twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #1ChutkiGyaan: कौन है तन्मय भट्ट, क्या है ऑल इंडिया बकचोद...क्यों हुई कंट्रोवर्सी

    By Trisha
    |

    तन्मय भट्ट और लता मंगेशकर की कंट्रोवर्सी ने बहुत ज़्यादा ही हंगामा मचा दिया है। सारी बात शुरू हुई एक स्नैपचैट वीडियो से।

    • क्या है स्नैपचैट - यह एक मोबाइल एप है। जैसे आप वॉट्सएप पर लोगों से बात करते हैं, इंस्टाग्राम पर फोटो डालते हैं, वैसे ही स्नैपचैट पर आप अपने चेहरे पर किसी भी सेलिब्रटी का चेहरा लगा कर उसकी आवाज़ में बात कर सकते हैं। मतलब कि उस वीडियो में आप ही वो इंसान बन जाते हैं।
    • तन्मय ने क्या किया - तन्मय भट्ट एक कॉमेडियन हैं। उन्होंने स्नैपचैट का इस्तेमाल कर लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर की बातचीत दिखाई। जहां सचिन लता जी को कह रहे हैं कि उनकी उम्र 5000 साल है फिर भी वो ज़िंदा हैं और लता जी सचिन को कह रही हैं कि विराट उनसे अच्छा खेलते हैं।
    • मामले ने तूल क्यों पकड़ा - सबका मानना है कि दो इतने महान लोगों को इस तरह बेइज़्जत करने का तन्मय को कोई हक नहीं है।
    • सिक्के का दूसरा पहलू - कुछ लोगों ने ये भी माना कि ये बस एक खराब कॉमेडी की मिसाल थी और इसे इतना तूल नहीं देना चाहिए
    • असर - तन्मय के खिलाफ मनसे ने एफआईआर दर्ज करवाई और अब उनकी गिरफ्तारी पर ज़ोर दिया जा रहा है।
    • रिएक्शन - लता मंगेशकर का कहना है कि वो ऐसे वीडियो नहीं देखती और ना ही उन्हें पता है कि तन्मय भट्ट कौन है।

      जानिए तन्मय भट्ट और एआईबी की पूरी कुंडली -

    English summary
    Who Is Tanmay Bhat and what is All India Bakchod. Get all the details here.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X