twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    2017KaHisaab: 5 फिल्मों के साथ अक्षय कुमार के 800 करोड़ तय?

    एक साल में अक्षय कुमार की 5 फिल्में। धमाका तो होना ही है। लेकिन ज़रा सोचिए कि बॉक्स ऑफिस का क्या हाल होगा।

    |

    2017 काफी दिलचस्प साल होने वाला है। क्योंकि आखिरकार अक्षय कुमार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक ही साल में पांच फिल्में देने वाले हैं। जी हां, बॉलीवुड में फिलहाल 6 ही सुपरस्टार्स हैं जो आपकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेच सकते हैं।

    इनके अलावा अगर आप किसी और अच्छे एक्टर को साइन कर रहे हैं, तो भी प्रोड्यूसर आपको फिल्म का पूरा बजट नहीं देगा, क्योंकि उसे पता नहीं कि फिल्म चलेगी या नहीं।

    akshay-kumar-has-five-releases-2017

    इसका मतलब है कि आप छोटे स्टार को लेकर अगर छोटी फिल्म बनाने का रिस्क लेते हैं, कम बजट में, तो ही आपके सक्सेसफुल होने का चांस है। और इसलिए बॉक्स ऑफिस का ज़िम्मा अपने ऊपर लेते हुए अक्षय कुमार ने अगले साल 5 फिल्में देने का फैसला किया है।
    [#ScoreCard: सलमान 1, अक्षय 5, तो कौन है बॉक्स ऑफिस नंबर 2, 3, 4]

    यानि कि 2017 में अगर एवरेज गणित बैठाया जाए तो अक्षय कुमार लगभग 800 करोड़ की कमाई कर सकते हैं। वैसे भी हाल ही में अक्षय कुमार ने बॉलीवुड का सबसे ताज़ा क्लब शुरू कर दिया है और ये है 3000 करोड़ क्लब।

    दरअसल, अक्षय कुमार ने इस साल रूस्तम के 100 करोड़ के साथ तो इतिहास रचा ही। एक साल में तीन फिल्में और तीनों 100 करोड़ क्लब, ऐसा अभी तक बॉलीवुड में किसी एक्टर ने नहीं किया।
    ["अगर मैं कूड़ा भी बनाऊं तो वो 200 करोड़ तो कमा ही लेगी"]

    लेकिन इस उपलब्धि के साथ ही अक्षय कुमार ने अपने साथ दूसरी उपलब्धि जोड़ी जो है 3000 करोड़ क्लब की। अक्षय कुमार ने 1991 में डेब्यू किया और 2016 में रूस्तम के साथ उनकी कुल फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है लगभग 3000 करोड़।

    जानिए 2017 में अक्षय कुमार का कैसा होगा पूरा का पूरा स्कोर -

    English summary
    Akshay Kumar has five releases in 2017 and this definitely sets his box office to blast!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X