Just In
- 1 hr ago
रक्षा बंधन के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद थिएटर में नहीं रिलीज़ होगी अक्षय कुमार की अगली फिल्म, नाम भी बदला
- 4 hrs ago
22 अगस्त को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है 'रज्जो', देखें बिल्कुल नया प्रोमो
- 4 hrs ago
फ्लॉप फिल्मों अनुराग कश्यप ने कहा- पनीर GST देकर कर खरीद रहे, सिनेमा कहां से देखेंगे?
- 5 hrs ago
विद्या बालन की फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' का सीक्वल? अब सामने आई धमाकेदार खबर!
Don't Miss!
- News
Bhilai : BSP कर्मचारियों को इस बार भी मिलेगा आश्वासन का बोनस, लेकिन मांग 50 हजार की
- Technology
सबसे पहले Airtel करने जा रहा है 5G का श्री गणेश
- Finance
किस्मत का खेल : लगा लॉटरी में कुछ नहीं मिला, फिर जीते 8 करोड़ रु
- Travel
जयपुर का अनोखा मंदिर, जहां पाए जाते हैं हजारों बंदर
- Automobiles
रेलवे ने चलाई अब तक की सबसे लंबी मालगाड़ी, एक स्टेशन को पार करने में लगता है 4 मिनट
- Lifestyle
Parenting Tips: इन मोबाइल Apps से बच्चों की मेंटल हेल्थ हो रही प्रभावित
- Education
UPSSSC PET Admit Card 2022 Download Link यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
अथिया - ऋतिक की शादी, ऐश्वर्या, करीना, कैटरीना की प्रेगनेंसी, अनन्या-आदित्य कपल: इस महीने की तगड़ी अफवाहें
बॉलीवुड में कोई भी दिन ऐसा नहीं गुज़रता जब आपके कानों में कोई गॉसिप ना पड़े। इनमें से कुछ अफवाहें सच होती हैं और कुछ कोरी बकवास। लेकिन हां, इस गपशप को सभी पूरे चटकारे लेकर पढ़ते भी हैं और एक दूसरे को बताते भी हैं।
किसका
अफेयर
किससे
चल
रहा
है,
किसका
ब्रेकअप
हुआ
कौन
डेट
पर
गया,
कौन
प्रेगनेंट
हुआ,
कौन
शादी
से
पहले
प्रेगनेंट
हुआ,
कौन
शादी
के
बाद
प्रेगनेंट
हुआ,
उफ्फ,
बस
नाम
लीजिए
कि
अफवाह
हाज़िर
है।
इसके
अलावा
गपशप
गली
में
सोनम
कपूर
के
मां
बनने
की
खबर
उड़
गई
जिसका
खंडन
किया
गया
वहीं
बॉलीवुड
में
एक
नई
शादी
की
चर्चा
शुरू
हो
गई
तो
दूसरी
तरफ
एक
ब्रांड
न्यू
कपल
की
भी
एंट्री।
इन
खबरों
में
से
कितनी
सच
हैं
और
कितनी
कोरी
बकवास
इसकी
पुष्टि
करने
की
भी
ज़रूरत
नहीं
है
क्योंकि
अक्सर
स्टार्स
की
निजी
ज़िंदगी
से
जुड़ी
इन
खबरों
में
या
तो
ज़्यादा
सच्चाई
नहीं
होती
है
या
फिर
इन्हें
तोड़
मरोड़
कर
पेश
किया
जाता
है।
जानिए
इस
महीने
बॉलीवुड
की
कुछ
बेहद
अजीब
सी
अफवाहें।
इनमें
से
काफी
अफवाहें
तो
रणबीर
कपूर
और
आलिया
भट्ट
के
होने
वाले
जूनियर
कपूर
को
लेकर
रहीं।

दिशा - टाईगर का ब्रेकअप
दिशा पाटनी और टाईगर श्रॉफ के ब्रेकअप की खबरें तेज़ी से उड़ीं और रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा पाटनी और टाईगर श्रॉफ के ब्रेकअप का कारण है शादी। टाईगर श्रॉफ और दिशा पाटनी काफी समय से साथ में रह रहे हैं और दोनों लगभग 6 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। जब से टाईगर ने एक अलग घर लिया और जैकी श्रॉफ - आएशा श्रॉफ से अलग रहने लगे तब से ही दिशा उनके साथ रह रही थीं। इसलिए अब दिशा को इस रिलेशनशिप को अगले स्तर पर लेकर जाना था और उन्होंने टाईगर से शादी करने को कहा। लेकिन टाईगर श्रॉफ हर बार इस सवाल को सुनकर टरका दे रहे थे जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।

बॉलीवुड का नया कपल
रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड का ब्रांड न्यू कपल है आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन फिलहाल अपने रिश्ते को लाइमलाइट में नहीं लाना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर ये रिश्ता केवल दोस्ती तक होता तो दोनों चीख चीख कर ये बात दुनिया को बता रहे होते लेकिन दोस्ती से शुरू हुआ ये रिश्ता अब दोस्ती से आगे बढ़ चुका है।

अथिया शेट्टी की शादी
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की शादी की खबरें एक बार फिर हेडलाइंस बन रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल आने वाले तीन महीनों में शादी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों की फैमिली ने उनकी शादी की तैयारियां करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि सुनील शेट्टी ने इन खबरों से इंकार किया है और कहा कि हम अभी ऐसी कोई तैयारियां नहीं कर रहे हैं। अथिया ने भी इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए लिखा - मेरी शादी में मुझे ज़रूर बुलाना।

आमिर की फिल्म प्रमोट भी नहीं करेंगे शाहरूख?
केआरके ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि आमिर खान ने शाहरुख खान से अपनी आगामी लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान से अनुरोध किया था। हालांकि, कमाल के दावे के मुताबिक शाहरुख ने ऐसा करने से मना कर दिया है। केआरके ने लिखा, "मेरे सूत्रों के अनुसार #SRK ने #LaalSinghBuddha को बढ़ावा देने से इनकार कर दिया है। और यह शाहरुख का सबसे अच्छा फैसला है। डूबते जहाज से दूर ही रहना चाहिए। कृपया ध्यान दें, आमिर ने शाहरुख से अपनी फिल्म का प्रचार करने का अनुरोध किया था।"

विकी कैटरीना और बेबी बंप
विकी कौशल और कैटरीना कैफ, कैटरीना के जन्मदिन के मौके पर अपने दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर गए। इस ट्रिप से उन्होंने ढेर सारी तसवीरें शेयर कीं। दरअसल, काफी समय से विकी कौशल और कैटरीना कैफ के जल्दी ही माता पिता बनने की अफवाह गपशप गली में गूंज रही है। गौरतलब है कि कैटरीना कैफ काफी समय से मीडिया से दूर हैं। यही कारण था कि जब विकी ने कैटरीना के साथ अपनी तस्वीर शेयर की तो कहा गया कि वो अपना बेबी बंप छिपा रही हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन प्रेगनेंट
ऐश्वर्या राय बच्चन, अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दीं। इस दौरान, ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना हाथ अपने पेट के आगे लगाए रखा जैसे कि वो कुछ छपा रही हों। अब ये भी हो सकता है कि छुट्टियों में इंजॉय करने के बाद अपने बढ़े हुए वज़न को छिपाने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना हाथ अपने पेट के आगे रख लिया हो लेकिन इंटरनेट का दावा है कि इस वायरल वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन अपना बेबी बंप ही छिपा रही हैं। हालांकि, ऐश्वर्या राय बच्चन के दोबारा प्रेगनेंट होने की खबर कई बार उड़ चुकी है।

करीना कपूर खान प्रेगनेंट
करीना कपूर खान के तीसरी बार प्रेगनेंट होने की खबर तेज़ी से उड़ी। वहीं सैफ अली खान के पांचवी बार पिता बनने की खबर ने तो फैन्स के होश ही उड़ा दिए। साथ ही करीना कपूर खान की एक तस्वीर भी वायरल होने लगी। लंदन में खींची गई इस तस्वीर को देख कहा जाने लगा कि करीना कपूर खान तीसरी बार मां बनने वाली हैं। करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बारे में एक मज़ेदार पोस्ट किया है। करीना ने लिखा - रिलैक्स करो यार तुम लोग। ये बस पास्ता और वाईन का असर है। मैं प्रेगनेंट नहीं हूं। सैफ अली खान का कहना है कि वो पहले ही इस देश की आबादी में काफी बढ़ोतरी कर चुके हैं।

आलिया को चाहिए दो बेटे?
आलिया ने एक पोस्ट में अपनी और रणबीर कपूर की अस्पताल से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - हमारा बच्चा जल्दी आ रहा है। इसके बाद अपनी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर के साथ आलिया भट्ट का एक वीडियो वायरल होने लगा जहां वो बता रही हैं कि उन्हें दो बेटे चाहिए। गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को अपने घर वास्तु की बालकनी में सात फेरे लिए। इस समारोह में केवल दोनों के परिवार और कुछ बेहद खास दोस्त शामिल हुए थे। शादी के बाद दोनों मीडिया के लिए तस्वीरें खिंचवाने बाहर ज़रूर आए थे।

अप्रैल से प्रेगनेंट थीं आलिया?
आलिया भट्ट ने जब से अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस की है तब से केवल उनके आने वाले कपूर जूनियर और उससे जुड़े गॉसिप चर्चा में है। आलिया और रणबीर ने अप्रैल में ही शादी की है और जून में उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस कर दी। लेकिन अब एक Reddit User ने अप्रैल में ही इस बात की पुष्टि की थी। इस यूज़र ने साफ लिखा था - मिस भट्ट प्रेगनेंट हैं। ये बात उनके साथ काम करने वाले एक मेकअप आर्टिस्ट और असिस्टेंट ने कंफर्म की है। गौरतलब है कि इस खुलासे के बाद इस Reddit User का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था। अब आलिया के अनाउंसमेंट के बाद इस अकाउंट को Unblock किया गया है।

होने वाले हैं जुड़वा बच्चे?
रणबीर कपूर इन दिनों शमशेरा के प्रमोशन में व्यस्त थे और खुलकर अपने पिता बनने से जुड़े सवालों का ज़वाब दे रहे थे। उन्होंने प्रमोशन के दौरान ही एक इंटरव्यू में यह हिंट दे दिया कि उनके घर जुड़वा बच्चों का जन्म होने वाला है। एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर से दो सच और एक झूठ बोलने के लिए कहा गया था. कुछ सेकेंड तक सोचने के बाद रणबीर कपूर ने कहा, 'मेरे जुड़वा बच्चे होने वाले हैं, मैं एक बहुत बड़ी मायथोलॉजिकल फिल्म का हिस्सा बनने जा रहा हूं, मैं काम से लंबा ब्रेक पर जा रहा हूं.'

ऋतिक रोशन की शादी?
चर्चा हो रही है कि ऋतिक रोशन जल्द ही सबा आजाद से शादी करने जा रहे हैं। एक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि सबा आजाद और ऋतिक रोशन एक दूसरे को लेकर काफी गंभीर हैं और अपने इस रिश्ते को दोनों ही लोग नाम देने के लिए भी तैयार हैं। एक वेबसाइट की रिपोर्ट अनुसार दोनों ही जल्द परिवार के बीच साधारण तरीके से शादी कर सकते हैं। फिलहाल दोनों शादी को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। दोनों इस समय एक दूसरे को रिश्ते में और गहराई तक ले जाना चाहते हैं।