twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Special: 10 साल बाद के 'अजय देवगन' को सलाम ठोंक लीजिए

    |

    स्टार बनना आसान होता है। लेकिन सुपरस्टार बनना मुश्किल। उससे भी मुश्किल होता है एक बेहतरीन सुपरस्टार बनना है। यही कारण है कि बॉलीवुड में बेहतरीन सुपरस्टार गिनती के हैं और उनमें से टॉप की लिस्ट में आते हैं अजय देवगन।

    लेकिन आज बात अजय देवगन की नहीं करते हैं, आज बात करते हैं उस स्टार की जिसमें हर वो गुण है जो 10 साल बाद उन्हें एक बेहतरीन सुपरस्टार बना सकता है। सबसे दिलचस्प ये है कि ये सारे गुण आज से 20 साल पहले अजय देवगन में भी थे जब उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की।

    Rajukummar Rao Ajay Devgn comparison

    आपको यकीन नहीं आएगा इसलिए हम पूरे सुबूत और जांच पड़ताल के साथ आए हैं। वजह खास है, 31 अगस्त को राजकुमार राव अपना जन्मदिन मना रहे हैं तो आज इस शानदार एक्टर की चर्चा होनी ज़रूरी थी। वैसे तो दोनों ही एक्टर्स ने हाल ही में अपना नाम बदला है लेकिन दोनों में बहुत ही कुछ एक जैसा है, हमेशा से।

    [ALSO:"अब मैं टाइगर या ऋतिक तो नहीं बन सकता" - सलमान]

    नेशनल अवार्ड
    राजकुमार राव ने डेब्यू किया था लव सेक्स और धोखा। इसके बाद वो कई फिल्मों में दिखे लेकिन पहचान मिली पहले नेशनल अवार्ड से जो उन्हें शाहिद के लिए मिला! इसके लिए किस्मत नहीं हुनर चाहिए जो राजुकमार राव के पास है। शाहिद बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। और इसमें कोई दो राय नहीं है।

    वहीं अजय देवगन ने भले ही अपना डेब्यू 1991 में किया था लेकिन 1998 में ज़ख्म और 2001 में द लेजेंड ऑफ भगत सिंह के लिए वो दो नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं।

    हर तरह के रोल
    दोनों ही एक्टर ने हर तरह के रोल किए हैं। जहां राजकुमार राव ने डॉली की डोली और क्वीन में कॉमेडी का पुट डाला तो वहीं हमारी अधूरी कहानी में निगेटिव किरदार में भी नज़र आए।

    अजय देवगन ने भी हर फील्ड में महारत हासिल की है। कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस, निगेटिव इमेज।

    सीरियस इमेज
    दोनों ही एक्टर अपनी सीरियस इमेज के साथ बेहतरीन लगते हैं। चाहे वो काई पो छे हो या फिर सिटीलाइट्स। वहीं अजय देवगन का तो काम ही है इंटेंस रोल में जान डालना।

    रोमांस के बिना भी सुपरहिट
    बॉलीवुड में रोमांस के बिना सुपरहिट होना बहुत ही बड़ी बात है और ये दोनों ही स्टार इस चुनौती पर पूरी तरह खरे उतरते हैं। बिना रोमांस के पूरी फिल्म अपने कंधों पर खींचना के लिए माद्दा चाहिए।

    आम आदमी इमेज
    दोनों ही स्टार्स आम आदमी इमेज में बेहतरीन लगे हैं। राजकुमार राव ने सिटीलाइट्स, शाहिद, काई पो छे, सबमें आम आदमी का किरदार निभाया है। वहीं अजय देवगन ने दृश्यम और गंगाजल जैसी फिल्मों से आम आदमी की परिभाषा ही बदल डाली।

    नो डांस प्लीज़
    दोनों ही स्टार को डांस मत करवाना कभी। क्योंकि कर तो ये सब लेते हैं, लेकिन देखने वाले के लिए कॉमेडी हो जाता है।

    टैलेंट का पिटारा
    देखा जाए तो ये दोनों ही एक्टर टैलेंट का पिटारा हैं और यही वजह के बॉलीवुड की बेस्ट कहानियां इनकी झोली में आ गिरती हैं। चाहे वो अलीगढ़ हो या फिर शाहिद। वहीं इतिहास गवाह है कि बॉलीवुड में कोई दूसरा एक्टर वो नहीं कर सकता जो अजय देवगन ने द लेजेंड ऑफ भगत सिंह में किया है।

    छोटा बजट बड़ा धमाका
    इन दोनों ही एक्टर ने हमेशा छोटे छोटे बजट में बड़े धमाके किए हैं और यही कारण है कि इनके फैन्स इनके मुरीद हैं।

    फिल्म से सुपरस्टार
    कुल मिलाकर कहा जाए तो राजकुमार राव अपनी फिल्मों के दम पर स्टार हैं। अपने अभिनय से एक स्टार हैं। और उनका ट्रैक रिकॉर्ड यही कहता है कि बॉलीवुड में अगर अजय देवगन की गद्दी कोई संभालेगा तो वो राजुकमार राव होंगे!

    उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें बॉलीवुड में वो सब मिले जिसके वो हकदार हैं। हमारी तरफ से भी Happy Birthday :)

    English summary
    Why Rajkummar Rao is brilliant as Ajay Devgn and can definitely replcae him 10 years down the lane!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X