twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    यशराज फिल्म्स ने पूरे किये 50 साल, ओटीटी पर डॉक्यूसीरीज ‘दी रोमांटिक्स’ से मनेगा जश्न

    |
    Aditya Chopra

    फरवरी के महीना का मतलब ही प्यार होता है। वैलेंटाइन्स डे, जिसका इंतजार पूरे साल हर प्रेमी जोड़ा करता है। और भारत जैसे एक देश में जहां, प्यार यानी सिनेमा। पिछले 50 सालों से हर सिनेमा प्रेमी के दिल में प्यार घोलने वाले यशराज फिल्म्स के लिए ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स एक खास तोहफा लेकर आ रहा है। जल्द ही नेटफ्लिक्ट पर एक डॉक्यूसीरीज 'दी रोमांटिक्स' आएगा जो यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे करने का जश्न मनाएगा।

    डॉक्यूसीरीज का ट्रेलर जारी :

    डॉक्यूसीरीज का ट्रेलर जारी :

    यशराज फिल्म्स के 50 सालों के सफर में कई पड़ाव आए हैं। इन सफर में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से लेकर 'बैंड बाजा बारात' तक शामिल हैं। रोमांटिक सिनेमा का जश्न सिनेमा के साथ ही मनाया जाएगा। इसलिए इस साल वैलेंटाइंस डे पर ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर नया डॉक्यूसीरीज 'दी रोमांटिक्स' ला रहा है जिसमें यशराज फिल्म्स के 50 सालों के रोमांटिक फिल्मों के सफर के बारे में बात की जाएगी। हाल ही में इस डॉक्यूसीरीज का ट्रेलर जारी किया गया है। इस ट्रेलर में देश भर के कई दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं। इसमें अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान और रानी मुखर्जी से लेकर रणवीर सिंह तक शामिल हैं। इसके साथ ट्रेलर में करण जौहर और भूमि पेडनेकर भी नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर भी अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ नजर आ रहे हैं।

    यशराज फिल्म्स का दिखेगा इतिहास :

    यशराज फिल्म्स का दिखेगा इतिहास :

    डॉक्यूसीरीज 'दी रोमांटिक्स' अलग-अलग समय में यशराज फिल्म्स और यश चोपड़ा के साथ काम कर चुके ऐसे 35 एक्टर्स को एक साथ ला रहा है। इस सीरीज में यशराज फिल्म्स और यश चोपड़ा के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा करेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, फिल्मों के किरदार से लेकर कहानी में आये बदलाव, हिंदी फिल्मों के इतिहास में यशराज फिल्म्स के योगदान, यश चोपड़ा की फिल्मों की प्रासंगिकता जैसे कई सवालों का जवाब इस डॉक्यूसीरीज में मिलेगा।

    पहली बार कैमरे के सामने दिखेंगे आदित्य चोपड़ा :

    पहली बार कैमरे के सामने दिखेंगे आदित्य चोपड़ा :

    आम तौर पर कैमरे के पीछे रहकर काम करना ही आदित्य चोपड़ा को पसंद है। लेकिन यश चोपड़ा और यशराज फिल्म्स के पिछले 50 सालों के इतिहास और कई सवालों का जवाब देने के लिए इस बार कैमरे के सामने दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बेटे और फिल्म निर्देशक आदित्य चोपड़ा भी दिखायी देने वाले हैं। 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर 4 हिस्सों में तैयार हुआ डॉक्यूसीरीज 'दी रोमांटिक्स' रिलीज होगा। इसका निर्देशन स्मृति मुंधड़ा ने किया है।

    Read more about: aditya chopra yrf
    English summary
    OTT platform Netflix is coming with a special gift for Yash Raj Films, which has melted love in the heart of every cinema lover for the last 50 years. Coming soon to Netflix will be The Romantics, a docuseries that will celebrate 50 years of Yash Raj Films.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X