Just In
- 1 hr ago
नेटफ्लिक्स 2021 का वेब सीरीज़ कैलेंडर: माधुरी दीक्षित - रवीना टंडन का OTT डेब्यू, 15 सीरीज़ की लिस्ट
- 2 hrs ago
फैंस के लिए बड़ी खबर, फिर आ रही है शाहरुख खान की पहली सीरिज 'फौजी, पढ़िए डिटेल
- 2 hrs ago
करण जौहर का बड़ा ऐलान, माधुरी दीक्षित के OTT डेब्यू समेत 5 प्रोजेक्ट का ऐलान, नेटफ्लिक्स से मिलाया हाथ- डिटेल
- 3 hrs ago
जैकलीन फर्नांडिस ने पूरी की बच्चन पांडे की शूटिंग, शेयर की ये तस्वीरें
Don't Miss!
- News
हिटलर की मूंछ तरह लग रहा था अमेजन का लोगो, विवाद के बाद किया बदलाव
- Sports
IPL नीलामी में इतना पैसा मिलने से हैरान है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कहा- नहीं थी बेस प्राइस पर भी बिकने की उम्मीद
- Automobiles
Lexus LC 500H Limited Edition Launched: लेक्सस एलसी 500एच लिमिटेड एडिशन भारत में लाॅन्च
- Finance
इमरजेंसी फंड बनाने का आसान तरीका, पैसों की टेंशन हो जाएगी खत्म
- Education
Bihar Board Result 2021 Check Direct Link: बीएसईबी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग हायर सेकंडरी लेवल लैंग्वेज रिजल्ट 2021
- Lifestyle
फ्रेंड की Beach Wedding में आप भी पहन सकती हैं श्रद्धा की तरह लहंगा
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Viral: दुलहन के जोड़े में लीक हुई आलिया भट्ट की तस्वीरें, तेज़ी से की गईं डिलीट
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल हैं और दोनों की शादी का इंतज़ार फैन्स शिद्दत से करते रहते हैं। इसलिए ज़रा कुछ होता नहीं कि उनकी शादी की अफवाहें गपशप गली में फैल जाती हैं। अब ताज़ा ये हुआ कि दुलहन के जोड़े में आलिया भट्ट की एक तस्वीर कहीं से लीक हो गई। अब इस तस्वीर का लीक होना था कि आलिया और रणबीर की दूल्हा - दुलहन के जोड़े में ढेरों तस्वीरें लीक होने लगीं।
फैन्स बस रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के ही ख्याली पुलाव पकाने लग जाते हैं। इसके साथ ही दोनों की ढेरों तस्वीरें अलग अलग तरह से फोटोशॉप की जाने लगीं।
आलिया की जो तस्वीर लीक हुई वो मेहंदी आर्टिस्ट वीणा ने एक एड शूट से शेयर की थी। जितनी तेज़ी से ये फोटो शेयर की गई, उतनी ही तेज़ी से इसे डिलीट किया गया।
लेकिन क्या करें, इंटरनेट भी ऐसी जगह है, यहां इंसान अपनी मर्ज़ी से आ तो जाता है लेकिन फिर कभी जा नहीं सकता। आलिया की तस्वीर के साथ भी यही हुआ।

शादी की अफवाहें
अफवाहें थीं कि पिछले ही साल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 8 - 10 फरवरी के बीच फ्रांस में शादी करने वाले हैं। हालांकि इन खबरों का लगातार खंडन किया गया लेकिन इन खबरों के बाद से ही रणबीर और आलिया की ये फोटोशॉप तस्वीर वायरल होने लगी थी।

कार्ड भी वायरल
वहीं एक नकली शादी का कार्ड भी वायरल हो चुका था। हालांकि इस कार्ड में आलिया के नाम की स्पेलिंग गलत थी जिसके बाद इन सारी खबरों पर फुलस्टॉप लगा जिनके मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे।

लॉकडाउन में साथ बिताया समय
लॉकडाउन में रणबीर और आलिया ने काफी समय साथ बिताया है और हाल ही में रणबीर ने भी एक इंटरव्यू के दौरान ये हिंट ज़रूर दिया है कि वो जल्दी ही शादी कर सकते हैं। रणबीर और आलिया, लॉकडाउन के दौरान, एक ही साथ समय बिताते दिखे।

क्यूट सी आलिया
इस बीच गाहे बगाहे आलिया भट्ट की क्यूट सी हरकतें कैमरे पर कैद हो ही जाती हैं। जैसे एक इवेंट के दौरान, आलिया के हाथ में फोन के वॉलपेपर पर रणबीर की ये तस्वीर कैद हो गई।

परिवार सहित पहुंचे
कुछ ही महीनों पहले, रणबीर कपूर अपने पूरे परिवार के साथ आलिया भट्ट के घर पहुंचे थे। उनकी तस्वीरें साथ देख एक बार फिर दोनों की शादी की अफवाहें तेज़ी से उड़ीं लेकिन ये अफवाहें उतनी ही तेज़ी से बंद भी हो गईं।

नए साल का स्वागत
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने नए साल का स्वागत भी एक साथ किया। उनका पूरा परिवार जैसलमेर में नया साल मनाने पहुंचा। इससे भी दिलचस्प था इस नए साल का स्वागत दीपिका और रणवीर के साथ करना जिसके बाद एक बार फिर दोनों की जैसलमेर के एक पांच सितारा रिसॉर्ट में सगाई की अफवाहें उड़ीं।

बतौर कपल हुआ एलान
आलिया भट्ट को बचपन से ही रणबीर कपूर पर क्रश था। इतना ही नहीं वो रणबीर कपूर से ही शादी करना चाहती थीं। उनकी क्यूट सी लव स्टोरी ब्रह्मास्त्र के सेट पर शुरू हुई। लेकिन दोनों एक साथ सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन पर बतौर कपल दुनिया के सामने आए।

शादी का इंतज़ार
बस इसके बाद से आए दिन रणबीर और आलिया की शादी का ही इंतज़ार होता रहता है। माना जा रहा था कि पिछले साल अगर लॉकडाउन नहीं होता तो दोनों शादी के बंधन में बंध चुके होते। इसके बाद ऋषि कपूर के निधन से कपूर परिवार को बड़ा झटका लगा।

साथ बिताया समय
गौरतलब है कि जब ऋषि कपूर, लंदन में कैंसर का ईलाज करवा रहे थे तब आलिया भट्ट मज़बूती के साथ पूरे परिवार के साथ खड़ी रहीं और उन्होंने काफी समय लंदन में ऋषि कपूर के साथ ही बिताया।

जल्द शुरू करेंगे शूटिंग
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्दी ही अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिल्म पूरी नहीं हो पाई और फिलहाल इसकी रिलीज़ के लिए अब लंबा इंतज़ार करना होगा।
-
ठंडे बस्ते में गई आमिर खान की मेगा प्रोजेक्ट 'महाभारत'- डेट्स और विवादों को देखते हुए लिया फैसला!
-
तड़प: अजय देवगन- अक्षय कुमार ने रिलीज किया अहान शेट्टी का FIRST LOOK पोस्टर, हुए इमोशनल, कहा- एंग्री यंग मैन
-
2021 से 2022 तक टाइगर श्रॉफ का जलवा, हीरोपंती से वॅार 2 तक 5 धुआंधार एक्शन फिल्मों का धमाका