twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    खुश रहने से हर काम होगा बेहतर

    By Staff
    |

    Supriya Pilgaonkar
    मराठी और हिंदी फिल्मों तथा टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय करने वाली सुप्रिया पिलगांवकर मानती हैं कि खुश रहकर हर काम बेहतर ढंग से किया जा सकता है। काम और निजी जीवन में वे हमेशा सामंजस्य बिठाकर चलती हैं।

    थिएटर की दुनिया से भी जुड़ी रहीं सुप्रिया ने कहा, "काम के साथ मैं परिवार के लिए वक्त जरूर निकालती हूं, इसलिए थिएटर के लिए इन दिनों वक्त नहीं निकाल पाती हूं। जबरदस्ती किए जाने वाले काम के परिणाम बेहतर नहीं हो सकते। मैं मानती हूं कि जब खुद खुश रहूंगी, तभी बेहतर काम कर पाऊंगी।"

    पति व अभिनेता सचिन पिलगांवकर के साथ 'नच बलिए' का ताज पा चुकीं सुप्रिया पिलगांवकर अभिनय को अपना शौक मानती हैं। उनका कहना है कि इसलिए अभिनय में उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती, लेकिन डांस शो 'नच बलिए' के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी।

    सुप्रिया कहती हैं, "जीवन में मुझे कभी भी इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ी, इसलिए मैं उससे झिझक रही थी। तभी मुझे महसूस हुआ कि बेटी को मैं हमेशा मेहनत करने की सीख देती हूं, लेकिन खुद उससे पीछा छुड़ाना चाहती हूं! इस विचार के बाद 'नच बलिए' को मैंने चुनौती की तरह लिया और मुझे खुशी है कि हमने उसे जीता।"

    हास्य धारावाहिक 'तू-तू, मैं-मैं' में रीमा लागू की बहू के रूप में अभिनय से चर्चा में रहीं सुप्रिया 'क्षितिज ये नहीं' धारावाहिक को अपने दिल के बेहद करीब मानती हैं। यह धारावाहिक वर्षो पहले दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था। आज भी लोग उसके लिए उन्हें बधाई देते हैं।

    इन दिनों एनडीटीवी इमेजिन पर हर सोमवार रात 8.30 बजे प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' में 40 वर्षीय सुप्रिया तीन बेटियों की मां का किरदार निभा रही हैं। उन्हें खुशी है कि लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है। आज के तनाव भरे माहौल में यह धारावाहिक लोगों में सकारात्मक भाव जगाने की कोशिश करता है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X