ही कहानी में कबीर खान ने दर्शकों को इतना उलझा दिया कि कुछ भी समझ ना आया पाया।
बजरंगी भाईजान इफैक्ट
फिर से सीधा सादा सलमान खान.. फिर से बच्चे के साथ सलमान की दोस्ती.. फिर से दो देशों के बीच की कहानी..
तो दर्शक दोबारा बजरंगी भाईजान ही क्यों ना देख लें.. जो ट्यूबलाइट में पैसे खर्च करें।
बेदम स्क्रीनप्ले
फिल्म की स्क्रीनप्ले काफी कमजोर दिखी है.. शायद इसीलिए क्योंकि निर्देशक खुद कंफ्यूज थे कि उन्हें दिखाना क्या है।
सलमान को लिया For Granted
इसे लोग सच मानें या झूठ.. लेकिन कबीर खान ने सलमान खान के स्टारडम की बदौलत ही ट्यूबलाइट को गढ़ डाली। लेकिन दर्शकों ने जता दिया कि उन्हें स्टार नहीं.. कंटेंट चाहिए। कबीर खान ने खुद कहा था कि सलमान की सलाह पर उन्होंने फिल्म को ज्यादा कमर्शियल बनाने की कोशिश की है।
लीक से हटकर
लीक से हटकर किसी निर्देशक को तभी फिल्म बनाना चाहिए..जब आपके पास एक तगड़ी कहानी हो। यहां तो ना फैंस की पसंद वाले सलमान था.. ना ही कहानी।
बिना हीरोइन, बिना गानों वाले.. सिर्फ रोते सलमान को दर्शकों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया।
गलत रीमेक
कबीर खान के पास सलमान थे.. दमदार कास्ट था.. प्रोड्यूसर, बजट सारी सुविधा थी.. बावजूद इसे कबीर फेल रहे। क्योंकि उन्होंने कहानी ही बेदम रखी। हॉलीवुड रीमेक का भारतीयकरण करने के चक्कर में पूरी फिल्म बिखर कर रह गई।