twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पैडमैन छोड़िए अक्षय कुमार ने 2020 की OPENING बुक कर ली, फाइनल हुई फिल्म

    |

    कुछ लोग वक्त से आगे चलते हैं लेकिन अक्षय कुमार वक्त से बहुत ज़्यादा आगे चलते हैं। अब उन्होंने अपनी 2020 की ओपनिंग भी बुक कर ली है और इसी के साथ वो बॉलीवुड के बायोपिक किंग बनने जा रहे हैं।

    खबर है कि अक्षय कुमार अब मिल्कमैन वर्गीज़ क्यूरियन को परदे पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि स्क्रिप्ट पर तेज़ी से काम चल रहा है और अक्षय कुमार की ये फिल्म अगले साल फ्लोर पर जा सकती है।

    akshay-kumar-signs-verghese-kurien-biopic-releases-2020

    जानकारी के लिए बता दें कि वर्गीज़ क्यूरियन को फादर और व्हाइट रेवोल्यूशन के नाम से जाना जाता है। 90 के दशक में वो भारत में दूध की क्रांति लेकर आए और डेयरी भारत में एक आत्मनिर्भर उद्योग बन गया। अमूल इंडिया के सृजन में उनका योगदान था।

    अब ज़ाहिर सी बात है कि इतनी तगड़ी स्क्रिप्ट अक्षय अपने हाथ से कैसे जाने दे सकते थे। वर्गीज़ क्यूरियन को पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया है। ऐसे में देखना है कि अक्षय इस फिल्म के साथ एक और नेशनल अवार्ड झटकने की तैयारी कर पाते हैं या नहीं।

    अक्षय अपने हर किरदार पर बहुत संघर्ष करते हैं। वो हर किरदार इस तरह अपनाते हैं कि दर्शक भी उस किरदार से जुड़े बिना नहीं रह पाते हैं।

    यही वजह है कि फ्लेवर कोई भी हो पर अक्षय हमेशा फिल्म सुपरहिट कर के ही मानते हैं। देखिए उनके 10 बिल्कुल अलग फ्लेवर -

    English summary
    Akshay Kumar signs Verghese Kurien biopic, releases 2020. All set to play a milkman, Akshay has been doing biopics back to back. After Padman, Moghul, Kesari and Gold biopics await Akshay.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X