twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कैटरीना को चुना गया बार्बी फेस

    By Staff
    |
    बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप

    बीबीसी टेक वन के इस अंक में हम बताएँगे भारत में इस सप्ताह रिलीज़ हो रही फ़िल्मों के बारे में और हमारे साथ होंगे 'बीबीसी टेक वन' के फ़िल्म क्रिटिक सुभाष के झा.

    सुभाष के झा के साथ आप जान पाएँगे पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई फ़िल्मों की बॉक्स आफ़िस रिपोर्ट भी.

    बीबीसी टेक वन

    इस हफ्ते की फ़िल्म '8 बाइ 10 तस्वीर' के निर्देशक हैं नागेश कुकनूर और इस थ्रिलर फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं अक्षय कुमार औऱ आयशा टाकिया.

    नागेश ने बीबीसी को बताया कि फ़िल्म में अक्षय कुमार एक एसा किरदार निभा रहे हैं जो तस्वीर देखकर ग़ुज़रे हुए समय के बारे में बता सकते हैं.

    अक्षय कुमार ने कहा कि वो तो इस फ़िल्म की शूटिंग की शुरुआत में निर्देशक नागेश कुकनूर से काफ़ी नाराज़ भी हुए थे क्योंकि वो एक सीन को बार बार शूट करवाते थे.

    इस फ़िल्म में काम कर रही हैं जानी मानी अदाकारा शरमीला टेगौर भी औऱ उन्होंने तो अक्षय कुमार की लगन और मेहनत की जमकर तारीफ़ की.

    टिंसल टॉक में सबसे पहले बात लिमका बुक ऑफ़ रिकार्डस की जिसकी लेटेस्ट बुक लौंच के मौके पर सम्मानित किया गया अमिताभ बच्चन को भी. उन्हें एसे बीस ख़ास लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया जिन्होंने भारत का किसी न किसी क्षेत्र में नाम रौशन किया है.

    दुनिया की मशहूर मॉडल नेओमी कैम्पबेल ने हाल ही में मुंबई में हुए एक फ़ैशन फ़ैस्टिवल में हिस्सा लिया और उन्होंने कहा कि वो कई बार भारत आ चुकी हैं औऱ उनका यहाँ बहुत बढ़िया स्वागत किया जाता है औऱ ये भी कि उन्हें यहाँ के लोगों के चेहरों की मुस्कुराहट सबसे अच्छी लगती है

    इसी फ़ैशन शो में कैटरीना कैफ़ को चुना गया बार्बी डॉल का 'न्यू फ़ेस' औऱ उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था

    टेलिविज़िन के जाने माने सीरीयल 'कहानी घर घर की' में पार्वती का किरदार करने वाली एक्ट्रैस साक्षी तनवीर अब अपनी पहली फ़िल्म में काम कर रही हैं जिसका नाम है 'कॉफ़ी हाउस'.

    साक्षी ने कहा कि गुरबीर ग्रेवाल द्वारा निर्देशित इस छोटे बजट वाली फ़िल्म को वो करने के लिये सिर्फ़ इसलिए राज़ी हुईँ क्योंकि निर्देशक गुरबीर ने ही उन्हें टेलिविज़िन में ब्रेक दिया था.

    विनय पाठक

    बीबीसी टेक टेक में एक ख़ास बातचीत में एक्टर विनय पाठक ने बताया कि कैसे विदेश में वो जब पढ़ाई कर रहे थे तब वो एक बार एक नाटक देखने गये औऱ इतना प्रभावित हो गये कि उन्होंने यही करियर चुन लिया अपने लिया.

    विनय पाठक ने ये भी कहा कि उनके लिये सबसे बड़ी बात ये है कि वो हर किरदार को बहुत ईमानदारी के साथ निभाएं औऱ उनका हमेशा यही प्रयास होता है.

    साथ ही विनय ने बताया कि उन्हें देश विदेश की यात्रा करने का भी बहुत शौक है औऱ जब कभी उन्हें थोड़ा भी समय मिलता है वो भ्रमण पर निकल पड़ते हैं.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X