twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आए तुम याद मुझे...

    By Staff
    |

    अपने मामा किशोर कुमार की मदद से फिल्म 'बढती का नाम दाढी" से संगीत निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले डिस्को किंग बप्पी लाहिरी ने किशोर कुमार के साथ कई फिल्में की जिनकी मधुर यादें आज भी उनके दिलों में जीवित है. उनके साथ बीताए गए कुछ सुनहरे पलों को याद करते हुए आज भी बप्पी लाहिरी की आखें नम हो जाती है.

    फिल्म 'आज का दौर", जिसके संगीतकार बाप्पैया थे. उस फिल्म में एक गाना था 'पेट्रोल भरो जल्दी करो मेरी गाडी कब से खडी है" इसे किशोर मामा ने गाया था. फिल्म रिलीज़ होने के दौरान इस गीत के दो लाइनों पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति उठाई. उसे बदलने के लिए मैंने किशोर मामा को फोन किया कि उस गाने में कुछ फेर बदल करना पडेगा क्योंकि सेंसर बोर्ड ने आपत्ति उठाई है.

    यह सुनकर किशोर मामा ने अपने लहज़े में मुझसे कहा “अरे भांजा हैं ना तू मेरा. तू गा दे.“ फिर मैंने कहा “मामा यह तो आपका गाना है मैं कैसे गाऊं.“ फिर उन्होंने कहा “मेरे जैसा गा दे और क्या.“ आज भी उस फिल्म में वह गीत अल्का याज्ञिक और किशोर मामा के साथ मेरी आवाज़ में हैं.

    इसी तरह डिस्को डांसर का एक और यादगार गीत है 'याद आ रहा है तेरा प्यार". वह गीत भी हम दोनों की समझदारी से पूरा हुआ. दरअसल वह गीत किशोर मामा गाने वाले थे मगर एक दूसरे गीत की रिकॉर्डिंग के कारण वह आ नहीं सके और मैंने गा दिया. जब दूसरे दिन किशोर मामा ने वह गीत सुना तो कहा “अच्छा हुआ मैंने यह गीत नहीं गाया.

    इसमें बप्पी की आवाज़ एकदम जंच रही है. इस गीत के साथ बप्पी ने न्याय किया है.“ हालांकि बाद में हम सबनें किशोर मामा को बहुत समझाया कि यह गीत आपके लिए ही बना था, बप्पी को कौन जानता है ? मगर वह नहीं मानें. वह सिर्फ गीत के साथ ही नहीं लोगों के साथ भी इंसाफ करते थे. उन्होंने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया है. दरअसल उस समय गाना सुना नहीं जाता था देखा जाता था और काफी सुपरहिट होता था.

    इसी तरह फिल्म 'आपकी खातिर" में एक गीत था 'बंबई से आया मेरा दोस्त" जिसे मैंने गाया था. जब वह गीत किशोर मामा ने सुना तो उन्होंने मुझे फोन किया और कहा “बप्पी मैंने वह गीत सुना है. 'मीठी है मोसंबी" में मामा का स्टाइल को बहुत अच्छी तरह से कॉपी किया है.“

    किशोर मामा ने मेरे संगीत निर्देशन में कई हीरो के लिए गाया है मगर सबसे यादगार रहा फिल्म 'शराबी" का वह गीत 'जहां चार यार मिल जाए" लाइव रिकॉर्ड हुआ था. इस गीत में एक लिजेंड सिंगर ने लिजेंड हीरो के लिए गाया था. यह काफी रेयर कॉम्बिनेशन है जो दुबारा संभव नहीं है.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X