twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ऋतिक रोशन की फिल्म को रिलीज़ से पहले JHATKA: ओपनिंग से पहले ही THE END, करोड़ों का घाटा

    |

    ऋतिक रोशन आजकल, आनंद कुमार बायोपिक पर काम कर रहे हैं लेकिन ऋतिक रोशन की तो फिलहाल किस्मत ही खराब चल रही है। काफी समय तक वो मन नहीं बना पा रहे थे कि ये बायोपिक करें या नहीं और अब तो ऐसा लग रहा है कि बेहतर होता अगर वो ये बायोपिक ना करते।

    दरअसल, खबर है कि ऋतिक रोशन की ये आनंद कुमार बायोपिक अब काफी कंट्रोवर्सी में फंस चुकी है। आनंद कुमार के सुपर 30 कोचिंग सेंटर को लेकर हाल ही में कुछ खुलासे हुए हैं जिसके बाद ये पूरी बायोपिक ही झूठी लगने लगी हैं। वहीं इन खुलासों की मानें तो ये कोचिंग सेंटर केवल शिक्षा के नाम पर एक और धंधा है। इससे ज़्यादा और कुछ नहीं।

    hrithik-roshan-s-super-30-biopic-trouble-after-anand-kumar-s-fraud-exposed

    जहां तक दुनिया को पता है, आनंद कुमार हर साल , 30 बच्चों का चयन करते हैं और उन्हें आईआईटी की कोचिंग देते हैं। और अमूमन इन 30 बच्चों का चयन आईआईटी में हो भी जाता है। ये सारे बच्चे, गरीब और पढ़ाई पर ज़्यादा खर्च ना करने वाले तबके से आते हैं और इसलिए माना जा रहा था कि आनंद कुमार इनके लिए एक देवता समान हैं।

    लेकिन अब एक रिपोर्ट की मानें तो ये केवल ऊपर की कहानी है और परदा हटाया गया तो हर कोई चौंक गया। आनंद कुमार के सुपर 30 के बच्चे दऱअसल, एक दूसरे कोचिंग सेंटर से चुने जाते हैं जिसमें साल भर फीस देकर पढ़ना ज़रूरी है। इस सेंटर की फीस है 40 हज़ार रूपये जहां सालाना 400 - 500 बच्चे पढ़ते हैं।

    यानि कि पहले आनंद कुमार सालाना, 1.5 करोड़ से ऊपर की आमदनी करते हैं। एक साल पढ़ने के बाद ही इन 500 बच्चों में से तीस बच्चों का चयन किया जाता है। यानि कि बच्चे के दो साल बर्बाद होने ही होने हैं।

    English summary
    Hrithik Roshan's Super 30 biopic in trouble after Anand Kumar's fraud exposed. Allegedly, Anand Kumar, draws 1.5 crore annually with this coaching centre meant to help the underprivileged and it is a trick.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X