twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ऐश्वर्या को हराकर मिस इंडिया जीती थीं सुष्मिता सेन, लेकिन सबने कहा ऐश्वर्या को मिस यूनिवर्स बनाओ!

    By Staff
    |

    सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय का ऐतिहासिक मुकाबला कोई नहीं भूल सकता। सुष्मिता, ऐश्वर्या को हराकर मिस इंडिया जीती थीं । इसके बाद ऐश्वर्या को आगे मिस वर्ल्ड में भाग लेना था और सुष्मिता को मिस यूनिवर्स में लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि सुष्मिता सेन को कहा गया कि वो मिस वर्ल्ड में भाग ले लें और ऐश्वर्या राय मिस यूनिवर्स में भाग लेने चली जाएंगी।

    दरअसल, सुष्मिता सेन ने एक मैनेजर को अपना पासपोर्ट दिया था जिसने मिस यूनिवर्स के पहले उनका पासपोर्ट खो दिया। अब सुष्मिता के पास उस समय कोई चारा नहीं बचा था जब उन्हें मिस वर्ल्ड जाने की सलाह दी गई क्योंकि वो बाद में था और तब तक नया पासपोर्ट बन जाता। वहीं कहा गया कि उनकी जगह ऐश्वर्या राय मिस यूनिवर्स चली जाएंंगी।

    when-sushmita-sen-was-asked-to-go-to-miss-world-instead-of-miss-universe

    सुष्मिता सेन अपने बाबा के पास जाकर काफी रोईं और कहा कि मैं जो जीती हूं वहीं जाउंगी। और कहीं नहीं। और अगर मैं नहीं जा सकती तो मेरी जगह वहां किसी को नहीं जाना चाहिए, ये केवल मेरा हक है। हालांकि फिर सुष्मिता को उस समय के अधिकारियों से काफी मदद मिली और उनका पासपोर्ट समय पर बन गया।

    गौरतलब है कि 1994 के मिस इंडिया के फाइनल राउंड में पांच लड़्कियां थीं और अंत में ऐश और सुष दोनों ही 9.33 अंकों पर आकर रूक गईं। टाई को ब्रेक करने के लिए वापस से सवाल पूछे गए।

    ऐश्वर्या से पूछा गया कि वो किस टेलीविजन अभिनेता (हॉलीवुड) को अपने पति के रूप में चुनेंगी। वहीं सुष्मिता से पूछा गया थी कि भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री के बारे में वो क्या जानती हैं। सुष्मिता ने जवाब दिया गांधी और खादी। इस जवाब ने उन्हें 0.3 अंको से जिताया था।

    English summary
    Sushmita Sen defeated Aishwarya Rai in Miss India competition to win Miss Universe participation but she was asked to represent India at Miss World even after winning.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X