twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Bday Spcl: सबसे बड़ी सुपरस्टार 40 बार हुईं Reject, हॉट सीन ने मचाया बवाल

    |

    खूबसूरत मुस्कान.. बेहद टैलेंटेड.. बोल्डनेस और बेबाक अंदाज.. इन्हीं वजहों के चलते विद्या बालन बॉलीवुड में लेडी खान मानी जाती हैं। विद्या बालन आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्टिंग के अलग की लेवल से अपनी हटके पहचान बनाने वाली विद्या बालन अपनी पहली फिल्म के लिए 40 बार रिजेक्ट की जा चुकी हैं।

    [2018 में दिशा पटानी का जलवा- हॉट एंड सेक्सी तस्वीरों से साल भर रहीं वायरल, देंखे PICS]

    जी हां! आज की सुपरस्टार विद्या बालन को अपनी पहली फिल्म पाने के लिए कई पापड़ बेलने पड़े थे। उन्हें पहला रोल 40 स्क्रीन टेस्ट और 17 मेकअप शूट्स के बाद मिला था। सबसे बड़ा धमाका उन्होंने 2011 में आई फिल्म डर्टी पिक्चर में किया था। विद्या ने इस फिल्म में अपनी बोल्डनेस से जहां एक तरफ तारीफें बटोरीं वहीं दूसरी तरफ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दे डाली।

    vidya-balan-birthday-know-interesting-facts-about-her

    13 साल के फिल्मी करियर में उन्हें कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई 'तुम्हारी सुलु' में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया। वहीं विद्या बालन में इतने कम समय में कई तरह के किरदार निभाए। आगे जानें विद्या बालन की बारे में कुछ और बातें और देखें उनकी बोल्ड तस्वीरें-

    कम उम्र में शुरूआत

    कम उम्र में शुरूआत

    विद्या बालन ने महज 16 साल की उम्र में टीवी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

    पहली बार

    पहली बार

    उन्होंने 'हम पांच' में राधिका का रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा।

    फिल्मों से निकाला

    फिल्मों से निकाला

    विद्या के करियर में एक ऐसा वक्त भी आया था, जब उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया था।

    जब रिलीज हुई फिल्म

    जब रिलीज हुई फिल्म

    विद्या की पहली फिल्म 'परिणीता' जब रिलीज हुई, तब उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें हुईं।

    40 स्क्रीन टेस्ट..17 मेकअप

    40 स्क्रीन टेस्ट..17 मेकअप

    उन्हें पहला रोल 40 स्क्रीन टेस्ट और 17 मेकअप शूट्स के बाद मिला था।

    13 साल

    13 साल

    13 साल के फिल्मी करियर में उन्हें कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई 'तुम्हारी सुलु' में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया।

    ये हैं अवॉर्ड्स

    ये हैं अवॉर्ड्स

    उन्‍हें एक राष्ट्रीय पुरूस्कार और 5 बार फिल्‍मफेयर अवार्ड्स से भी सम्‍मानित किया जा चुका है।

    ऐसी एक्ट्रेस कि..

    ऐसी एक्ट्रेस कि..

    विद्या ने हिंदी फिल्मों में अभिनेत्री के तौर पर अपने बेहद बोल्ड और स्ट्रॉन्ग इमेज कायम की। उन्होंने बेहद दमदार रोल निभाए 'डर्टी पिक्चर' में सिल्क का किरदार हो या फिर 'नो वन किल्ड जेसिका'। विद्या ने 'बेगम जान', 'कहानी', 'इश्किया' और 'हमारी अधूरी कहानी' जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग की।

    इनसे की शादी

    इनसे की शादी

    विद्या ने साल 2012 में जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी कर ली।

    शादी के बाद नहीं बदलीं

    शादी के बाद नहीं बदलीं

    वहीं विद्या बालन एक एक्ट्रेस हैं, जो शादी के बाद भी उसी तरह काम कर रही हैं। हाल ही में उनकी 'तुम्हारी सुलु' रिलीज हुई। जिसे खूब तारीफें मिल रही हैंष

    English summary
    Vidya Balan Birthday know interesting facts about her.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X