twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    प्रियंका चोपड़ा बनेंगी इंदिरा गांधी!

    |

    priyanka-chopra
    अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म में उनकी भूमिका निभा सकती हैं। भारतीय मूल के अमेरिकी फिल्मकार कृष्णा शाह की इस फिल्म में इंदिरा की भूमिका के लिए निजी वजहों से अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के इंकार के बाद प्रियंका को इसके लिए चुना जा सकता है। लौह महिला के नाम से मशहूर इस भारतीय नेत्री के जीवन पर बड़े बजट की फिल्म 'मदर : द इंदिरा गांधी स्टोरी' दो भागों में बनेगी। शाह इस फिल्म में ऑस्कर पुरस्कार विजेता मेकअप आर्टिस्ट जेनी शिरकोर के साथ काम करने का प्रयास कर रहे हैं।

    जानिए अपना राशिफल

    कई भारतीय अभिनेत्रियों की तस्वीरें देखने के बाद शिरकोर का विश्वास है कि प्रियंका ही ऐसी अकेली बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिन्हें मेकअप के जरिए इंदिरा गांधी जैसा दिखाया जा सकता है। उनका कहना है कि प्रियंका का चेहरा इंदिरा गांधी से मिलता है। शाह ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है, "हां, मेरी जेनी से बात चल रही है जो सोचती हैं कि प्रियंका इंदिरा के किरदार में सही बैठेंगी लेकिन इस समय इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि हमने इसके लिए अब तक किसी से संपर्क नहीं किया है।"

    जानिए खेल जगत का हाल

    माधुरी की सास बीमार हैं इस वजह से वह यह फिल्म नहीं कर सकेंगी। शाह इस फिल्म के अन्य मुख्य किरदारों के लिए अल्बर्ट फिने, एमिली वाटसन, टॉम हैंक्स और टॉमी ली जोन्स जैसे कलाकारों से बात कर रहे हैं। फिल्म का पहला हिस्सा 1971 तक के इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित होगा। दूसरा हिस्सा उनके बेटों राजीव और संजय के साथ उनके मां के रिश्ते पर आधारित होगा।

    शाह ने कहा कि 1971 के बांग्लादेश युद्ध पर रिचर्ड निक्सन के निजी वीडियो टेप देखने के बाद उन्होंने फिल्म की पटकथा पर दोबारा काम किया है अब उन्हें इंदिरा के किरदार के लिए सही चेहरे की तलाश है।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X