twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अब एनिमेटेड फिल्मों में भी 'आइटम गाने'

    By Staff
    |

    Animated Films
    कहानी की मांग हो या नहीं, बालीवुड फिल्मों में आइटम गाने भर ही दिए जाते हैं। एनिमेटेड फिल्मों की दुनिया में भी अब आइटम गानों का बुखार चढ़ता नजर आ रहा है।

    पुणे के 'अनुश्वी प्रोडक्शंस' और 'फोयबस क्रिएशंस मीडिया ने मिलकर पौराणिक कथाओं पर आधारित एनिमेटेड फिल्म 'दशावतारम' तैयार की है। फिल्म में थोड़ी जीवंतता लाने के लिए निर्देशक भाविक ठाकुर ने इसमें एक आइटम गाना जोड़ दिया।

    वह कहते हैं कि दर्शकों को यह फिल्म बोर न करने लगे इसलिए उन्होंने ऐसा करने का निर्णय लिया है। व्यापारिक उद्देश्य से ऐसा नहीं किया गया है।

    'आइटम नंबर' की जगह भाविक इसे 'फन नंबर' कहना बेहतर समझते हैं।

    उल्लेखनीय है कि अगले महीने रिलीज होने वाली 'दशावतारम' में भगवान विष्णु के 10 अवतार दिखाए गए हैं। फिल्म को आधुनिक रूप देने के लिए दो बच्चों, आरती और अजय की नजरों से भगवान को देखने की कोशिश की गई है।

    पुणे स्थित 'फोयबस एनिमेशन स्टूडियो' को फिल्म तैयार करने में पूरे दो साल का समय लगा है।

    भाविक कहते हैं, "इसकी बाकी शूटिंग यशराज फिल्म स्टूडियो में की गई। बाद में पुणे के विशेषज्ञों द्वारा दोनों को मिला दिया गया। इसे इस तरह बनाया गया है कि बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इसे देखने का मजा ले सकें।"

    फिल्म में अभिनेता शत्रुघ्न सिंहा ने अपनी आवाज दी है। लंबे समय बाद अपनी आवाज के बदौलत ही सही, लेकिन फिल्मों में उनकी वापसी हुई है। कलाकार सचिन खेदकर, श्रेयस तलपडे, टॉम अल्टर और आशीष विद्यार्थी ने भी अलग-अलग चरित्रों के लिए अपनी आवाज दी है।

    संगीत निर्देशक आनंद कुरेकर पहली बार फिल्म में अपना धुन दिया है जबकि संदीप खरे ने गानों के बोल लिखे हैं। शंकर महादेवन, शान, कुणाल गांजावाला और श्रेया घोषाल जैसे प्रसिद्ध गायकों ने इसके गाने गाए हैं।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X