twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    "फिल्म हिट हो फ्लॉप हो...मुझे क्या करना...कुछ नहीं सोचा" - सलमान खान

    |

    सुनकर ही थोड़ा अजीब लगेगा - सलमान खान और स्ट्रगल। लेकिन सलमान खान की मानें तो उन्होंने इंडस्ट्री में बहुत स्ट्रगल किया है। ये वो दौर था जब सलमान खान अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहे थे पर कोई उनकी मदद नहीं करता था। उनके पिता सलीम खान भी नहीं।
    [#ClearHai: 25 फ्लॉप फिल्में हैं तो क्या, है तो सुपरस्टार ही]

    सलमान खान बताते हैं कि फिल्म के हिट फ्लॉप से उस वक्त मुझे फर्क ही नहीं पड़ता था क्योंकि फिल्में ही नहीं ऑफर होती थीं। जो मिल रहा है कर लो, स्क्रिप्ट चुनने का, सुनने का कोई ऑप्शन नहीं था। आज 28 साल बाद वो मौका है कि मैं स्क्रिप्ट तक बदलवा लेता हूं।

    Salman khan talks about struggling days

    सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वो जो हैं, अपने बल पर है। उस दौर के सुपरस्टार थे जैकी श्रॉफ, सनी देओल, अनिल कपूर। और कोई भी उनके पिता के पास सुझाव लेने आता था तो वो कभी हीरो के लिए सलमान का नाम नहीं लेते थे पर इन स्टार्स का नाम लेते थे।
    [#Stardom: "तीनों खान बॉलीवुड के आखिरी सुपरस्टार्स हैं!"]

    सलीम खान की मानें तो कोई उनके बेटे के लिए सुझाव मांगता ही नहीं था तो वो कैसे उसका नाम बता दें। सलमान का मानना है कि इसलिए इंडस्ट्री में वो गलतियां कर कर के सीख चुके हैं।

    बीवी हो तो ऐसी
    सलमान खान ने रेखा और फारूख शेख की फिल्म बीवी हो तो ऐसी से डेब्यू किया था। वो फिल्म के सेकंड लीड थे।

    1988 में पहली फिल्म
    सलमान खान की पहली फिल्म 1986 में आई थी और इसके बाद भी कोई उन्हें काम देने तो तैयार नहीं था। इस फिल्म में सलमान खान को किसी ने ज़्यादा नोटिस भी नहीं किया था।

    सूरज ने किया साइन
    सूरज बड़जात्या ने उन्हें मैंने प्यार किया के लिए साइन किया और इस फिल्म से सलमान की ज़िंदगी बदली। हालांकि इस फिल्म के लिए सलमान खान से पहले अरमान कोहली फाइनल हो चुके थे। वही जो हाल ही में बिग बॉस में दिखे थे।

    फिर भी नहीं काम
    मैंने प्यार किया के बाद भी सलमान खान के नाम को कोई भी नहीं सुझाता था। उनके पापा सलीम खान भी नहीं। उनकी हीरो इमेज थी ही नहीं। उनकी कद काठी भी ऐसी नहीं थी कि वो हीरो दिखें।

    अंदाज़ अपना अपना
    मैंने प्यार किया और अंदाज़ अपना अपना के बीच सलमान खान ने 12 फिल्में की, जिनमें से कुछ हिट थीं और कुछ फ्लॉप। और कुछ को देखकर तो आज वाकई लगेगा कि सलमान खान ने ये फिल्में क्यों की थीं।

    हम आपके हैं कौन
    इसके बाद सलमान खान असली स्टार बने थे हम आपके हैं कौन से और उन्होंने बॉलीवुड को बताया कि वो खान हैं....सलमान खान। हालांकि फिर शाहरूख खान ने सेंध डाल दी। [#MustRead: सलमान को शाहरूख से मिले स्टारडम के 400 दिन!]

    स्क्रिप्ट छोड़ने का मौका नहीं
    उस दौर में सलमान खान के पास स्क्रिप्ट पढ़कर चुनने का मौका ही नहीं था। जो काम मिला वो कर लेते थे।

    खूब की मेहनत
    हालांकि उन्होंने हर किरदार पर काफी मेहनत की। उनके पिता ने किरदार चुनने में उनकी मदद की पर किसी से उनके लिए सिफारिश नहीं की।

    फ्लॉप की बहार
    एक दौर ऐसा भी था जब सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों की लाइन लगा दी थी। लेकिन वो अपनी गलतियों से सीखे। और आज आलम ये है कि सलमान खान को वाकई हिट फ्लॉप से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

    English summary
    When Salman Khan opened up about his struggle days.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X