twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    प्रभास ने आदिपुरूष टीम को दी चिंता, 100 करोड़ फीस लेने के बाद बीच में डिमांड की है और ज़्यादा फीस

    |

    बॉलीवुड में इस समय फिल्में बमुश्किल 100 करोड़ की कमाई कर पा रही हैं और ढेर सारा नुकसान झेल रही हैं। ऐसे में प्रोड्यूसर अपनी फिल्मों को लेकर काफी चिंता में हैं। लेकिन इस बीच प्रभास ने अपनी टीम आदिपुरूष की चिंता और ज़्यादा बढ़ा दी है। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट की मानें तो प्रभास ने आदिपुरूष के लिए और ज़्यादा फीस की डिमांड की है।

    गौरतलब है कि प्रभास पहले से ही आदिपुरूष के लिए 100 करोड़ फीस ले रहे हैं और अब रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फिल्म के लिए 20 करोड़ और डिमांड किए हैं। इससे फिल्म का बजट 25 प्रतिशत और बढ़ जाएगा और इस वजह से आदिपुरूष की टीम के पसीने छूट रहे हैं।

    prabhas-demands-increase-in-adipurush-fees-after-charging-100-crore-producers-in-tension

    हिंदी सिनेमा की बात करें तो प्रभास, राधे श्याम के बाद सैफ अली खान - कृति सैनन के साथ आदिपुरूष, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ एक साइंस फिक्शन फिल्म में नज़र आने वाले हैं। आदिपुरूष को तो अभी से ही 2023 की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। प्रभास ने एक तेलुगू स्टार से भारत के पहले Pan India सुपरस्टार होने का सफर बेहद शानदार तरीके से तय किया है। उनके फैन्स का मानना है कि उनकी 120 करोड़ फीस की डिमांड जायज़ है।

    सबसे महंगे तेलुगू एक्टर

    सबसे महंगे तेलुगू एक्टर

    गौरतलब है कि प्रभास इस समय सबसे महंगे तेलुगू एक्टर्स हैं और अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरूख खान, आमिर खान और अजय देवगन के बाद सबसे महंगे हिंदी एक्टर भी। चूंकि उनकी फिल्म आदिपुरूष तेलुगू में भी रिलीज़ होगी फैन्स का मानना है कि फिल्म को कमाई करने से कोई नहीं रोक सकता है और इसलिए प्रभास 120 करोड़ की फीस के हकदार हैं। पहले प्रोड्यूसर भी प्रभास को इतनी कीमत देने को खुशी खुशी तैयार हैं।

    ले रहे हैं 150 करोड़ फीस

    ले रहे हैं 150 करोड़ फीस

    रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास ने आदिपुरूष तब साईन की थी जब वो हर फिल्म के लिए 100 करोड़ रूपये की फीस ले रहे थे। लेकिन अब वो हर फिल्म के लिए लगभग 150 करोड़ रूपये की फीस ले रहे हैं और इसलिए उन्होंने आदिपुरूष के लिए 120 करोड़ फीस की डिमांड की है। 150 करोड़ फीस लेने वाले वो इकलौते दक्षिण भारतीय एक्टर हैं।

    पहले GLOBAL स्टार

    पहले GLOBAL स्टार

    गौरतलब है कि प्रभास अपनी फिल्म बाहुबली से ग्लोबल स्टार बन चुके हैं जिससे एक बात साफ है कि प्रभास ने जो कर दिखाया है उसके बाद कई ऐसी बातें हैं जो हर स्टार को उनसे सीखनी चाहिए। प्रभास ने ये साबित किया है कि दुनिया मुट्ठी में करने के लिए धीरे धीरे कदम बढ़ाने पड़ते हैं। प्रभास काफी सालों से इंडस्ट्री में है लेकिन सुपरस्टार का दर्जा उन्हें अब जाकर हासिल हुआ है। भले ही राधे श्याम फ्लॉप हुई हो लेकिन उनकी काबिलियत और स्टारडम दोनों पर कोई असर नहीं पड़ा है।

    हमेशा बड़े बजट की फिल्में

    हमेशा बड़े बजट की फिल्में

    प्रभास की पिछली फिल्म साहो का बजट 350 करोड़ था। लेकिन इस फिल्म में प्रभास के साथ पूरा रिस्क उठाया गया। इतने बड़े बजट का मतलब ये भी था कि फिल्म में किसी भी चीज़ से Compromise या Adjust नहीं किया गया। वहीं उनकी ताज़ा फिल्म राधे श्याम का बजट भी 300 करोड़ रूपये बताया जा रहा था। लेकिन प्रभास पर उनकी टीम को इतना भरोसा है कि वो ये लागत आराम से निकाल लेंगे।

    हर फिल्म के साथ कड़ी मेहनत

    हर फिल्म के साथ कड़ी मेहनत

    एक फिल्म के प्रभास ने क्या क्या नहीं किया। वजन घटाने से लेकर वजन बढ़ाना। कभी अपना लुक बदल लेना। उन्होंने वाकई प्रूव किया है कि अगर सफल होना है तो मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। हाल ही में खबरें थीं कि आदिपुरूष की शूटिंग के बीच में कोरोना ब्रेक के बाद प्रभास का वज़न पुराने शेड्यूल के हिसाब से बढ़ चुका है। लेकिन प्रभास ने बिना वक्त गंवाए इस बात पर ध्यान देना शुरू कर दिया और कुछ ही महीनों में वो काम पर बिल्कुल फिट होकर लौटे।

    राम बनकर फिर जीतेंगे दिल

    राम बनकर फिर जीतेंगे दिल

    किसी भी एक्टर के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है अपने डायरेक्टर के ऊपर विश्वास बनाए रखना। और प्रभास ने ये विश्वास हमेशा बनाए रखा चाहे वो बाहुबली रही हो या फिर साहो। अपनी आने वाली फिल्म राधे श्याम के लिए भी प्रभास ने अपने डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार पर पूरा भरोसा दिखाया है। यहां तक कि फिल्म की हिंदी डबिंग भी प्रभास ने खुद ही की है। फिल्म हिंदी दर्शकों ने भले ही नकार दी लेकिन तेलुगू दर्शकों ने फिल्म को सुपरहिट बनाया। अब देखना है कि ओम राउत की फिल्म आदिपुरूष से प्रभास वापस दर्शकों के दिल में जगह बना पाते हैं या नहीं।

    हाल ही में प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने भूल भुलैया 2 एक्टर कार्तिक आर्यन की फीस के मामले में तारीफ करते हुए कहा था कि आजकल एक्टर्स एक फिल्म के बाद फीस बढ़ा देते हैं। उनकी फीस इतनी ज़्यादा होती है कि फिल्म का बजट कम हो जाता है। बात करें आदिपुरूष की तो भूषण कुमार बता चुके हैं कि इस फिल्म का बजट 300 करोड़ है।

    English summary
    Prabhas hss demanded an increase in his fees for Adipurush leaving producers worried. Prabhas is already charging 100 crores for Adipurush. Know his latest demand.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X