Just In
- 26 min ago
टाईगर ज़िंदा है सीक्वल - सलमान खान और अली अब्बास ज़फर के झगड़े में फंसी टाईगर 3
- 34 min ago
अस्पताल से वायरल हुई लता मंगेशकर की तस्वीरें, दिलीप कुमार ने छोटी बहन को दी हिदायत
- 50 min ago
श्वेता बासु प्रसाद का पति रोहित मित्तल से तलाक, जल्दी ही मनाने वाले थे शादी की पहली एनिवर्सरी
- 3 hrs ago
अक्षय कुमार की गुड न्यूज़ का नया गाना माना दिल खोलेगा फिल्म का क्लाईमैक्स
Don't Miss!
- News
SBI ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा! होम, ऑटो लोन हुआ सस्ता, जानिए कितनी कम होगी EMI
- Sports
2nd T20: आखिर हेडन को क्यों देनी पड़ी सफाई, बोले-कर्टनी वॉल्श मेरे पिता नहीं
- Finance
अक्टूबर-मार्च में भारत में बढ़ेगा रोजगार, जानिये किन सेक्टरों में होंगे मौके
- Automobiles
टाटा कार सेल्स नवंबर 2019: टियागो, नेक्सन का चल रहा जलवा
- Lifestyle
प्रेगनेंसी में करनी पड़ रही है हवाई यात्रा तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल
- Technology
Voda-Idea वालों के लिए खुशख़बरी, पढ़िए और जानिए पूरी बात
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
- Education
IIT दिल्ली में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 50 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
शाहिद की नाराज़गी का राज़
शाहिद की नाराज़गी का राज़
कहा जा रहा है कि शाहिद कपूर अपनी आने वाली एक फ़िल्म से नाखुश हैं. निर्देशक और शाहिद के बीच में काफ़ी कहा सुनी हुई है क्योंकि जो शाहिद चाहते हैं वो निर्देशक नहीं चाहते हैं. शाहिद का सोचना है कि उन्हें साइन करते वक्त जो कहानी सुनाई गई थी और जो फ़िल्म बन रही है, उन दोनों में बहुत अंतर है.
खैर जो भी हो, ये बात न तो निर्माता, न निर्देशक और न ही शाहिद किसी को बता रहे हैं क्योंकि अनबन की ख़बर अगर मीडिया में आ गई तो फ़िल्म के कारोबार पर बुरा असर पड़ेगा.
इतने तनाव के बाद, अगर फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर चल जाती है तो सारी बात दबी की दबी रह जाएगी. और अगर अगर फ़िल्म नहीं चली तो आतिशबाजी के लिए तैयार रहें.
और याद रखिएगा कि आपने इसके बारे में सबसे पहले कहाँ पढ़ा था.
फ़िल्म के लिए कुछ भी करेगा
सुभाष घई अपनी नई फ़िल्म, राइट या रोंग से इतने खुश हैं कि वो इसकी सफलता के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.ाहे उसके लिए उन्हें कुछ दिनों की शूटिंग दोबारा क्यों न करनी पड़ जाए.
नीरज पाठक के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म की ट्राइल जब निर्माता सुभाष घई ने देखी उन्हें पंसद आई. लेकिन उन्हें लगा कि कि अगर कुछ दृश्यों को और निखारा जाए तो फ़िल्म को ज्यादा सफलता मिल सकती है.
इसके लिए उन्होंने खुद जाकर हीरो सनी देओल को मुबारकबाद दी और 10-12 दिनों की तारीख़ दोबारा माँगी. सनी ने जब सुना कि घई साहब को फ़िल्म अच्छी लगी तो उन्होंने झट से और तारीख़े दे दीं. आख़िर फ़िल्म के लिए कुछ भी करेगा.
सनी से पंगा
जहाँ सनी देओल अपने निर्माता और अपनी फ़िल्म के लिए कुछ भी कर सकते हैं, वहीं वो पंगा लेने में भी पीछे नहीं हटते. हाल में उन्होंने अनिल अंबानी समूह के मुंबई के नामी रेडियो स्टेशन बिग एफ़एम को क़ानूनी नोटिस भेजा है.
बिग एफ़एम रेडियो स्टेशन पर गानों के बीच में चुटकुले सुनाए जाते हैं. और ये चुटकुले सनी देओल या उनकी फ़िल्मों के डॉयलाग पर आधारित होते हैं. इस प्रोग्राम का नाम भी रेडियो चैनल ने सन सनी रखा है.
इस कार्यक्रम के जरिए ये एफ़एम रेडियो स्टेशन काफ़ी समय से सनी देओल का मजाक उड़ा रहा था.
देखना अब ये है कि सनी अदालत में जाते हैं अथवा क़ानूनी नोटिस की कोरी धमकी दे रहे हैं. और अगर अदालत की कार्यवाही शुरू होती है तो क्या फ़ैसला होता है.
जाहिर है कि सनी ये कार्यक्रम बंद कराने की माँग करेंगे और चैनल पर मानहानि का दावा भी करेंगे.
सलमान की व्यस्तता
सलमान ख़ान भाइयों सुहेल और अरबाज़ की फ़िल्म,किसान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप आने वाले थे. लेकिन कार्यक्रम वाले दिन मीडिया को सूचना दी गई कि ये रद्द कर दिया गया है क्योंकि सलमान व्यस्त हैं.
किसान में मनोज कुमार की उपकार फ़िल्म का का सुपर हिट गाना 'मेरे देश की धरती' का रीमिक्स संस्करण शामिल किया गया है. चूंकि ये गाना फ़िल्म की ऑडियो सीडी और कैसेट में नहीं है, इसलिए एचएमवी ने गाने के लिए खास एक पार्टी रखनी चाही.
इस रीमिक्स गाने का विशेष वीडियो भी शूट किया गया है.
इस पार्टी में मनोज कुमार भी आनेवाले थे. लेकिन कहा गया कि सलमान के अलावा मनोज कुमार भी व्यक्त हैं. जानने वाली बात ये है कि ये लोग किस काम में व्यस्त है.
सैफ़ की पौ बारह
सैफ़ अली ख़ान के करियर की सबसे बड़ी हिट लव आज कर उन्हीं के निर्माण में बनी है. शायद इसलिए सैफ़ को पता ही नहीं चल पा रहा कि उन्हें जो इतनी तारीफ़ मिल रही है, उसे कैसे हैंडल किया जाए.
शुक्रवार को जब दोस्तों ने उन्हें फ़िल्म की कामयाबी की मुबारकबाद देने के लिए फ़ोन किया तो छोटे नवाब ने नम्रता से धन्यवाद कहकर फ़ोन नीचे रखने की अनुमति माँगी.
उनका कहना था,'' मुझे पता नहीं कि मैं तुमसे क्या कहूँ, मुझे बहुत डर लग रहा है.''
जाहिर है इतने बड़े बड़े आँकडे देखकर डर तो लगेगा ही.
वैसे, सैफ़ को एक और बात का डर है और वो ये कि खुद के बैनर की फ़िल्म में काम करने के बाद क्या उन्हें दूसरे बैनर की फ़िल्मों में काम करने में मजा आएगा?
आप जब अपनी कंपनी में काम करते हों तो वो दूसरों की कंपनी के काम से बहुत अलग होता है.
सैफ़ की प्रेम कहानी
लव आज कल में सैफ़ अली ख़ान की प्रेम कहानी के साथ ऋषि कपूर की प्रेम कहानी चलती है. ये बात अलग है कि नौजवान ऋषि का किरदार सैफ़ ने ही निभाया है. ऋषि कपूर की प्रेमिका के किरदार का नाम हरलीन है जो एक सिख कुडी है.
इस सिख लड़की के भूमिका के लिए निर्देशक इम्तियाज़ अली ने ब्राजील की लड़की गिज़ेल मॉन्टेरो को चुना. खैर ऋषि कपूर और गिज़ेल एकदूसरे से पहली बार फ़िल्म के प्रीमियर पर मिले.
आप सोच रहे होंगे कि अगर पहली बार उस दिन मिले तो उन्होंने शूटिंग कैसे की होगी. दिलचस्प तथ्य ये है कि दोनों को एक साथ शूटिंग नहीं करनी पड़ी.
हालांकि वो ऋषि की प्रेमिका थीं,पर ऋषि का भूमिका सैफ़ ने निभाई. सिर्फ़ एक दृश्य में ऋषि कपूर और हरलीन को साथ दिखाया गया है.
लेकिन उस सीन में हरलीन के रोल में गिज़ेल नहीं और कोई हैं क्योंकि उस दृश्य में हरलीन काफ़ी उम्र की हो चुकी हैं. ऋषि ने बताया कि गिज़ेल अब भारत में ही रहेंगी क्योंकि वो बॉलीवुड में करियर बनाने की इच्छुक है, और फ़िल्में मिलने तक वो अपने आपको मॉडलिंग में व्यस्त रखेंगी.