twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शादियों में नाच-गाकर खूब कमाई

    By Staff
    |

    Bollywood Stars
    बालीवुड का अब वह जमाना बीत चुका है जब कलाकार जब तक चलता था तब तक चलता था और फ्लाफ होने के बाद भूखे मरने की नौबत आ जाती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. आज के स्टार पूरी तरह प्रोफेशनल हो गयें हैं और येन केन प्रकारेण पैसा कमाने में लगे हैं, चाहे इसके लिए उन्हें किसी की बरात में पैसा लेकर ही क्यों न नाचना पडे.

    बालीवुड में पहले कलाकार काफी खुदगर्ज थे और फिल्मों के अलावा कहीं दूसरी जगह नाचना गाना उन्हें बिल्कुल नहीं भाता था. लेकिन अब कलाकार पैसा फेंको तमाशा देखो की तर्ज पर नाचने को तैयार रहते हैं.

    बालीवुड के कलाकार अब बिना पैसों के तो अपने बाप की शादी में भी नाचने को तैयार नहीं होते लेकिन लाखों करोडों रुपए में वे इसके लिए उपलब्ध हैं. कलाकार ज्यादातर इवेंट कंपनियों के जरिए नाचते हैं. अगर कोई चाहता है कि शाहरुख खान उसकी बेटी या बेटा की शादी में नाचने आये तो बस उसे शाहरुख की कीमत अदा करनी पडेगी. यह रकम भी लगभग डेढ करोड रुपए तक होगी. सिर्फ एक रात का इतना पैसा. अरे भई, यह भी तो देखो कि नाचने के लिए बालीवुड का बादशाह जो आ रहा है. इतनी जेब तो ढीली करनी ही पडेगी.

    बालीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार और सलमान खान की कीमत लगभग 80 लाख रुपए है. वहीं गोविंदा 50 लाख रुपए में भी तैयार हो जाते हैं. बिपासा बासू को अगर बीडी जलई में नचाना हो तो उसे 25 लाख रुपए और मलैका खान को 9 लाख, कोईना मित्रा को 10 लाख, प्रीति झिंगयानी और किम शर्मा को चार लाख, प्रियंका चौपडा और रानी मुखर्जी को 12 मिनट के कार्यक्रम की कीमत्र 40 लाख रुपए के आसपास देनी पडेगी. गायकों में शान 12 लाख, सुनिधि चौहान 18 लाख रुपए, जगजीत सिंह 8 लाख, कैलाश खेर, मीका और दलेर मेंहदी 5 लाख रुपए तक में उपलब्ध हो जाते हैं. आइटम गर्ल पायल रोहतगी, सनोबर कबीर, शेफाली जरीवाला व टीना हुसैन आदि चार से पांच लाख रुपए में शादी ब्याह जैसे अवसरों पर खुशी खुशी नाचने को तैयार हो जाती हैं.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X