Just In
- 35 min ago
लॅाकडाउन के बाद कैटरीना कैफ ने गिराई बिजली, HOT फोटोशूट देख फैंस ने बोला- सेक्सी सुपरस्टार
- 1 hr ago
शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर लगाया यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप- 'काम दिलाने के बहाने की थी इतनी गंदी हरकत'
- 11 hrs ago
ऋतिक रोशन की कृष 4 एक साल के लिए पोस्टपोन, बाहुबली से टक्कर लेने की तैयारी
- 14 hrs ago
गौहर खान ने पति जैद दरबार के साथ शेयर की रोमांटिक PICS, उदयपुर में मना रहीं हनीमून
Don't Miss!
- Automobiles
Skoda Rapid Rider Relaunched: स्कोडा रैपिड के बेस वैरिएंट की बिक्री फिर शुरू, कीमत भी बढ़ी
- News
Parkash Purab: PM मोदी ने गुरु गोविंद सिंह के साहस और बलिदान को किया याद
- Finance
20 Jan : Gold और Silver Rate, जानें आज किस रेट पर शुरू हुआ कारोबार
- Sports
सानिया मिर्जा ने शेयर किया अलगाव का 'डरावना' अनुभव, साल की शुरुआत में हो गया था कोरोना
- Lifestyle
जिद्दी मोटापे को दूर भगाएं पेगन डाइट, जानें क्या है ये डाइट प्लान और नियम
- Education
SBI PO Mains Admit Card 2021 Download Link: एसबीआई पीओ मेन एडमिट कार्ड 2021 जारी, Direct Link से करें डाउनलोड
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
रेस 3 को लगा पहला JHATKA: लीक हो गया क्लाईमैक्स और इतना बोरिंग कि पढ़िएगा मत
सलमान खान की रेस 3 को लेकर काफी चर्चे चल रहे हैं। फिल्म 17 दिन बाद रिलीज़ होने जा रही है लेकिन अब फिल्म से जुड़ा काफी बड़ा हिस्सा लीक हो गया है। और ये है फिल्म का क्लाईमैक्स। या फिर फिल्म से जुड़ा सबसे बड़ा ट्विस्ट।
दरअसल, सूत्रों की मानें तो रेस 3 का ट्विस्ट हैं खुद सलमान खान। जी हां, यानि कि हीरो भी वही और विलेन भी वही। लेकिन ये कोई ग्रे शेड नहीं है। डीएनए की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में सलमान खान का डबल रोल है और ये राज़ क्लाईमैक्स के समय बाहर आएगा।
हालांकि हमें अभी भी लगता है कि ये महज़ एक अफवाह के और कुछ भी नहीं है। हालांकि इन अफवाहों में थोड़ी सच्चाई हो सकती है। दरअसल, फिल्म के दो क्लाईमैक्स शूट हुए हैं, ये तो हम आपको बता ही चुके हैं।
[सलमान खान, रेस 3 को लेकर केवल नर्वस है, लगाया इतना बड़ा सट्टा]
और इन्हीं में से एक क्लाईमैक्स की कहानी ये है कि फिल्म में सलमान खान का डबल रोल होगा। अगर वाकई ये फिल्म की कहानी है तो ये बहुत ही बोरिंग कहानी है।
रेस 3 ईद पर रिलीज़ हो रही है और इसे बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर कहा जा रहा है। फिल्म में सस्पेंस है, रोमांस है, ड्रामा है, एक्शन है और सबसे ज़रूरी सलमान का परिवार है।
['रेस 3' का BOX OFFICE धमाका- 150 करोड़ कलेक्शन पार!]
अब रेस 3 तो डबल रोल ड्रामे से बोर कर सकती है। लेकिन अगर क्लाईमैक्स धुंआधार रहा तो बस समझ लीजिए फिल्म भी शानदार ही होगी। ऐसी कुछ फिल्में आपको याद भी दिला देते हैं -

बाहुबली 1
एक शानदार सी भव्य सी फिल्म चल रही है। लेकिन जैसे ही लगता है कि फिल्म शुरू हो रही है, फिल्म खत्म हो जाती है और वो भी धमाकेदार क्लाईमैैक्स के साथ। जहां कटप्पा बाहुबली को मार देता है। क्यों मारता है, ये देेखने के लिए लोगों ने 2 साल इंतज़ार किया।

दृश्यम
एक मर्डर को और एक लाश को छिपाने के लिए पूरी फिल्म में अजय देवगन खेल खेलते नज़र आए। पूरी फिल्म में वो हिंट देते रहे कि उन्होंने क्या किया है लेकिन किसी की समझ नहीं आया। और अंत में क्लाईमैक्स में फिल्म का पासा ही पलट गया!

टेबल नं. 21
हालांकि राजीव खंडेलवाल स्टारर ये फिल्म ज़्यादा लोगों ने देखी नहीं लेकिन फिर भी फिल्म का क्लाईमैक्स और सस्पेंस दोनों ही शानदार था।

स्पेशल 26
अक्षय कुमार फिल्म में एक बहरूपिया बने हैं जो नकली इनकम टैक्स की रेड करता है। लेकिन फिल्म का असली मज़ा इसके क्लाईमैक्स में है।

तलाश
पूरी फिल्म में करीना कपूर आमिर खान को एक मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में मदद करती हैं। लेकिन क्लाईमैक्स आते ही करीना का एक राज़, आपको पूरी फिल्म दोबारा याद करने पर मजबूर कर देगा।

कहानी
विद्या बालन एक प्रेगनेंट महिला के किरदार में थीं जो अपने पति को ढूंढने विदेश से कलकत्ता आती है। लेकिन क्लाईमैक्स देखकर सब हैरान रह जाते हैं।

बॉडीगार्ड
फिल्म में सलमान खान करीना कपूर के बॉडीगार्ड बने हैं लेकिन करीना को उनसे प्यार हो जाता है । और फिर सलमान खान को प्यार करवाने के लिए करीना उनसे नाम बदलकर फोन पर बात करती हैं। लेकिन फिल्म का क्लाईमैक्स आपको हैरान कर देगा।

कार्तिक कालिंग कार्तिक
हालांकि फिल्म का नाम ही इसका सस्पेंस था लेकिन फिर भी क्लाईमैक्स में ये सस्पेंस खुलते देखना फिल्म में ज़बर्दस्त था।

3 इडियट्स
फिल्म का क्लाईमैक्स शानदार था। लेकिन इससे पहले भी फिल्म का सस्पेंस अच्छा था, जब पता चलता है कि आमिर खान रैंचो थे ही नहीं, सब चौंक जाते हैं।

अ वेडनेसडे
एक आम आदमी का जब दिमाग सटकता है तो वो क्या क्या कर सकता है, इस फिल्म ने बखूबी दिखाया था।

ब्लफमास्टर
ब्लफमास्टर का पूरा ट्विस्ट फिल्म को बदलकर रख देता है और इसे देखकर लोगों को काफी मज़ा आया था।

डॉन
सबको लगा कि फिल्म अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म की रीमेक है लेकिन क्लाईमैक्स ने फिल्म को ऐसा बदला कि इसका दूसरा पार्ट भी बना दिया गया।

गुप्त
गुप्त शायद, बॉलीवुड के बेस्ट क्लाईमैक्स ट्विस्ट वाली फिल्मों में से एक है। वहीं फिल्म काजोल का पहला निगेटिव किरदार भी है।

रेस
पूरी फिल्म में इतने ट्विस्ट थे कि लोग हर 10 मिनट पर चौंक जाते थे!

कौन
रामगोपाल वर्मा की ये फिल्म, ट्विस्ट के लिहाज़ से अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है।