twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    16 साल के थे सलमान खान और पिता सलीम खान में रचाई थी दूसरी शादी, दशकों बाद बताया कारण

    |
    Salman Salim

    अरबाज खान अपने नए शो 'द इन्विसिबल विद अरबाज खान' लेकर आए हैं। इस शो के पहले एपिसोड में अरबाज खान के सामने उनके पिता सलीम खान मौजूद होंगे। अब अरबाज खान अपने पिता सलीम खान से सवाल करते नजर आएंगे।

    इस इंटरव्यू में सलीम खान अपनी दोनों शादियों पर भी बात करेंगे। सलीम खान की पहली शादी सुशीला चरक (सलमा खान) से 1964 में हुई थी। लेकिन, 1981 में उन्होंने हेलेन संग दूसरी शादी की थी। तब तक सलीम खान तीन बेटे और एक बेटी के पिता बन चुके थे।

    लेकिन, अब उन्होंने हेलेन संग अपनी शादी की वजह बताई है। सलीम खान ने कहा- 'वो जवां थी, मैं भी जवां था, मेरा कोई गलत इरादा नहीं था। मैंने उनकी (हेलेन) की मदद के लिए हाथ बढ़ाया था। ये एक इमोशनल एक्सीडेंट था जो किसी के साथ हो सकता है।' सलीम खान ने ये भी खुलासा किया कि, उनकी और हेलेन की शादी को हर किसी ने नहीं अपनाया था।

    अरबाज खान ने भी वहीं, सलीम खान से कहा कि, इन चीजों पर वो पिताजी से नाराज हो सकते थे, लेकिन टाइम बहुत बड़ा फैक्टर होता है इन चीजों को समझने के लिए।' बता दें कि, सलीम खान और हेलेन की शादी 1981 में हुई थी। हेलेन और सलीम खान ने अर्पिता को अपनी बेटी के रूप में गोद लिया था। वहीं, पहली पत्नी सलमा खान संग उनके चार बच्चे हैं- सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलवीरा खान।

    सलीम खान साथ ही इस इंटरव्यू में अपनी पहली पत्नी संग हुई मुलाकात के बारे में भी यादें साझा करते नजर आएंगे। सलीम खान ने लंबे समय से स्क्रिप्ट लिखना छोड़ दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- 'जब कोई किसी के पास फिल्म लेकर जाता है तो वो यही कहता है कि, मेरे पास अच्छी कहानी और स्क्रिप्ट है। लेकिन, तब सामने बैठा शख्स यही सोचेगा कि, अगर इतनी अच्छी स्क्रिप्ट थी तो अपने बेटे के साथ फिल्म क्यों नहीं बनाई।'

    उन्होंने तब ये भी कहा था- 'सलमान खान के साथ फिल्म बनाना एक बड़ा खतरा है। अगर फिल्म हिट हुई तो फिल्म उनकी कहलाएगी और फ्लॉप हुई तो फिल्म डैडी की कहलाएगी।'

    English summary
    Salman Khan's father Salim Khan reveals why he did second marriage with Helen when he was married and had kids.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X