twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Exclusive: शिव सेना के उकसाने पर राखी लड़ रही हैं लोकसभा चुनाव?

    |

    आयटम गर्ल राखी सावंत जो ना करें वह कम ही है। पहले कांग्रेस, नीतीश फिर मोदी का गुणगान करने वाली राखी ने अचानक से ऐलान किया कि वह मुंबई से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। उन्हें किसी पार्टी की जरूरत नहीं है।

    राखी का .यह बयान उन्हें हेडलाइन में लाने के लिए काफी था जिसके बाद उन पर प्रतिक्रियाओं का दौर भी जारी हो गया है। राखी के सवाल पर वनइंडिया ने बनारस के कुछ शोधकर्ता छात्रों से खास बातचीत की। जिन्होंने माना कि राखी का चुनाव लड़ना महज एक पब्लिसिटी स्टंट है। यह तो सर्ववीदित है कि वह चुनाव हार जायेगी। लेकिन उन्हीं शोधकर्ता छात्रों में से कुछ लोगों ने बड़ी चौंकाने वाली बाते भी कहीं।

    Exclusive: मल्लिका ही नहीं वीना-राखी सबको जेल भेजो

    राजनीति शास्त्र के शोधकर्ता नीरज चतुर्वेदी ने कहा कि शायद राखी सावंत शिवसेना के उकसाने या इशारे पर चुनाव लड़ने की बात कह रही हैं। क्योंकि पिछले दिनों शिवसेना ने 'आप' पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की तुलना आयटम गर्ल राखी सावंत से की थी और राखी को अरविंद से बेहतर बताया था।

    जिसके बाद ही राखी लगातार चुनावों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पहले तो वह पटना जाकर नीतीश कुमार के कसीदे पढते दिखायी दीं, जब जेडीयू ने उन्हें घास नहीं डाली तो वह भाजपा के मोदी का गुणगान करने लगीं जब वहां भी दाल नहीं गली तो मैडम राखी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का और फिल्मों को छोड़ देने का ऐलान कर दिया। शायद शिवसेना के उस बयान से राखी को लगने लगा कि उनमें सफल नेता बनने के सारे गुण हैं।

    Did You Know: 1966 में कट्टर हिन्दूराष्ट्र वादी संगठन शिव सेना का जन्म हुआ था

    खैर यह लोकतंत्र हैं जहां सबको अपनी बात कहने और चुनाव लड़ने का अधिकार प्राप्त है, ऐसे में राखी का मुंबई से चुनाव लड़ने की बात कहने पर किसी को अचरज नहीं होना चाहिए। खैर राखी जीतती हैं या नहीं यह तो बाद की बात है लेकिन जब तक चुनावी नतीजे घोषित नहीं हो जाते हैं तब तक कहना गलत ना होगा कि राखी हेडलाइन में बनी रहेंगी।

    मालूम हो कि बुधवार को राखी सावंत निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी। राखी ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से कहा, "तमाम लोग मांग कर रहे हैं कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए, इसलिए मैं चुनाव लड़ने जा रही हूं। राखी ने जनता से कहा कि बस उन्हें एक मौका चाहिए फिर देखिये वो किस तरह से मुंबई का काया-कल्प कर देती हैं।

    यहां आपको बता दें कि जिस सीट पर राखी चुनाव लड़ने जा रही हैं उस सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव गुरुदास कामत, शिव सेना के गजानन कीर्तिकर, फिल्म अभिनेता व निर्देशक महेश मांजरेकर नवनिर्माण सेना (मनसे) से, निर्माता-अभिनेता कमाल आर. खान समाजवादी पार्टी (सपा) से और मयंक गांधी आम आदमी पार्टी (आप) से चुनाव लड़ रहे हैं।

    Did You Know: 1966 में दिवंगत बाला साहेब ठाकरे ने महाराष्ट्र में शिव सेना नामक एक कट्टर हिन्दूराष्ट्र वादी संगठन की स्थापना की थी। हालांकि शुरुआती दौर में बाल ठाकरे को अपेक्षित सफलता नहीं मिली लेकिन अंततः उन्होंने शिव सेना को सत्ता की सीढ़ियों पर पहुँचा ही दिया। 1955 में भाजपा-शिवसेना के गठबन्धन ने महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाई थी।

    English summary
    The Lok Sabha election in Mumbai North-West constituency will get a dose of glamour with the entry of Bollywood item girl Rakhi Sawant as an Independent candidate Because of Shiv Sena said People.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X