twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ऐ दिल है मुश्किल Vs शिवाय...पाकिस्तान को गाली देनी है पर पैसे भी लेने हैं!

    पाकिस्तान में ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय दोनों ही रिलीज़ नहीं की जा रही हैं, लेकिन दोनों ही फिल्मों की कॉपी, पाकिस्तान पहुंची क्यों?

    |

    इतने दिनों से ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय की दीवाली रिलीज़ टक्कर में अगर अजय देवगन और करण जौहर में कोई सबसे बड़ा मतभेद था तो वो ये कि फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार हैं।

    करण जौहर ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार को बैन करने से आतंकवाद खत्म नहीं हो जाता और अजय देवगन ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब कोई लेन देन नहीं है।

    ae-dil-hai-mushkil-shivaay-were-screened-for-pakistani-censor-board

    लेकिन क्या आपको पता है कि कल तक ये दोनों ही फिल्में, पाकिस्तान सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी थी और इन्हें रिलीज़ भी किया जा रहा था बिना किसी बैन के।
    [राज ठाकरे को धन्यवाद कहिए...रिलीज़ हो रही है ऐ दिल है मुश्किल]

    अब सवाल ये उठता है कि अगर पाकिस्तान और भारत के बीच में इतना तनाव चल ही रहा था तो इन फिल्मों की कॉपी पाकिस्तान सेंसर बोर्ड को क्यों दी गई। और अगर हमलों के पहले दी गई तो वापस क्यों नहीं ली गई।

    हालांकि किसी भी फिल्म की कॉपी, सेंसर बोर्ड को रिलीज़ से 2 या 3 दिन पहले ही दी जाती है। बहरहाल अगर इन फिल्मों की कॉपी पहले से पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड में जमा थी भी तो भी फिल्मों को क्लीन चिट मिलने का इंतज़ार क्यों किया गया।
    [अजय देवगन का एक बयान और फाइनल हुई शिवाय की 50 करोड़ #Opening]

    पहले ही क्यों नहीं एलान कर दिया गया कि पाकिस्तान में भारत की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं होगी। क्यों ये एलान तब किया गया जब पाकिस्तान ने एलान कर दिया कि ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय बैन नहीं की जाएगी। जानिए पाकिस्तान में आमिर से लेकर शाहरूख तक का स्कोर कार्ड -

    English summary
    Ae Dil Hai Mushkil and Shivaay were screened for Pakistani censor board?
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X