Just In
- 1 hr ago
अल्लू अरविंद ने खरीदे आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के तेलुगु राइट्स, अब होगा बड़ा धमाका!
- 1 hr ago
कॉफ़ी विद करण सीजन 7 में रणवीर सिंह ने खोले कई राज, बताई in-laws के लिए अलग वार्डरॉब से जुड़ी बात!
- 1 hr ago
श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर डाला ‘घर वापसी’ पोस्ट, यूजर्स कर रहे जमकर पसंद!
- 2 hrs ago
कॉफी विद करण 7 में शामिल नहीं होंगे शाहरुख, सलमान और आमिर- करण जौहर ने कहा, 'मुझमें पॉवर नहीं है'
Don't Miss!
- News
Mohammed zubair: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए Alt News के co-founder मोहम्मद जुबैर
- Finance
RBI अब थामेगा रुपये की गिरावट, जानिए क्या करने जा रहा
- Travel
IRCTC Tour Package! 11 दिन में शिरडी से लेकर ज्योतिर्लिंग तक के दर्शन
- Automobiles
अगले साल अप्रैल से लागू होंगे मोटर वाहन ईंधन खपत मानक, केन्द्र सरकार ने दिया प्रस्ताव
- Technology
Flipkart Electronics Sale : मात्र 499 रुपये में खरीदें Redmi का 5G Smartphone!
- Education
JEE Main Result 2022 Date Time कब आएगा जेईई मेंस रिजल्ट 2022 जानिए सही डेट टाइम
- Lifestyle
इस एक कटोरी दाल में छिपा है ताकत का खजाना, डॉक्टर भी हार्ट पेशेंट को खाने की देते हैं सलाह
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज पर रिलीज़ से पहले संकट, इन देशों ने इतिहास गलत दिखाने के लिए किया बैन
अक्षय कुमार स्टारर पृथ्वीराज, 3 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज़ हो रही है लेकिन रिलीज़ से पहले ही ये फिल्म विवादों में फंसी हुई है। कभी करण सेना का विरोध तो कभी सरकार के साथ फिल्म के लिए सहानुभूति इकट्ठा करना। अब रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म को कुछ देशों ने बैन कर दिया है।
फिल्म
क्रिटिक
कमाल
आर
खान
ने
एक
ट्वीट
में
अपने
सूत्रों
के
हवाले
से
लिखा
है
कि
सम्राट
पृथ्वीराज
ओमान
में
बैन
कर
दी
गई
है।
इसका
कारण
ये
बताया
जा
रहा
है
कि
फिल्म
में
इतिहास
को
गलत
तथ्यों
के
साथ
पेश
किया
गया
है।
वहीं
कुछ
रिपोर्ट्स
की
मानें
तो
क़ुवैत
में
भी
इस
फिल्म
को
बैन
कर
दिया
गया
है।
गौरतलब
है
कि
पृथ्वीराज,
वीर
रस
के
मशहूर
कवि
चंद
बरदोई
के
महाकाव्य
पृथ्वीराज
रासो
पर
बनाई
गई
फिल्म
है।
फिल्म
के
लेखक
और
निर्देशक
डॉ.
चंद्रप्रकाश
द्विवेदी
इस
फिल्म
पर
18
साल
से
काम
कर
रहे
हैं।
चंद
बरदोई,
पृथ्वीराज
के
बचपन
के
सखा
थे।
उस
काल
में
वीर
रस
की
कविताएं,
सेना
का
बल
बढ़ाने
के
लिए
लिखी
जाती
थीं
और
इनमें
अतिशयोक्ति
अलंकार
का
भी
काफी
प्रबल
इस्तेमाल
किया
जाता
था।

आलोचनाओं के बावजूद उत्साह
गौरतलब है कि पहले ही ट्रेलर लॉन्च के साथ अक्षय कुमार को आलोचनाओं के साथ घेर लिया गया। 9 मई को पृथ्वीराज के साथ ही तेलुगू फिल्म मेजर का ट्रेलर भी हिंदी में लॉन्च किया गया। इस ट्रेलर को खुद सलमान खान ने लॉन्च किया। जहां अक्षय कुमार के पृथ्वीराज ट्रेलर को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला वहीं मेजर ट्रेलर की काफी तारीफें की गईं। लेकिन पृथ्वीराज के ट्रेलर ने 24 घंटों में 48 मिलियन व्यूज़ की कमाई की।

फिल्म से जुड़ने का इंतज़ार
पृथ्वीराज का ट्रेलर देखने के बाद अक्षय कुमार को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। किसी ने अक्षय कुमार को इस रोल के लिए गलत चयन बताया तो किसी ने उन पर इस किरदार के लिए मेहनत ना करने का आरोप लगाया। किसी ने उनकी 55 साल की उम्र को इस किरदार के उपयुक्त नहीं माना तो किसी ने पृथ्वीराज में हाउसफुल के बाला की झलक देखी। लेकिन अक्षय कुमार के फैन्स का मानना है कि उन्होंने पृथ्वीराज के किरदार में जान फूंक दी है। अब देखना है कि फिल्म से लोग जुड़ पाते हैं या नहीं।

मानुषि छिल्लर का डेब्यू
हालांकि, पृथ्वीराज ट्रेलर में अक्षय कुमार की कास्टिंग के अलावा और किसी चीज़ की आलोचना नहीं की गई है। सभी को फिल्म का लुक काफी पसंद आया। लेकिन फैन्स को मानुषी छिल्लर के लिए काफी निराशा हो रही है। फैन्स का मानना है कि मानुषी छिल्लर, स्क्रीन पर जितनी खूबसूरत दिख रही हैं, उन्हें एक बेहतर डेब्यू की ज़रूरत थी। मानुषी छिल्लर, पृथ्वीराज के बाद यशराज फिल्म्स के लिए विकी कौशल के साथ एक फिल्म में दिखाई देंगी।

हिंदुस्तान के शेर ने जीता दिल
दिलचस्प है कि ट्रेलर में सोनू सूद अपने अपीयरेंस से दिल जीतते हैं लेकिन फिर भी पूरे ट्रेलर पर अक्षय कुमार इतने हावी हो जाते हैं कि और किसी किरदार की बात ही नहीं होती है। जबकि, दर्शकों की दिक्कत यही है कि पृथ्वीराज में पृथ्वीराज है नहीं, बल्कि जीते जागते अक्षय कुमार हैं, पुराने दशकों के कॉस्ट्यूम पहने। हालांकि पृथ्वीराज के टीज़र हिंदुस्तान के शेर के साथ ही अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म के प्रति लोगों की धारणा बदल दी।

भंसाली और राजामौली के स्तर पर पहुंचेगी?
पृथ्वीराज की सीधी तुलना राजामौली और भंसाली से की जा रही है और इस तुलना में पृथ्वीराज कहीं पीछे छूट जा रही है। दरअसल, भंसाली और राजामौली ने पीरियड ड्रामा और ऐतिहासिक ड्रामा का स्तर काफी ऊंचा कर दिया है। जहां बाहुबली और आर आर आर के साथ दर्शक भव्यता देख चुके हैं तो भंसाली की बाजीराव मस्तानी और पद्मावत के साथ दर्शक बेहद अद्भुत और खूबसूरत फ्रेम देख चुके हैं। इन सबकी तुलना में पृथ्वीराज पीछे छूटती दिख रही है। देखना है कि फिल्म उस स्तर पर कितना ऊपर पहुंच पाती है।

बेसब्री से हो रहा है इंतज़ार
दिलचस्प है कि बाहुबली, आरआरआर, पद्मावत और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों के साथ कुछ बेहतरीन डायलॉग्स ट्रेलर के साथ ही दर्शकों के ज़ेहन में बसा दिए गए थे। लेकिन पृथ्वीराज का पहला ट्रेलर ऐसा कुछ अनोखा और अनूठा नहीं कर पाया था। वहीं भव्य फिल्मों का सबसे मज़बूत पक्ष होता है संगीत जो कि पृथ्वीराज के ट्रेलर से गायब रहा था। लेकिन पृथ्वीराज के दूसरे ट्रेलर ने इन सारी कमियों को पूरा कर दिया। अब दर्शक, अक्षय की फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
-
डार्लिंग्स टीजर: आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा की दिलचस्प डार्क कॉमेडी, संस्पेंस से भरपूर पहली झलक
-
'पुष्पा- द रूल' में हुई एक और सुपरस्टार की एंट्री, नाम जानकर दंग रह जाएंगे फैंस!
-
मेगास्टार रजनीकांत ने आर माधवन स्टारर रॉकेट्री को बताया Must Watch, की दिल खोलकर तारीफ, एक्टर ने दिया जवाब