twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सत्ते पे सत्ता रीमेक में फाईनल हैं ऋतिक रोशन, लेकिन फिर भी हैं नाखुश, जानिए क्यों!

    By Staff
    |

    ऋतिक रोशन की सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर धमाके कर रही है। फिल्म के बारे में लोग केवल अच्छी बातें कर रहे हैं। लेकिन अब ऋतिक रोशन काफी नाखुश हैं। कारण है उनका अगला प्रोजेक्ट। दरअसल, कुछ ही दिनों पहले गपशप गली में ये बात आग की तरह फैल गई कि फराह खान - रोहित शेट्टी का सत्ते पे सत्ता रीमेक ऋतिक रोशन कर रहे हैं।

    अब इस बात का बिना किसी आधिकारिक बातचीत के इस तरह मीडिया में पहुंच जाना ऋतिक को पसंद नहीं आया। उन्होंने कई इंटरव्यू में साफ किया कि आपको बिना किसी आधिकारिक घोषणा के ना ही इस बात को मानना चाहिए और ना ही इस पर बात करनी चाहिए।

    is-hrithik-roshan-upset-with-satte-pe-satta-news-leak

    दरअसल, ऋतिक रोशन ने फराह खान से केवल फिल्म के बारे में बातचीत की थी और उनका आईडिया सुनकर मौखिक रूप से फिल्म को हां कर दी थी। लेकिन वो फाईनल फैसला केवल पूरी स्क्रिप्ट तैयार करने के बाद ही लेंगे। इसके पहले भी ऋतिक, स्क्रिप्ट से संतुष्ट ना होने पर ठग्स छोड़ चुके हैं, जिसे बाद में आमिर खान ने किया।

    [मेरी फिल्म का रीमेक बना लो, मेरी तरफ से हां है, पर फिल्म चलेगी ही नहीं ][मेरी फिल्म का रीमेक बना लो, मेरी तरफ से हां है, पर फिल्म चलेगी ही नहीं ]

    गौरतलब है कि अगर ऋतिक ये फिल्म करते हैं तो पहली बार वो अपने पिता के अलावा किसी डायरेक्टर के साथ काम करते हुए डबल रोल करेंगे। इसलिए ऋतिक चाहते हैं कि दोनों ही किरदारों को साफ तरीके से उन्हें समझाया जाए तब ही वो फिल्म पर फाईनल फैसला लेंगे। दिलचस्प ये है कि इससे पहले भी ऋतिक अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ के रीमेक में काम कर चुके हैं।

    आपको दिखाते हैं बॉलीवुड की रीमेक फिल्मों का स्कोर कार्ड -

    English summary
    Hrithik Roshan has verbally agreed to do Farah Khan - Rohit Shetty's Satte Pe Satta remake but he is unhappy about the news being circulated to the media without any official confirmation.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X