twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    1200 करोड़..2017 की ब्लाॅकबस्टर..सलमान और आमिर के लिए नामुमकिन..

    अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर 2.0 के साथ एस एस राजामौली की बाहुबली 2 भारतीय इतिहास के लिहाज से सबसे प्रमुख फिल्म हैं। आइए जानते हैं कि कैसे।

    By Prachi Dixit
    |

    मुगले आजम,पाकीजा जैसी कई ऐतिहासिक फिल्मों का जिक्र अक्सर सिनेमा के सौ साल की उपलब्धि के तौर पर गिना जाता है। वर्तमान में ऐसी कोई फिल्में नहीं है, जो सिनेमा के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाने में कामयाब हुई हो।

    लेकिन सिनेमा के तकनीकी स्तर के विकास की तरफ दृष्टि डाली जाए तो साउथ की इस साल रिलीज हो रही दो बड़ी फिल्में सिनेमा के इतिहास में खुुद की मौजूदगी दर्शाने में कामयाब हुई है। वो भी रिलीज से पहले। रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 और एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित बाहुबली 2।

    baahubali ,2.0

    बॅाक्स आॅफिस पर अपने ब्लाॅकबस्टर कमाई के पहले इन दोनों फिल्मों ने खुद को भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्मों में शामिल कर दिया है। बाहुबली 2 की तरफ देखने पर यह साफ महसूस होता है कि इस फिल्म के पार्ट 1 यानी कि बाहुबली की तकरीबन 500 करोड़ की कमाई इसकी साफ गवाही देती है।

    वहीं 2.0 में रजनीकांत और अक्षय कुमार के तालमेल ने इस फिल्म को सिनेमा के लिहाज से मस्ट वॅाच फिल्म में शामिल कर दिया है। यह कहने में कोई दोराय नहीं है कि एक तरफ बाकी भाषाओं की फिल्में और दूसरी तरफ 2.0 और बाहुबली 2 है।

    रिलीज से पहले हम सब के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर कैसे एक नहीं दो नहीं बल्कि अनगिनत वजहों से 2.0 और बाहुबली आने वाले कई सालों के लिए अपनी लोकप्रियता कामय रखने में कामयाब रहेगी।

    यहां देखें खास रिपोर्ट...

    English summary
    DO you Know Why Akshay Kumar,Rajinikanth's 2.0 and SS Rajamouli's Baahubali 2 is the historical movie for Indian cinema.Here read full details
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X